वर्तमान समय मे लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन मौजूद है ओर सभी लोग व्हाट्सएप्प प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल कर रहें है लेकिन दोस्तो क्या आपको मालूम है कि WhatAapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए या WhatsApp पर Password कैसे लगाए? अगर नही तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
हम सभी लोग जानते है कि दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप्प ही है जिसपर वर्तमान समय मे 5 बिलियन से भी ज्यादा प्लेस्टोर पर डौनलोडिंग है हम सभी व्हाट्सएप्प पर किसी पर्सनल व्यक्ति से चैट करते है तो हमे डर रहता है कोई हमारा फोन लेकर मेरा व्हाट्सएप्प ओपन करके मेरे पर्सनल चैट को देख न ले।
इसलिए लिए हमारे WhatsApp पर Lock लगाना जरूरी है वैसे तो प्लेस्टोर पर आपको सैकड़ो ऐप्प मिल जाएगी जो दावा करती है कि व्हाट्ससप्प पर लॅक करनी की लेकिन उन ऐप्प में बहुत कम ही ऐसे ऐप्प है जो सही से काम करते है।
इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि Whatsapp पर Password कैसे लगाए और Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट की सुविधा व्हाट्सएप्प के ऑफिसियल ऐप्प में आ गई है अगर आप Whatsapp का यूजर है तो आप अपने WhatsApp में FingerPrint Lock लगा सकते है।
ये नया फीचर हैं जो कुछ ही समय मे लंच हुआ Whatsapp पर Fingerprint का फीचर व्हाट्सएप्प में आने वाली नई अपडेट के बाद व्हाट्सएप्प में दिखाई दे रही है अगर आपके पास अगर स्मार्ट फोन है Whatsapp पर Fingerprint Lock और Password आसानी से लगा सकते है।
WhatsApp पर Fingerprint Lock और Password Lock कैसे लगाए?
Whatsapp Par Fingerprint Lock Aur Password Lagana काफी आसान है अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन दिया है तो आप आसानी से व्हात्सप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है और अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट का सेंसर का ऑप्शन नहीं दिया है तो आप फिंगरप्रिंट नहीं लगा सकते है।
इस पोस्ट में हम Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए ऐप्प और बिना ऐप्प के माध्यम से साथ ही जानेंगे कि Whatsapp पर Password Lock कैसे लगाए इस पोस्ट में इन सब के बारे में काफी आसान शब्दो मे बताया गया है दोनों के बारे में आप नीचे दिया गया आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
यह भी पढ़े - WhatsApp Chat Backup & Restore करना सीखें
WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए?
पहले के समय में WhatsaApp Par Fingerprint Lock लगाने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्प की जरूरत पड़ती थी जिससे हमारे फोन का प्राइवेसी का खतरा बना रहता था लेकिन अब व्हात्सप्प अपने खुद ही फिंगरप्रिंट ऑप्शन ला दिया है।
बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो अपने फोन में किसी दुसरे थर्ड पार्टी एप्प को इनस्टॉल नहीं करना चाहते है अगर आप भी उनमे से एक है और आप जानना चाहते है की बिना किसी दुसरे एप्प के WhatsApp par fingerprint lock kaise lagaye तो आइये इस ट्रिक के बारे में सीखते है।
इस तरीका में आपको कोई भी ऐप्प डाउनलोड करने की जरूरत नही है आप अपने व्हाट्सएप्प ऐप्प में कुछ सेटिंग करके फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है।
Step-1. सबसे पहले WhatsApp को ओपन करे और ऊपर दाये ओर 3डॉट पर क्लिक करें।
Step–2. फिर Setting का ऑप्शन पर क्लिक करे फिर उसके बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-3. अब आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करें।
Step-4. उसके बाद सबसे नीचे Fingerprint Lock का ऑप्शन दिखाई देगा फाइनली उसपर क्लिक कर देना है।
Step-5. इसके बाद आपको Fingerprint Unlock का ऑप्शन दिखाई देगा उसको इनेबल कर देना है।
Step-6. अब आपके फोन में फिंगरप्रिंट को जहाँ ऑप्शन दिया हैं उस पर अपने अंगुली को टच करके स्केन करवाना है।
Step-7. स्कैन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा Immediately, After 1 Minute, After 30 Minute आप अपने मर्जी से चुन सकते है इन तीनो का मतलब नीचे देख सकते है।
Immediately: जिससे तुरंत लॉक लग जायेगा।
After 1 Minute: जिससे लॉक 1 मिनट बाद लगेगा।
After 30 Minute: जिससे लॉक 30 मिनट बाद लगेगा।
WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे हटाएँ?
अगर आप ऐप्प के माध्यम से फिंगरप्रिंट लॉक लगाए है तो आपको उसी ऐप्प को ओपन करना है और प्रोफाइल के ऑप्शन में जाएं फिंगरप्रिंट वाले ऑप्शन डिसेबल कर दे फिर आपका फिंगरप्रिंट लॅक हट जाएगा इतना सब नही करना है तो ऐप्प पर लंग प्रेस करके उसे अनइंस्टॉल कर दे फिर लॅक ऑटोमैटिक हट जाएगा।
अगर आप बिना ऐप्प फिंगरप्रिंट लॉक लगाए है तो आपको इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है जैसे आप WhatsApp पर Fingerprint लगाने के वक्त जो प्रोसेस किये है वही वही प्रोसेस करना और लास्ट में जो Unlock With Fingerprint का ऑप्शन देता है उसे बंद यानी ऑफ कर देना है नीचे के तस्वीर में देख सकते है।
WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए? – App से
व्हात्सप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक आप एक एप्प अपने फोन में इनस्टॉल करके और कुछ सेटिंग करके आसानी से WhatsApp Par Fingerprint Lock लगाया जा सकता है यह किया जाता है जानने के लिए निचे दिया स्टेप्स को फौलो करें।
Step-1. सबसे पहले प्लेस्टोर App Lock Lite ऐप्प को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है फिर सभी पर्मिसन Allow करके ऐप्प को ओपन करें।
Step-2. फिर ऊपर दिया गया प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके इनेबल करें।
Step-4. अब आपको फिंगरप्रिंट लगाने के लिए आपके फोन में जहाँ भी फिंगरप्रिंट दिया होगा वहां अपना अँगुली लगाये जिससे व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जायेगा।
Step-5. उसके बाद आप व्हाट्सएप्प को पैटर्न लॅक, पासवर्ड, ओर फिंगरप्रिंट से भी ओपन कर सकते है।
WhatsApp पर Pattern Lock कैसे लगाए?
अगर आप व्हाट्सएप्प पर पैटर्न लॉक लगाना चाहते है तो ये बिल्कुल आसान है आपको एक ऐप्प को इंस्टॉल करना पड़ेगा जानने के लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले प्लेस्टोर से App Lock ऐप्प को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है।
Step-2. सभी पर्मिसन Allow करने के बाद ओपन करें फिर अपना पैटर्न पासवर्ड बनाये पुनः दुबारा पासवर्ड कंफर्म करें।w
Step-3. फिर Agree And Start क्लिक करें और अब आप जिस ऐप्प पर लॅक लगाना चाहते है ऐप्प के सामने लॅक के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-4. अब परमिट के बटन पर क्लिक करें ओर इस एप्पलीकेशन का पर्मिसन को ऑन करें अब जिस ऐप्प पर लॅक लगाए थे अब लॅक लग चुका है।
WhatsApp पर फिंगरप्रिंट और पासवर्ड लगाने वाले Apps
अगर ऊपर बताये गए तरीके काम नही कर रहा है तो आप व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड किसी थोर्ड पार्टी ऐप्प को डाउनलोड करके व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड लगा सकते है।
आइये कुछ बेस्ट व्हाट्सएप्प फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड लगाने वाले Apps के नाम जान लेते है आप नीचे दिया गया एप्प्स का इस्तेमाल व्हाट्सएप्प पर लॉक लगाने के लिए कर सकते है।
- My Diary – Journal, Diary, Daily, Journal With Lock
- Super Security – Antivirus, App Lock, Virus Cleaner
- Apps Lock Fingerprint Password
- Fingerprint Lock
- AppsLock – Lock Apps & Password
- Nox – Security Antivirus, Clean
Jio Phone में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए?
बहुत सारे जिओ यूजर्स सायद जानते होंगे कि जिओ फ़ोन में भी फिंगरप्रिंट लॉक लग सकता है सायद वह नही जानते है कि किसी भी फ़ोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए सबसे जरूरी उस फ़ोन पर फिजिकल रूप से फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया होना चाहिए।
अगर आप जिओ यूजर है तो देखा होगा कि जिओ फोन में कही भी फिजिकल रूप से फिंगरप्रिंट का ऑप्शन नही देता है इसलिए जिओ फ़ोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का कोई सवाल ही नही उठता है।
WhatsApp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye Video
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर Share करे।
यह भी पढ़े - Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe