Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare : Kotak बैंक भारत की एक बहुत बड़ी बैंक है जिसके पास आज करोड़ों में कस्टमर है यदि आपका भी अकाउंट Kotak बैंक में है और आप यहां से अपना CRN नंबर पता करवाना चाहते हैं तो दोस्तों आप सभी बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको Kotak बैंक का CRN नंबर कैसे मालूम करें?, इससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।
आप सभी यह बात तो अवश्य ही जानते होंगे कि हर बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा जैसे नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग प्रदान करता है ठीक उसी प्रकार kotak बैंक भी अपने सभी ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करती है लेकिन इस kotak बैंक की नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको एक विशेष प्रकार का नंबर की आवश्यकता पड़ेगी जो है CRN, ( कस्टमर रेफरेंस नंबर )
यदि दोस्तों आप किसी कारणवश इस नंबर को भूल जाते हैं तो हम आपको इस नंबर को पता करने की बहुत ही आसान विधि को बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपने kotak बैंक की नेट बैंकिंग शुरू कर सके और ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सके।
हम आपको बताएं कि CRN एक प्रकार का यूनिक नंबर है जो 9 अंकों का होता है जब कभी आप इस kotak में अकाउंट खुलवा ते हैं तो बैंक द्वारा अकाउंट नंबर के साथ CRN नंबर भी दिया जाता है इस CRN नंबर में कस्टमर की सारी डिटेल्स उपलब्ध होती है।
तो दोस्तों आपका यह लेख kotak बैंक का Kotak बैंक का CRN नंबर कैसे मालूम करें?,इस टॉपिक के ऊपर है इसके साथ-साथ दोस्तों हम आपको CRN नंबर क्या है?, कैसे इस नंबर को पुनः प्राप्त करें?, किन किन विधियों से पता कर सकते हैं?, इन सभी विषयों से संबंधित जानकारी को बताएंगे।
CRN नंबर क्या होता है?
CRN का फुल फॉर्म इंग्लिश में कस्टमर रेफरेंस नंबर और हिंदी में ग्राहक निर्देश संख्या होता है। CRN नंबर कोटक बैंक द्वारा अपने सभी ग्राहकों को दिया जाता है यह एक यूनिक नंबर होता है जिसमें ग्राहकों की सभी जानकारी, यानी पहचान करने के लिए यह नंबर दिया जाता है।
यदि आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा ते हैं तो आपको बैंक द्वारा एक अकाउंट नंबर दिया जाता है ठीक उसी प्रकार कोटक बैंक में अकाउंट नंबर के साथ-साथ एक CRN नंबर भी दिया जाता है क्योंकि यह एक यूनिक नंबर होता है इसलिए यह सभी कस्टमर को अलग-अलग दिया जाता है।
कई बैंक इस सी आर एन नंबर को CRN नंबर के नाम से भी बुलाते हैं यदि आपका अकाउंट कोटक बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक में है और वहां आपको CRN नंबर देखने को मिलता है तो हम आपको बता दें कि सी आर एन और CRN दोनों का मतलब एक ही होता है।
इसे भी पढ़े – नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बनाएं
उदहारण के माध्यम से समझते हैं
मान लीजिए की आपका अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है और आप इसे बैंक के ग्राहक हैं अर्थात आपका अकाउंट नंबर है फिर यदि आप इसी बैंक में अपना एक फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट बनवाते हैं तो आपको एक अकाउंट नंबर दिया जाता है जो कि आपके खाते से बिल्कुल अलग होता है।
पुनः आप अगर कोई भी लोन यदि इस बैंक से लेते हैं तब भी आपको एक लोन अकाउंट नंबर दिया जाता है जो कि आपके मैन अकाउंट नंबर से अलग होता है इस प्रकार आप बैंक से जितनी भी सेवाएं लेंगे सब का अकाउंट नंबर आपको अलग-अलग दिया जाएगा।
लेकिन आप बैंक द्वारा जितनी भी सुविधाएं या सेवाएं लेंगे उन सभी अकाउंट को मैनेज करने के लिए आपके पास एक ही CRN नंबर या CIF नंबर बैंक द्वारा दिया जाएगा जो कि आपके सारे अकाउंट को मैनेज करेगा।
Kotak बैंक का CRN नंबर कैसे मालूम करें?
यदि आप कोटक बैंक के ग्राहक हैं और आप इसकी नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग शुरू करना चाहते हैं उसके लिए आपके पास CRN नंबर होना बहुत जरूरी है। अगर आप इसे भूल गए हैं तो आप दोबारा भी इसका पता लागा सकते हैं जिसके लिए हमने पूरी जानकारी प्रस्तुत की है साथ ही साथ हमने आपको 3 ऐसी विधियां बताई हैं जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से CRN नंबर पता कर सकते हैं।
CRN नंबर पता करने की विधि निम्नलिखित है।
- Debit card के माध्यम से kotak bank CRN नंबर पता करने की विधि।
- ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से kotak bank CRN नंबर पता करने की विधि।
- SMS द्वारा kotak bank का CRN नंबर पता करने की विधि।
दोस्तों इन तीनों विधियों के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपने खोए हुए CRN नंबर को वापस पा सकते हैं अर्थात यदि आप इस नंबर को भूल गए हैं तो इन विधियों के माध्यम से आप उसे पुनः पता कर सकते हैं तो आइए सभी विधियों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़े – बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें
#1. Debit Card के माध्यम से कोटक बैंक CRN नंबर कैसे पता करें?
दोस्तों यदि आप ने kotak bank में खाता खुलवाया है और आप अपने खाता का एटीएम कार्ड आपके पास है तो हम आपको डेबिट कार्ड के माध्यम से बड़ी आसानी से अपने सारे नंबर पता करने की विधि को बता देंगे, तो आइए दोस्तों जानते हैं डेबिट कार्ड के माध्यम से kotak bank CRN नंबर पता करने की विधि को।
- सर्वप्रथम आप अपने डेबिट कार्ड को निकाले और उस डेबिट कार्ड को सीधा रखें।
- यदि आपका डेबिट कार्ड लाल है तभी आप इस डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं अन्यथा आपको दूसरी विधि अपनानी होगी जिसकी जानकारी हम नीचे आपको देंगे।
- जिस प्रकार हम आपको नीचे पिक्चर में दिखा रहे हैं अगर आपका डिबेट का ठीक इसी तरह का है तभी आप इस विधि का उपयोग कर सकते हैं अन्यथा आप को दूसरी विधि अपनानी होगी।
- डेबिट कार्ड कुछ इस प्रकार का दिखता है।
- डेबिट कार्ड में आपको बाए साइड नीचे की ओर जो अंक लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।
- बाय साइड का अंक 12345678 यदि इस टाइप का अंक आपको दिखाई दे तो मान लीजिए यही आपका CRN नंबर है।
- आपके डेबिट कार्ड में सीआरए नंबर बैंक द्वारा फीड करके भेजा जाता है।
इस प्रकार आप बिना कुछ किए बड़ी आसानी से अपने सीआरए नंबर को पता कर सकते हैं और जहां चाहे वहां इसका उपयोग कर सकते हैं
चलिए दोस्तों जानते हैं अब दूसरी विधि को यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या फिर आपके पास वर्चुअल कार्ड है तब आप क्या करेंगे क्योंकि virtual कार्ड में CRN नंबर नहीं दिया हुआ होता तब हम आपको एक ऐसी विधि के बारे में बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से अपने CRN नंबर को पता कर पाएंगे तो चलिए उस विधि को जानते हैं।
#2. ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से Kotak Bank CRN नंबर कैसे पता करें?
यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तब आप इस विधि का उपयोग कर सकते हैं और अपने CRN नंबर को पता कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं। ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से kotak bank CRN नंबर को कैसे पता कर सकते हैं।
- यदि आपके पास कंप्यूटर की सुविधा है तो अब आप कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं अन्यथा आप चाहे तो मोबाइल का उपयोग करें कि अभी इसका पता लगा सकते हैं।
- पहले तो आप फोन या कंप्यूटर में chrome मे जाए और kotak bank की वेबसाइट को ओपन कर ले।
- जैसे ही यह अब साइड ओपन हो जाती है तो आप सबसे प्रथम नंबर वाली वेबसाइट में क्लिक करें और उसमें इंटर हो जाए।
- अब आपको पेज को स्क्रोल डाउन करना है और नीचे आ जाना है।
- जहां पास आपको कस्टमर ID या CIF नंबर पूछा जाएगा उसे आप इंटर कर दें या डाल दें।
- details भरने के बाद आप को capture को डालना है और capture को डालने के बाद submit के बटन में click कर देना है।
- जैसे ही आप सम्मिट के बटन में क्लिक करेंगे कुछ समय पश्चात आपको नया CRN नंबर मिल जाएगा जिसका उपयोग आप अपने कौशल अनुसार कर सकते हैं।
इस प्रकार दोस्तों आप इस विधि के माध्यम से भी नया CRN नंबर प्राप्त कर सकते हैं और इस CRN नंबर के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग को शुरू कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों मान लीजिए किसी कारणवश आप इस विधि को भी कर पाने में सक्षम है या फिर यह विधि से आपका CRN नंबर प्राप्त नहीं हो रहा है तो हमारे पास आपके लिए तीसरी और अंतिम विधि है जिसके माध्यम से आप CRN नंबर को प्राप्त कर सकते हैं तो आइए उस विधि के बारे में भी जान लेते हैं।
इसे भी पढ़े – जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
#3. SMS द्वारा Kotak Bank का CRN नंबर कैसे पाता करे?
आपके पास तीसरी और अंतिम विधि SMS. की है यदि आप को ऊपर बताई गई दोनों विधि के माध्यम से CRN नंबर प्राप्त नहीं हुआ है तब आप इस विधि का उपयोग कर सकते हैं और अपने CRN नंबर को पता कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों S.M.S. द्वारा kotak bank का CRN नंबर पता करने की विधि को जानते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा।
- वहां जाने के बाद आपको CRN टाइप करना होगा।
- और इसे फिर बैंक द्वारा जारी इस नंबर में भेजना होगा – 9971056767
- उदाहरण के लिए – आप इस प्रकार मैसेज टाइप कर सकते हैं ; TYPE – CRN
- कुछ समय बाद आपको इस मैसेज का रिप्लाई प्राप्त होगा।
- जैसे ही आपके द्वारा भेजा गया नंबर kotak bank के कस्टमर केयर को प्राप्त होगा वैसे ही आपको तुरंत ही अपके नंबर पर रिप्लाई मिल जाएगा।
- इस मैसेज में आपका CRN नंबर दिया होगा।
दोस्तों ठीक इसी प्रकार आप भी अपने बैंक का CRN नंबर SMS. के माध्यम से पता कर सकते हैं और फिर इस CRN नंबर की सहायता से अपनी मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग को शुरू कर सकते हैं।
CRN नंबर का उपयोग
बैंक CRN नंबर का उपयोग कस्टमर को दिए जाने वाली बैंकिंग सेवाओं को बेहतरीन बनाने के लिए किया जाता है तो आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदे को और साथ ही इसका उपयोग कहां कहां किया जाता है।
- यदि आप कोटक बैंक मैं ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या अन्य सेवाओं में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो लॉगिन करने के लिए आपको CRN नंबर की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप लॉगिन कर पाएंगे।
- आपको बता दें कि सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, एफडी का अकाउंट, लोन अकाउंट, सभी अकाउंट नंबर अलग-अलग होते हैं इस सभी अकाउंट को मैनेज करने के लिए आपको एक सीआरए नंबर दिया जाता जिसका उपयोग करके आप यह सभी अकाउंट नंबर को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
दोस्तों हमने इसलिए के माध्यम से आप सभी को Kotak बैंक का CRN नंबर कैसे मालूम करें? इससे संबंधित जानकारी और सारी विधियों को बताया है जिससे कि आप बड़ी आसानी से अपने भूल गए CRN नंबर को वापस आ सके।
हमारे द्वारा प्रस्तुत यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक रहा होगा, साथ ही साथ हम आशा करते हैं कि आप इस आर्टिकल को अपने अन्य सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों तक जरूर पहुंचेंगे, जिससे कि वह भी अपने भूले हुए CRN नंबर को वापस से प्राप्त कर सकें और बैंक संबंधित सभी ऑनलाइन सुविधा जिसमें CRN नंबर की आवश्यकता पड़ती है उसे प्राप्त कर सकते हैं।
अगर इस लेख से संबंधित किसी अन्य जानकारी को आप जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं तथा हम आशा करते हैं कि यह सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।
Related Articles :-