WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए? ~ 2024 के 8 बिस्ट टिप्स

आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे की WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए? आज के समय में WhatsApp सभी स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल कर रहे है। यह फेसबुक के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशल मिडिया प्लातेफ़ोर्म बन चूका है और सबसे ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर रहे है इसकी पॉपुलैरिटी इस कदर है की आज प्लेस्टोर पर व्हात्सप्प का डाउनलोडिंग 5 बिलियन से भी ज्यादा हो गया है।  

व्हाट्सएप्प एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी माध्यम से हम फ्री में किसी और व्हाट्सएप्प यूजर को संदेश, फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो जैसे मैसेज एक दूसरे से शेयर कर सकते है। लेकिन आज पोस्ट में हम इन सब पर बात नही करेंगे बल्कि हम ये जानेगें की WhatsApp Safe Kaise Rakhe क्या आप जानते है कि कोई भी आदमी आपका व्हाट्सएप्प आसानी से एक स्कैन की मदद से हैक कर सकता है।

फिर किसी दूसरे मोबाइल में आपके व्हात्सप्प का डेटा रन कर सकता है ।आपको पता भी नही चलेगा वैसे तो व्हात्सप्प को किसी आम आदमी को हैक नहीं किया जा सकता है क्योकि अब व्हाट्सप्प भी फेसबुक का एक हिस्सा है जिसका सिक्योरिटी काफी मजबूत है।

इसमें हर नए उपडेट में नए नए सिक्योरिटी फीचर लांच करता रहता हैं पहले के अपेक्षा अब WhatsApp में Two-step verification का ऑप्शन ला दिया जिसके माध्यम से आप अपने व्हात्सप्प के सिक्योरिटी और भी मजबूत कर सकते है लेकिन फिर भी आज कल के डिजिटल समय मे कुछ भी हो सकता है।

हमारी एक गलती से हमें ज्यादा नुकसान हो सकता है लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि इस आर्टिकल में हम बताएँगे कि WhatsApp को Safe और Secure कैसे करे? इसमे हम स्टेप बै स्टेप बताये है कि आप कैसे अपने व्हाट्सएप्प को हैक होने से बचा सकते है।

whatsapp-hack-hone-se-kaise-bachaye

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए?

WhatsApp हैक होने के पीछे कई सारे हो सकते है आपसी दुश्मनी, पैसे डिमांड, डेटा चोरी आदि इसलिए आपको पहले से सतर्क रहना चाहिए और WhatsApp हैक होने से बचाव वाले तरीको के बारे में जानना चाहिए।

आइये आपको हम व्हात्सप्प हैक को रोकने के लिए तरीके बताते है जिसे आप फॉलो करके अपने WhatsApp Account को Hack होने से बचा सकते है।

#1. Use Only Original/Official WhatsApp

बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो व्हात्सप्प में अधिक फीचर पाने के लिए इन्टरनेट से Original WhatsApp के जगह पर Fack, Nulled व्हात्सप्प इस्तेमाल करते है जो गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्द नहीं होता है। जो एप्प प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं होता है और जिसे डाउनलोड करने के लिए हमें गूगल की सहायता लेनी पड़ती है उसमे कोई न कोई error जरुर होता है तभी वह प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं होता है।

हमारी सलाह मानिये तो Whatsapp Hack Hone Se Rokne Ke Liye आपको हमेशा व्हात्सप्प प्लेस्टोर से ही डाउनलोड कर के इस्तेमाल करें और दूसरा बाहरी से Install किया हुआ एप्प उसे Uninstall कर दें।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

#2. Use WhatsApp Two Step Verification

अपना व्हात्सप्प को सेक्युर बनाने के लिए Official Whatsapp में पहले से ही Two step verification का फीचर दिया गया रहता है जिसे बहुत सारे लोग नहीं जानते है यह फीचर काफी कमाल का है। इस फीचर को ON करके अपने व्हात्सप्प के पासवर्ड को Protect कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपका WhatsApp कोई भी आदमी अपने डिवाइस में लॉग इन करने का कोशिस करेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर पहले OTP(One Time Password) आयेगा उस 6 अंक के otp को डालने के बाद ही कोई आपका व्हात्सप्प ओपन कर पायेगा। आइये जानते है की whatsapp two step verification enable कैसे करते है।

Step-1. सबसे पहले आप अपने पुराने व्हाट्सएप्प को प्लेस्टोर पर जाकर Update कर ले फिर उसके बाद व्हाट्सएप्प को ओपन करे।

Step-2. WhatsApp के दाये ओर ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करें और Setting के ऑप्शन में जाएँ।

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए

Step-3. अब आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए

Step-4. फिर Two step verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए

Step-5. अब निचे दिया गया Enable के बटन पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए

Step-6. अब आपको अपने मन से 6 अंको का पिन चुन लेना है जैसे की, 123456 अपने मन से कोई पिन चुने।

Step-7. फिर उसी पिन को दुबारा डालकर कर कंफर्म  कर दें।

Step-8. उसके बाद आपको अपना Email id डालना है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-9. पुनः उसी जीमेल आईडी को एक बार और डालकर कंफर्म ईमेल कर देना है और Done के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपका व्हाट्सएप्प फूल सेफ हो चुका है और आपके whatsapp two step verification भी हो चूका है। आपके बिना पिन के कोई भी आपके व्हाट्सएप्प को नही हैक/दूसरे फ़ोन एक्सेस कर पायेगा।

WhatsApp पर Delete हुआ मैसेज कैसे देखे

#3. Logout from WhatsApp Web

बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो अपने लेपटोप/कंप्यूटर/ स्मेंमार्टफोन ब्राउजर के माध्यम से WhatsApp Web वेबसाइट से व्हात्सप्प इस्तेमाल करते है कई सारे लोग व्हात्सप्प इस्तेमाल करके उसे लॉगआउट नहीं करते वैसे ही छोड़ देते है यही इसी तरह हैकिंग का बढ़ावा मिलता है। आपको व्हातासप्प वेब इस्तेमाल करने के बाद उसे लॉगआउट जरुर के देना चाहिए आइये सीखते है की लॉगआउट कैसे किया जाता है।

Step-1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प ओपन कर ले।

Step-2. अब ऊपर दिया गया तिन डॉट में क्लिक कर Linked devices वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए

Step-3. अब आपको दिख जायेगा की आपका व्हात्सप्प एकाउंट कहा कहा लॉग इन है।

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए

Step-4. आपको जिस को भी Logout करना है उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा LOG OUT और CLOSE आपको लॉगआउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए

इतना करते ही आपने जिस डिवाइस को लॉगआउट किया था उसमे आपका व्हात्सप्प जब तक नहीं खुलेगा जबतक फिर से व्हात्सप्प स्कैन न करें।

व्हाट्सएप्प को हैक करने के बेहद आसान तरीके 

#4. Uninstall Nulled Apps

व्हात्सप्प हैक होना का अधिक खतरा अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर रहे nulled एप्प से होता है। अगर आप इन्टरनेट से कोई थर्ड पार्टी आप को डाउनलोड इन्स्तेमाल करते है तो आपका व्हात्सप्प हैक होने कका खतरा बना रहता है।

इस तरह के एप्प सीधे व्हात्सप्प पर ही अटैक करते है और आपके व्हात्सप्प के डेटा गलत तरीके से इस्तेमाल करते है। इसलिए हमेशा प्लेस्टोर से ही एप्प डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहिए

#5. Don’t Use Public Wi-Fi

बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो अपना मोबाइल के डेटा बचाने के लिए पब्लिक पैलेस का वाईफाई इस्तेमाल करने लगते है लेकिन हम आपको बता दे कि ऐसा करने से आपके लिए खतरा हो सकता है। इससे केवल आपका व्हाट्सएप्प ही हैक नही बल्कि आपके मोबाइल भी हैक हो सकता है।

ज्यादार हैकर वाईफाई के जड़िये मोबाइल फोन को हैक करने का प्रयास करते है और वे Unique MAC Address से व्हाट्सप्प चैट को हैक कर सकते है इससे आपके फोन ला डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। इसलिए पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल न करें।

#6. Whatsapp को Lock रखें

हम आपको सलाह देंगे की आप हनेशा व्हाट्सएप पर लॉक लगाकर रखे। अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया गया है तो आप व्हाट्सएप सेटिंग से फिंगरप्रिंट का ऑप्शन इनेबल कर दें। अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन नहीं है तो आप किसी और एप के सहारे व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते है इससे आपका व्हाट्सएप काफी सेक्युर हो जाता है।

#7. Remove Unknown Person Form Whatsapp

अगर आपके व्हाट्सएप पर ऐसा भी कोई है जो जिसे आप नहीं जानते है या आपके फोन में जिनको आप नहीं जानते है उनका नंबर है तो उसको व्हाट्सएप पर ब्लाक कर दें क्योकि कई तरह के हैकर व्हाट्सएप पर चैट कर जरिये कुछ लिंक भेजते है। अगर आप उस लिंक पर क्लिक कर देते है तो आपका व्हाट्सएप हैक हो सकता है।

WhatsApp Chat Lock या Hide कैसे करें

#8. Auto Download Off

हमेसा व्हाट्सएप में ऑटो डाउनलोड ऑफ करके रखे क्योकि हैकर अगर आपके किसी भी तरह का कोई फाइल व्हाट्सएप पर सेंड करेंगा तो ऑटोमैटिक फाइल डाउनलोड हो जाता है। उसके बाद आपके फोन में Malware और Virus आने की सम्भावना ज्यादा रहती हैं।

इसलिए हमेशा आपको व्हाट्सएप में ऑटो डाउनलोड करने के फीचर्स को बंद कर देना है।

WhatsApp Hack है या नही कैसे पता करें?

बहुत सारे लोगो का व्हाट्सएप्प एकाउंट कोई और इस्तेमाल करता है और उनको भनक भी नही लगता है अगर आपको पता करना है कि आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट हैक है या नही तो आप नीचे बताये गए तरीको से जान सकते है।

  • जब भी आप इंटरनेट अपने फोन में ओपन करेंगे तो आपके फोन में ऊपर जिस डिवाइस में आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट इस्तेमाल हो रहा है उसका नाम दिख जाएगा।
  • आप व्हाट्सएप्प में सेटिंग के द्वारा भी आपका व्हाट्सएप्प हैक है या नही पता कर सकते है जो इसका पूरा स्टेप ऊपर बताया गया है।

WhatsApp Hack होने पर क्या करें? 

सबसे अहम प्रश्न यह है कि अगर आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट हैक हो जाए तो क्या करना चाहिए। आइये इसके बारे में जानते है।

  • आपको सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप्प सेटिंग में जाकर व्हाट्सएप्प वेब में दिखाई देने वाली सभी डिवाइस को लॉगआउट लर दें।
  • अपने फोन में स्क्रीन लॉक और ऐप्प लॉक का इस्तेमाल जरूर करें इसे कोई भी हैकर आपके फोन पर अटैक करना इतना आसान नही होगा।
  • अपने फोन में अंजान नंबर को डिलीट कर दे क्योंकि हैकर्स इन्ही नंबर के जड़ाये आपके फोन पर अटैक कर सकता है।
  • अपने फोन में ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड किसी को मत बताये इससे अधिक खतरा रहता है।
  • अपना व्हाट्सएप्प एकाउंट को 2nd step verification जरूर कर दे ताकि आपके व्हाट्सएप्प एकाउंट को कोई एक्सेस न कर पाएं।

अगर इतना करने के बाद भी कुछ ज्यादा फर्क न पड़ा तो आप support@whatsapp.com पर व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन पर मेल करके अपने व्हाट्सएप्प को कुछ समय के लिए बंद करवा सकते है यहां से आपको अधिक सहायता मिलेगा।

इस पोस्ट में WhatsApp हैक होने से कैसे बचाए इस बारे में अच्छी जानकारी दी है उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Articles:-

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment