WhatsApp Chalu Kaise Karen : आज के समय में हर स्मार्टफोन फोन रखने वाला व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है क्योकि यह फ्री एप्प है जिसके अनेको फायदे है। अगर आप अभी तक व्हाट्सएप पर अकाउंट नहीं बनाया है और आपको व्हाट्सएप चालू करना है आप जानना चाहते की व्हाट्सएप चालू कैसे करें? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है।
यहाँ आपको हम बताएँगे की Whatsapp Par Account Kaise Banate Hai अगर आपको इसमें बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते तो पोस्ट पर अंत तक बने रहे। अगर आप इन्टरनेट के बारे में जानकारी रखते है तो अपने व्हाट्सएप का नाम जरुर सुना होगा यह एक फ्री Messaging app है।
इसे साल 2009 में Yahoo company के दो employees के द्वारा डिजायन किया गया था आज व्हाट्सएप में बेहतरीन फीचर्स मौजूद है जिसे व्हाट्सएप को पुरे दुनिया पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में प्लेस्टोर पर व्हाट्सएप को 500 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया अगर आपके पास स्मार्टफोन मौजूद है।
फिर भी आप व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है आप जानना चाहते है की व्हाट्सएप चालू कैसे करें? तो आइये WhatsApp Chalu Kaise Karen इसके बारे में आसानी से सामझ लेते है।
WhatsApp क्या है?
व्हाट्सएप एक फ्री मैसेजिंग एप्प है जिसके माध्यम से कोई भी एक व्हाट्सएप यूजर दुसरे व्हाट्सएप यूजर को इन्टरनेट के माध्यम सन्देश, फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स या किसी भी तरह के डेटा को एक दुसरे से शेयर कर सकते है बिना एक भी पैसे खर्ज किये।
व्हाट्सएप एक आज के युग का हमारे सन्देश को पहचाने का जरिया बन गया। अगर किसी व्हाट्सएप यूजर के पास कोई Photo, Video, Message, Voice Message आदि भेजना है तो आप कुछ ही सेकंड में कुछ ही पल में भेज सकते है।
इसके अलावा अब एक WhatsApp यूजर दुसरे व्हाट्सएप यूजर से Voice Call और Video Call द्वारा पुरे सिक्यूरिटी के साथ बात भी कर सकते है। इस तरह के फीचर्स के कारण आज व्हाट्सएप की डाउनलोडिंग बढती जा रही है।
- WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए
- व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कैसे करें
- WhatsApp पर Fingerprint Lock और Password कैसे लगाए
- WhatsApp पर Delete हुआ मैसेज कैसे देखे
WhatsApp Chalu Kaise Karen
व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग एप्प है इसका प्लेस्टोर पर 5 बिलियन से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है। इस एप्प को लोगो ने 4.1* का रिटिंग दिया है जो एक बढ़िया रेटिंग मानी जाती है। आपको पहले प्लेस्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
App Name | WhatsApp Messengers |
Rating | 4.1* |
Size | 31 MB |
Developer | WhatsApp LLC |
Last Update | 1 day ago |
Download | 5 Billion+ |
Step-1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से व्हाट्सएप को अपने फोन में इनस्टॉल करें और फिर ओपन करें।
Step-2. अब आपके सामने AGREE AND CONTINUE का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाले और NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step-4. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की अपने जो नंबर दिया है वह सही है अगर सही तो OK के बटन पर क्लिक कर दें।
Step-5. अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP जाएगा उसे डाले।
नोट: यहाँ आपको OTP वेरीफाई के लिए दो ऑप्शन दिए जाते है Resend SMS या Call me इन दोनों में किसी भी एक विकल्प को चुन सकते है।
Step-6. इसके बाद आपके सामने NOT NOW और CONTINUE का दो विकल्प देखने को मिलेगा आप CONTINUE का ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-7. फिर आपसे कुछ पर्मिसन एलाऊ करने को कहेगा आपको ALLOW के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-8. अगर आपके सामने बैकअप का ऑप्शन खुल जाएगा अगर आपका पहले से नंबर पर व्हात्सप अकाउंट बनाई है तो GIVE PERMISSION का ऑप्शन चुने और अगर आप पहली बार अकाउंट बना रहे है तो SKIP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-9. अब आपको अपना प्रोफाइल नाम डालना है की आप किस नाम से व्ह्त्सप्प्प चालू करना चाहते है उसके बाद NEXT के बटन पर क्लिक करें।
Step-10. इसके बाद आपके सामने Please wait a moment सो होगा आपको थोड़ी देर इन्टरनेट करना होगा उसके बाद ऑटोमैटिक आपका व्हाट्सएप चालू हो जाए।
WhatsApp All Features in Hindi
जैसा की हम जानते है की व्हाट्सएप एक फ्री फ्री एप्प है और इसमें अनेको फीचर्स मौजूद है जिनका केवल इन्टरनेट द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप नये व्हाट्सएप यूजर है तो आपको व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में जान लेना बेहद जरुरी है।
1. Group Chats
इसमें ग्रुप बनाकर या किसी किसी अन्य ग्रुप से जुड़कर लोगो से संपर्क बना सकते है आपको बता दे की एक व्हाट्सएप ग्रुप में आप 256 लोगो तक जोड़ सकते है और एक साथ सभी सभी लोगो के पास ग्रुप के जरिये कोई भी सदेश या मिडिया फाइल शेयर कर सकते है इसके अलावा अगर आप ग्रुप एडमिन है तो ग्रुप का नाम बदल सकते है नोटिफिकेशन को म्यूट और कस्टमाइज़ भी कर सकते है।
2. Whatsapp Web for PC
यह फीचर काफी कमाल का है अगर आप अधिक्तर कंप्यूटर या लैपटॉप पर कार्य करते है और किसी व्हाट्सएप मैसेज का जवाब मोबाइल से देना पड़ता है तो आप तो डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करें या web.whatsapp.com के जरिये आप अपने पीसी से व्हाट्सएप पर चैट जारी रख सकते है और किसी भी तरह का मिडिया फाइल एक दुसरे से शेयर भी कर सकते है।
3. Whatsapp Calling
व्हाट्सएप कालिंग फीचर से आप किसी व्हाट्सएप यूजर के पास फ्री में इन्टरनेट के जरिये कही दुसरे देश में बैठे दोस्त, या परिवारजन से WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल्स से बात कर सकते है इs फीचर्स के लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं लगता है केवल आपका इन्टरनेट डेटा खर्च होता है।
4. End to End Encryption
बहुत सारे लोग व्हाट्सएप का तो इस्तेमाल तो करते है लेकिन उनको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मतलब ही नहीं पता है आप जो व्हाट्सएप पर अपने व्यक्तिगत बातो को एक व्हाट्सएप यूजर से दुसरे व्हाट्सएप यूजर से शेयर करते है और बहुत सारे लोगो को यह डर लगा रहता ही कही हमारा कुछ व्यक्तिगत बातचित कही लिक न जाए।
तो आपको बता दे की व्हाट्सएप में “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ फ़ीचर मौजूद है” जैसे ही आप किसी से मैसेज या कॉल द्वारा बातचीत करना शुरू करते है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हो जाती है आपकी चैट आप जिससे बात करते है उनके अलावा और कोई न सुन सकता है और नहीं पढ सकता है यहाँ तक व्हाट्सएप को भी इसकी भनक नहीं लगती है।
हमें उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आगे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और साथ ही और कोई प्रश्न अपने मन में है तो कमेन्ट में जरुर बताये हम आपको जवाब जरुर देंगे।
Related Articles :-