क्या आपको मालूम है कि YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें? अगर नही जानते है और जानना चाहते है तो अपने सही पोस्ट चुना है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि ऑनलाइन YouTube Shorts Video Download करते है।
आज के समय मे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसमे पहला गूगल और दूसरा यूट्यूब ही है कुछ ही वक्त पहले यूट्यूब ने अपना एक शार्ट वीडियो मेकिंग फीचर यूट्यूब के अन्लंदर ही लंच किया है जो बिल्कुल टिकटोक के जैसा काम करता है
जिस प्रकार से आप लिपसिंग, म्यूजिक, कॉमेडी, टेक इत्यादि वीडियो टिकटोक पर बनाते थे ठीक उसी प्रकार से आप 15 सकेंड का वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स में भी बना सकते है या देख सकते है ये सभी चीजें किसी अन्य ऍप्लिकेशन में नही बल्कि YouTube का ऑफिसियल ऍप्लिकेशन में दिखने को मिल जाता है।
अगर आप YouTube Shorts वीडियो देखते है और आपको कोई वीडियो अच्छा लगता है तो उसे आप गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है जिससे आप बिना इंटरनेट के भी जब मन चाहें देख पाए।
इस कंडीसन में हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है की YouTube Shorts Video Gallery Me Download Kaise Kare अगर आप मेमोरी या गैलेरी में YouTube Shorts Video Download करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
YouTube Shorts क्या है?
YouTube Shorts एक शार्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफार्म है इसमे आप टिकटोक तरह 15 सेकेंड का वीडियो अपने टैलेंट के हिसाब से बना सकते है और पैसे भी कमा सकते है।
आपकी समझ के लिए बता दे की यह गूगल का ही एक फीचर है जो YouTube के ऑफिसियल एप्पलीकेशन में देखने को मिल जाता है। यह हाल में ही लांच किया है जिसपर काफी लोग फेमस होने के लोए वीडियो बना रहे है।
YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें?
YouTube Shorts Video Download करना बहुत ही आसान है इस पोस्ट में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करके का 3 तरीका बताया जाएगा और तीनो तरीको से आप डायरेक्ट वीडयो अपने गैलरी में डाउनलोड कर पाएंगे।
इसमें आपको जो तरीका अच्छा लगे उसे फॉलो करके आसानी से YouTube Shorts Video Download कर सकते है आइये सभी तरीको के बारे में जानते है।
#1. YouTube Shorts Video Download (Website)
Step-1. सबसे पहले किसी भी इंटरनेट ब्रॉउजर में गूगल ओपन कर लेना है और उसके सर्च बॉक्स में genyoutube लिखकर सर्च करना है।
Step-2. फिर सबसे ऊपर वाले वेबसाइट www.genyt.net चुनना है।
Step-3. अब वेबसाइट खुलने के बाद आपको ऊपर सर्च बॉक्स मे Shorts Video लिखकर टाइप करके Go पर क्लिक कर देना है।
Step-4. आपके अब कई सारे शॉर्ट्स विडियो दिखाई देंगे आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें।
Step-5. अब आपको Generate Download Links का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-6. इसके बाद आपके सामने विडियो के कई सारे फार्आमेट दिखाई देंगे आपको जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक कर दें। (जैसे मुझे MP4 720p में डाउनलोड करना चाहता हूँ) इस क्लिक करूँगा।
Step-7. अब वीडियो play जो जाएगा आपको वीडियो के निचे दाएं ओर 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है
Step-8. इसके बाद विडियो Download का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आसानी से इस YouTube Shorts Video Download कर सकते है।
#2. URL Copy करके YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें?
ये तरीका अभी नया है और बहुत ही आसान है इसलिए हम इसे पहले बता रहे है इसमें आप विडियो के यूआरएल कॉपी पेस्ट करके आसानी से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो गैलरी में डाउनलोड कर पाएंगे। आइये इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप समझते है।
Step-1. सबसे पहले आपको YouTube App को ओपन कर लेन और जिस शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे प्ले कर लेना है उसके बाद आपको नीचे वीडियो Share करने का आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step-2. उसके बाद Copy link के ऑप्शन पर क्लिक कर लिंक को कॉपी कर लेना है।
Step-3. अब आपको किसी भी इंटरनेट ब्रॉउजर में गूगल ओपन कर लेना है और उसके सर्च बॉक्स में Y2mate.com सर्च करना है सबसे ऊपर वाले लिंक वेबसाइट Y2mate.com पर क्लिक कर उसे ओपन करना है।
Step-4. अब आपको Search or paste link here… पर क्लिक कर कॉपी किया हुआ लिंक लांग प्रेस करके Paste कर देना है।
Step-5. अब आपको थोड़ा नीचे आना है Video का ऑप्शन चुनकर आप किस क़्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है सेलेक्ट कर लेना है अगर आप वीडियो को पूरा HD वालाइटी में डाउनलोड करना चाहते है Full HD के सामने डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-6. इसके बाद आपके सामने Download का आइकॉन दिख जाएगा इस पर क्लिक करके आप इस वीडियो को अपने गैलेरी में डाउनलोड कर सकते है।
इतना करने के बाद अपने जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड किया था आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा डाउनलोड पूरा होने के बाद गैलरी ओपन करके विडियो चेक कर सकते है।
Note: अगर किसी वजह से हमारे बताये गए यह यूआरएल वाला वेबसाइट काम नही कर रही हैं तो नीचे दिए गए वेबसाइट लिस्ट से आप किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है वीडियो डाउनलोड करने का तरीका सेम होगा।
- savetomp3.co
- bestvideoconverter.net
- flvto.biz
- convert2mp3.tv
- www.freeonlineconverter.net
#3. App से YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें?
बहुत सारे लोगो को यूआरएल से विडियो डाउनलोड करने में परेशानी होती है और वह एक बढ़िया YouTube Shorts Video Download करने वाला App के तलाश में रहते है जिससे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को सीधे गैलेरी में डाउनलोड कर पायें।
अगर आप भी इसी तरह के मोबाइल एप्प की तलाश कर रहे है तो अब आपका तलाश ख़त्म हो गया है। हम आपके लिए एक बहतरीन App लेकर आये है जिसके माध्यम से एप्प सीधे फाइल में YouTube Shorts Video Download कर पाएंगे आइये इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप समझते है।
Step-1. सबसे पहले YouTube Shorts वीडियो App के माध्यम डाउनलोड करने के लिए आपको मोबाइल फोन में Vidmate App Download करके अपने फोन में अच्छी तरह से इनस्टॉल कर लेना है।
Step-2. अब आपको फिर से YouTube में जाना है और जिस Shorts वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे प्ले करना है फिर नीचे Share के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. यहाँ आपको Vidmate का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4. अब आपके सामने डाउनलोड करने का ऑप्शन और क्वालिटी दिख जाएगी आप जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसके सामने टिक कर के डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है
इतना स्टेप्स को करने के बाद आपका YouTube Shorts Video सीधे गैलरी में डाउनलोड हो जायेगा
YouTube Shorts Video Download करने वाला Apps
अगर किसी वजह से हमारे बताये गये यह वेबसाइट सही काम नही कर रही हैं तो नीचे दिए गए ऍप्लिकेशन लिस्ट से आप किसी भी ऍप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है वीडियो डाउनलोड करने का तरीका सेम होगा।
- Tubidy
- FvdTube
- VideoBuddy
- All Tube Video Downloader
- SnapTube
- Tube Mate
- Down Tube Free Video Downloader
- Play Tube
- Tubeloader Youtube Downloader
- Tube Video Downloader
- Trump Tube
- Last Tube
- Muvi Downloader
#4. Jio Phone में YouTube Shorts Video Download कैसे करें?
अगर आप जिओ फोन इस्तेमाल करते है और आप जानना चाहते है की Jio Phone Me YouTube Shorts Video Download Kaise Karen तो निचे बताया गया आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने जिओ फोन में इंटरनेट ऑन कर ले और internet browser में YouTube.com ओपन करना है।
- यहाँ आपको जिस शॉर्ट्स विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे play करें।
- अब ऊपर विडियो के यूआरएल में m. के जगह पर ss Add के देना है और OK कर देना है।
- उसके बाद आप एक नई वेबसाइट में आ जाएंगे इसमें आपको Video Download का बटन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर के आसानी से YouTube Shorts Video Download कर सकते है।
#5. Computer से YouTube Video डाउनलोड कैसे करें?
आज के समय में बहुत सरे ऐसे लोग है जो मोबाइल फोन से ज्यादा कंप्यूटर/लेपटोप इस्तेमाल करते है P.C इस्तेमाल करने करने वाले सभी लोग अगर जानना चाहते है। Best YouTube Shorts Video Downloader App For PC तो आइये जानते है की यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डायरेक्ट अपने कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड किया जाता है।
- सबसे पहले आपको गूगल सर्च बॉक्स में जाना है वहां पर Ummy Video Downloader लिखकर सर्च करना है सर्च रिजल्ट में आये ummydownloader.com वेबसाइट को ओपन करना है
- अगर आप विंडोज पीसी इस्तेमाल करते है तो पहले वाले विंडोज के आइकॉन वाला डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है फिर इसे इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
- अब अपने कंप्यूटर के किसी भी इन्टरनेट ब्राउजर में जाना है और आपको youtube से जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे ओपन करें और शेयर के आइकॉन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर दे।
- अब आपको Ummy Video Downloader App को ओपन करना है और सर्च वाले बॉक्स में लिंक को लॉन्ग प्रेस करके पेस्ट कर देना है।
- अब आपको कुछ सेकेण्ड इन्तेजार करना होगा ऑटोमैटिक आपको विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जायेगा विडियो का क्वालिटी चुनकर हरे रंग का डाउनलोड के बटन पर क्लीक कर देना है।
- कुछ ही सकेंड में यह शॉर्ट्स विडियो आपके Leptop/Computer में डाउनलोड हो जायेगा।
Related Posts :-