आज यहाँ आपको अकाउंट Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोले? इसके बारे में जानकारी देने वाले है। शेयर मार्केट से जुड़ने के लिए यह स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है।
Zerodha शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला डीमैट अकाउंट है मार्केट में पैसे लगाने के लिए हमें एक बेस्ट डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। हमारे नजर Zerodha से अच्छा शायद ही कोई अकाउंट हो सकता है।
वर्तमान समय में सभी लोग इन्वेस्टमेंट करना चाहते है ताकि आगे चलकर उनका जीवन सुकून से बित सके। अगर आपको भी स्टॉक मार्केट में रूचि और आप अपना पैसा लागने के लिए Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोले? यह इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
यहाँ यहाँ हम आपको स्टेप बाई स्टेप्स Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है इसके बारे जानकारी देंगे।

Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोले?
ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट खोलना बेहद आसान है लेकिन इससे अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी जिसके बारे में निचे बताएं है।
Zerodha में डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ी मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट (जिससे UPI द्वारा लेन-देन हो सके)
- 3 महिने का बैंक स्टेटमेंट
- एक अच्छा स्मार्टफोन
अगर आपके पास ऊपर बताएं गएँ सभी दस्तावेज़ मौजूद है तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Zerodha में डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोले? (Simple Steps)
Step-1. सबसे पहले Zerodha एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल करले फिर ओपन करें।
Step-2. अब आपसे कुछ पार्मिसन मांगेगा आपको Allow के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step-3. अब आपको Open a new account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step-4. क्लिक करते ही आप Zerodha के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे।
Step-5. थोड़ा स्क्रॉल करके निचे आये आपको Signup now का ऑप्शन देखने को मिलगा आपको उसके निचे अपने 10 अंको वाला मोबाइल नंबर डालें और Continue के बटन पर क्लिक करदे।
Step-6. आप आपके रजाएगा उसे फील करें जिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको वाला OTP कोड फील करके Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step-7. इसके बाद आपको इमेल चुनने को कहाँ जाता है Continues with Google पर क्लिक करके इमेल सेलेक्ट करले।
Step-8. इसमें बाद आपके रजिस्टर इमेल आईडी पर भी 6 अंको वाला OTP कोड जायेगा उसे यहाँ फील करके Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step-9. अब यहाँ आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि फील करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-10. अब आपको अकाउंट Opening Fee देना होगा जो 200 रूपया होता है पेमेंट मेथड में आपको UPI, Netbanking/Card/Wallet आदि ऑप्शन होते है आप जिस मेथड से चाहे पेमेंट कर सकते है।
Step-11. पेमेंट का प्रोसेस कम्प्लीट करने के बाद डायरेक्ट आप Aadhaar KYC के ऑप्शन में आ जायेंगे यहाँ आपको Continue to Digilocker वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step-12. अब यहाँ आपको अपना 12 अंको वाला आधार नंबर फील करना होगा फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-13. उसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP कोड जायेगा उसे यहाँ फील करें और Continue के बटन पर पर क्लिक करें।
Step-14. फिर Allow के ऑप्शन पर क्लिक करदे, उसके बाद आपको Success देखने को मिल जायेगा।
Step-15. इसके बाद आपसे प्रसनल डिटेल्स पूछी जाएगी जिसमें Marital status, Mother’s name, Annual income, Settlement, Treading experience, Occupation, Politically expose आदि फील करना होगा उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-16. अब आपको बैंक डिटेल्स देनी होगी जहाँ से आप पैसो का लेन-देन करेंगे जिसमे, Branch IFSC, Branch MCR code, Bank Account Number उसके बाद निचे Term’s and conditions को ऐक्सेफ्ट करना है फिर Continue पर क्लिक करना है।
Step-17. आपको आपको Selfie फोटो लेने के लिए कहा जायेगा इसके लिए आपको Allow के बटन पर क्लिक करें।
Step-18. इसके बाद आपको स्क्रीन पर सफ़ेद बोर्ड पर 4 अंको का नंबर देखने को मिलेगा आपको, सादा पेपर पर वही चार अंक कलम या स्केच से लिखकर सामने दिखाकर सेल्फी लेना होगा जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है फिर Confirm के बटन पर क्लिक करदे।
Step-19. इसके बाद आपको अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जिसमे Income proof (optional), Signature, Copy of PAN है आइये इसके बारे में विस्तार प्रुवक जानते है।
- Income proof (optional) :- अगर आपके पास इनकम प्रूफ है तो यहाँ अपलोड कर सकते है अगर नहीं है तो ऐसे ही छोड़ दे।
- Signature :- यहाँ आपको एक सफ़ेद पेपर पर हस्ताक्षर करले उसके बाद फोन के कैमरे से उसका फोटो ले फिर यहाँ अपलोड करदे।
- Copy of PAN :- फिर ऐसे ही आपको अपना पैन कार्ड का फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा।
Step-20. सभी दस्तावेज़ अपलोड करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Step-21. फिर आपको यहाँ Nominees ऐड करने के लिए कहा जाएगा आप चाहे तो Add के ऑप्शन पर क्लिक करके Nominee ऐड कर सकते है। अगर नहीं करना है तो Skip के बटन पर क्लिक करदे बाद में भी Nominee ऐड कर सकते है।
Step-22. अब अंतिम स्टेप्स में eSign के बटन पर क्लिक करें, Terms and conditions के निचे सभी बॉक्स में टीक करके eSign Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-23. eSign पर क्लिक करते ही आप eSign के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे। यहाँ आपको एक बार और अपना आधार नंबर फील करना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-24. आपके आधार से जुड़ी मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसे फील करें उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करदे।
Step-25. अब आपके सामने Finish का ऑप्शन दिखने को मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है क्लिक करते है Congratulations/Sucess का ऑप्शन आ जायेगा 3 दिन के अन्दर आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा और Zerodha id & password आपके रजिस्टर जीमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
इस तरह आप Zerodha पर अपना डीमैट अकाउंट बना सकते है।
दोस्तों हमें उम्मीद है की यह पोस्ट Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोले? आपको पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे शेयर और कमेंट अवश्य करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट व व्हाट्सएप ग्रुप पर अवश्य शेयर करें।
Related Articles :-