Gramin Bank Ka Balance Check Number 2024 | ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर जानिए

Gramin Bank Ka Balance Check Number : इस पोस्ट के माध्यम से ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में जानकारी देंगे। आज के समय ग्रामीण बैंक में बड़ा अपडेट देखने को मिला है। अब आप ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक एक नंबर द्वारा चेक कर सकते है बस अपने अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से उस नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है।

उसके बाद नंबर मोबाइल नंबर से से जुड़े ग्रामीण बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखने लगता है। इ आइये इसके ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है? और इसके किस तरह इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में जानते है।

ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर

ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है ?

ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर 9015800700 है इस नंबर पर आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर से इस नंबर में मैसेज भेजना पड़ेगा इसका आसान स्टेप्स निचे स्टेप बाई स्टेप बताया है।

Step-1. सबे पहले पहले SMS अलर्ट सुविधा को चालु करवाना होगा। इस सुविधा को चालू करने के लिए ग्रामीण बैंक की शाखा में जाये या DiGi KaGB App का उपयोग करें।

Step-2. इसके बाद खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से 9015800700 पर मिस्ड कॉल देना होगा।

Step-3. फिर कुछ की पल में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमे आपके ग्रामीण बैंक बैलेंस से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी।

DiGi KaGB App से ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से DiGi KaGB एप्प अपने फोन इ इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद सभी परमिशन Allow करके एप्प को ओपन करें।
  • अब अपना बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले और OTP डालकर वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आप DiGi KaGB App के होम पेज पर आ जाएंगे।
  • बैंक बैलेंस जानने के लिए Balance Enquiry वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके खाते में जितना रूपए है दिख जायेगा।

All Gramin Bank Ka Balance Check USSD Code

  • *99*57# – Corporation Bank.
  • *99*58# – Indian Bank.
  • *99*59# – Andhra Bank.
  • *99*60# – State Bank Of Hyderabad.
  • *99*61# – Bank Of Maharashtra.
  • *99*62# – State Bank Of Patiala.
  • *99*63# – United Bank Of India.
  • *99*64# – Vijaya Bank.
  • *99*65# – Dena Bank.
  • *99*66# – Yes Bank.
  • *99*67# – State Bank Of Travancore.
  • *99*68# – Kotak Mahindra Bank.
  • *99*69# – IndusInd Bank.
  • *99*70# – State Bank Of Bikaner And Jaipur.
  • *99*71# – Punjab And Sind Bank.
  • *99*72# – Federal Bank.
  • *99*73# – State Bank Of Mysore.
  • *99*74# – South Indian Bank.
  • *99*75# – Karur Vysya Bank.
  • *99*76# – Karnataka Bank.
  • *99*77# – Tamilnad Mercantile Bank.
  • *99*78# – DCB Bank.
  • *99*79# – Ratnakar Bank.
  • *99*80# – Nainital Bank.
  • *99*81# – Janata Sahakari Bank.
  • *99*82# – Mehsana Urban Co-Operative Bank.
  • *99*83# – NKGSB Bank.
  • *99*84# – Saraswat Bank.
  • *99*85# – Apna Sahakari Bank.
  • *99*86# – Bhartiya Mahila Bank.
  • *99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank.
  • *99*88# – Punjab & Maharashtra Co-Operative Bank.
  • *99*89# – Hasti Co-Operative Bank.
  • *99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank.
  • *99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank

Conclusion

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने बताया कि ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर की जानकारी दी है। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Related Articles :-

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment