Vidmate Download Kaise Kare 2024 | विडमेट कैसे डाउनलोड करें?

Vidmate Download Kaise Kare : आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि विडमेट कैसे डाउनलोड करें? दिन प्रतिदिन एंड्राइड फ़ोन में फँसन बढ़ती चली जा रही है ज्यादे से ज्यादे एप्प्स बनाये जा रहे है जो हमें शिक्षा के साथ साथ मनुरंजन का भी आनंद देते है जैसे आपके सामने YouTube से बड़ा कोई उदारहण नही हों सकता है।

क्योंकि यूट्यूब पर हमें कई प्रकार के वीडियो जैसे- कॉमेडी, मूवी, जेनरल नॉलेज, शिक्षा, न्यूज़ आदि वीडियो देखने को मिलते है जब भी कोई वीडियो या फिर कोई गाना सुन या देख रहे होते है और वह वीडियो आपको पसंद आ जाती है उस वीडियो को गैलेरी में डाउनलोड करना चाहते है ताकि उस विडियो को ऑफलाइन बिना इन्टरनेट के भी देखा जा सके

जब भी YouTube से डायरेक्ट विडियो डाउनलोड की बात होती है तो Vidmate App का नाम सबसे पहले आता है क्योकि यह डायरेक्ट विडियो डाउनलोडिंग के लिए बेस्ट एप्प माना जाता है विडमेट एप्प से केवल आप यूट्यूब विडियो डाउनलोड ही नहीं कर सकते है बल्कि Instagram, Facebook, Twitter आदि सोशल नेटवर्क साईट का विडियो सीधे गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।

विडमेट एप्प की मांग दिन पर दिन बढती ही जा रही है बहुत सारे लोग जानना चाहते है की Vidmate App Kaise Download Kare अगर आप भी Vidmate App Download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस लेख में विडमेट एप्प कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताने वाले है इस लिए पोस्ट को अंत पढ़ें।

विडमेट कैसे डाउनलोड करें?

Vidmate क्या है? – What is Vidmate in Hindi

Vidmate एक मोबाइल App है जिसकी मदद से हम YouTube, Facebook, Twitter, Instagram आदि सोशल नेटवर्क साईट का विडियो सीधे गैलरी में डाउनलोड कर सकते है इइसके अलावा विडमेट एप्प में आपको कई तरह के विडियो के कैटेगरी देखने को मिल जाते है जैसे- मूवी, कॉमेडी, स्पोर्ट्स, सीरियल आदि।

App NameVidmate Apk
Version4.4903
Size19.84
CategoryEntertainment
SupportedAndroid OS 4.1+
DeveloperVidmate Team
LicenseFree
Downloads591,039,477+
Updated1 day ago

विडमेट से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड कर सकते है इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि वीडियो डाउनलोड करने से पहले आपको वीडयो की क़्वालिटी चुनने का ऑप्शन दिया जाता है जैसे, 360p, 420p, 720p आदि आप अपने हिसाब से क्वालिटी चुनकर विडियो गैलेरी में डाउनलोड कर सकते है

इसके अलावा विडियो डाउनलोड के साथ साथ अगर आप चाहे तो किसी भी गाने को mp3 में भी डाउनलोड कर पाएंगे और अपने फाइल या मेमोरी में सेव कर के सकते है और जब मन हो बिना इन्टरनेट के देख या सुन सकते है।

विडमेट कैसे डाउनलोड करें? – Vidmate Download in Hindi

अगर आप विडमेट डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर जाएंगे तो नहीं मिलेगा इसे आपको गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा Vidmate Apk Downlaod करना बहुत ही आसान है आप नीचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से विडमेट डाउनलोड कर पाएंगे

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर खोलें और गूगल पर “TVidmate Apk Downlaod लिखकर सर्च करें।

Step-2.अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जायेगी आपको पहली या दूसरी वेबसाइट www.vidmateapp.com पर क्लिक करना है।

Step-3. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने Vidmate Download करने का बटन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है

Note :- विडमेट एप्प गूगल पॉलिसी के मुताबिक नहीं है इसलिए यह एप्प प्लेस्टोर पर देखने को नहीं मिलता है गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप्प को डाउनलोड करके अपने फोन में यूज करना सेफ माना जाता है इसलिए विडमेट सुरक्षित है या नहीं यह कहना थोडा मुश्किल होगा

Disclaimer :-

भारतीय कानून के तहत किसी भी ओरिजनल कंटेंटकी Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है औऱ हम किसी भी इस तरह की वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का पूर्ण रूप से विरोध करते है यह जानकारी सिर्फ आपको Apps के बारे में बताने के लिए है।

Vidmate App Install कैसे करें?

किसी भी प्लेस्टोर से डाउनलोड किया हुआ एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करना आसान होता है क्योकि प्लेस्टोर से एक क्लिक में एप्प डाउनलोड के साथ साथ फोन में इनस्टॉल भी हो जाता है लेकिन किसी भी गूगल से डाउनलोड किया हुआ एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करना थोडा नये लोगो के लिए मुश्किल हो सकता है

आइये विडमेट को इनस्टॉल कैसे किया जाता है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानते है

Step-1. विडमेट सफलता प्रुवक डाउनलोड होने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर एप्प में जाना है वहां डाउनलोड फाइल के सेक्सन में आपको विडमेट एप्प देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करें

Step-2. आपके सामने दो ऑप्शन Cancel और Settings देखने को मिलेगा आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

Step-3. अब “Install unknown apps” का सेक्सन खुल जायेया उसे “Allow form this source” को इनेबल कर देना है

Step-4. अब अगर आप रेड्मी का फोन इस्तेमाल करते है तो आपको 10 सेकेण्ड Wait करना होगा फिर “I’am awara of the risk..” के ऑप्शन में टिक करके OK के बटन पर क्लिक कर देना है

नोट: यह सभी इनस्टॉल का प्रोसेस हम रेड्मी के फोन में बताये है अगर आपके पास कोई और कंपनी का मोबाइल है तो उसमे इसका प्रोसेस थोडा अलग हो सकता है।

Vidmate App Update कैसे करें?

किसी भी एप्प को इस्तेमाल करना ही जरुरी नहीं होता है की समय पर उपडेट आने पर उसे उपडेट करना वैसे तो प्लेस्टोर से डाउनलोड किया हुआ एप्प को हम प्लेस्टोर पर जाकर एप्प उपडेट कर देते है लेकिन बात यहाँ आती है की गूगल से डाउनलोड किया हुआ विडमेट एप्प इनस्टॉल कैसे करें तो आइये इसके बारे में जानते है

Step-1. सबसे पहले विडमेट ऐप्प को ओपन कर ले और नीचे दाएं ओर Me के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-3. फिर आपके सामने Cancel और Ok का ऑप्शन आएगा आपको ओके के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-4. अब Task Added हो जाएगा Automatic Vidmate का नया वर्जन डाउनलोड जो जाएगा।

Step-5. फिर सभी प्रकार पर्मिसन Allow विडमेट को ओपन कर लें

Vidmate Features in Hindi

Vidmate App काफी मसहूर है इसका फेमस होने का कारण है कि इसमें अनेको बेहतरीन फीचर्स मौजूद है इसी के कारण Vidmate का डाउनलोडिंग इतना तेजी से बढ़ रहा है इसलिए आपको फीचर्स के बारे में जानकारी लेना बहुत आवश्यक है विडमेट के सभी फिर्चस की जानकारी नीचे दिया गया है।

फीचर्ड कैटेगरी ने ज्यादा चलने वाले वीडियो और और नया वीडियो देखने को मिलते है जैसे- कॉमेडी वीडियो, शॉर्ट्स वीडियो, स्टेटस वीडियो आदि।

Music Download

म्यूज़िक कैटेगरी में आपको वीडियो गाना देखने को मिल जाते है जिसमे नए गाने और पुराने गाने दोनों सामिल होते है आप अपने हिसाब से गाना सर्च करके सुन सकते है।

Movie Download

यह काफी फेमस कैटेगरी है जैसा कि हमे नाम से ही प्रतीत ही हो रहा है कि फ़िल्म की बात होने वाली है

जी हाँ इस सेक्सन में हमे बहुत तरह की मूवी देखने को मिल जाती है जैसे- South India Movie, Bollywood Movie, Hollywood Movie, Tollywood, Thiller, Hindi Old Movie आदि फिल्में देखने को मिलती है।

Status Download

यह कैटेगरी केवल स्टेट्स के लिए है इसमे आपके अलग-अलग तरह के New और Old स्टेट्स वीडियो देखने को मिल जाते है।

जैसे की- Sad Status, Funny Status, Happy Status, Comedy आदि इसमे से डाउनलोड करके आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर स्टेट्स लगा सकते है।

Image Download

इस सेक्सन को भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है क्योंकि इस कैटेगरी में हमे इमेज देखने को मिलता है जो सबसे ज्यादे इंस्टाग्राम, फेकबुक, और व्हाट्सएप्प पर भेजे जाते है जैसे- Good Morning, Good Night, Shayari Image आदि इस सेक्सन पे पाए जाते है।

Funny Video

इसमे केवल कॉमेडी वीडियो देखने को मिलता है जिस प्रकार से यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो देखते है

वैसे ही इस सेक्सन में केवल अलग अलग तरह के कॉमेडी वीडियो देखने को मिल जाते है।

Old & New Movie’s

फ़िल्म कैटेगरी में किसी हिंदी, भोजपुरी, तमिल, पंजाबी आदि भाषाओ में फिल्म या शूट किया गया शर्ट्स डायलॉग, सायरी, कॉमेडी आदि देखने को मिलता है।

Dance Videos

यह सेक्सन बड़ा ही जबरदस्त है इसमे Hindi, Bollywood, Bhojpuri, Tamil आदि फिल्मो का डांसिंग और रोमाचंक वीडियो गाना देखने को मिलता है।

TV Show

टीवी शो वाले सेक्सन में ज्यादेतर टीवी सीरियल, नया फ़िल्म, काटून आदि वीडियो देखने को मिल जाते है।

Apps Download

इस सेक्सन में आपको अलग अलग तरह के एंड्राइड एप्प देखने को मिल जाते है अगर आप गेम्स, शॉर्ट्स विडियो आदि एप्प का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो यहाँ से आप डाउनलोड कर करके यूज कर सकते है

इन सभी फीचर्स के अलवा विडमेट एप्प में फेसबुक, व्हात्सप्प, इन्स्टाग्राम और गूगल जैसे प्लेटफोर्म पर डायरेक्ट यही से आईडी और पासवर्ड डालकर डायरेक्ट सोशल मीडिया अकाउंट अक्सेस कर सकते है

Vidmate से YouTube की Video कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप किसी भी तरह का यूट्यूब Vidmate से से डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें

Step-1. विडमेट एप्प को सफलता प्रुवक डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फोन में इनस्टॉल करके सभी परमिसन Allow करके ओपन करना होगा 

Step-2. उसके बाद आपको YouTube App ओपन कर लेना है और उसमे आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे सर्च करके वीडियो Play कर कीजिये।

Step-3. अब वीडियो के बगल में दिया गया Share के बटन पर क्लिक करें।

Step-4.  शेयर के बटन पर क्लिंक करने के बाद आपको कई सारे ऐप्प देखने को मिलेगा लेकिन आपको उसमे Vidmate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5. अब आपके सामने डाउनलोड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा आपको जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना है।

Step-6. उसे चुनकर निचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद सफलता प्रुवक विडियो डाउनलोड हो जाएगी

FAQ

Q : Vidmate किस देश का App है?

Ans : विडमेट एप्प को UC Web Developers द्वारा Chinese Agent Alibaba ग्रुप द्वारा बनाया गया है जिसे ये स्पस्ट होता है कि Vidmate एक चाइनीज एप्प है

Q : Vidmate भारत मे बैन है या नही?

Ans : शामिल vidmate भी था इससे ये समझ लीजिए कि Vidmate भारत मे पूरी तरह से बैन (Banned) है।

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment