SBI Se Credit Card Apply 2024 : आज के समय में पैसे की जरूरत इतना बढ़ गयी है की हमें एक्स्ट्रा पैसे के लिए क्रेडिट कार्ड बनाने पड़ते है। अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप Yono SBI Se Credit Card Apply Kaise Kare इसके बारे में जनाना चाहते है तो अब आपको कही और जानने के जरूरत नहीं है।
अगर आपके स्मार्टफोन में Yono SBI Login है तो आप घर बैठे Yono SBI Se Credit Card Apply कर सकते है। वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे की जरूरत को पूर्ति करने के लिए ही नहीं बल्कि ऑनलाइन शोपिंग करने में सबसे ज्यादा किया जा रहा है क्योकि आजकल ऑनलाइन शोपिंग साईटे जैसे- Amazon, Flipkart, Myntra आदि।
क्रेडिट कार्ड से शौपिंग करने पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। इसलिए बहुत सारे लोग अपने पास एक क्रेडिट कार्ड चाहते है। यहाँ इस लेख में आपको Yono SBI Se Credit Card Apply Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देंगे इसलिए इस लेख पर अंत तक बने रहे।
इसे भी पढ़े – बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें
Yono SBI Se Credit Card Apply Kaise Kare
अधिकतर SBI यूजर्स जो अधिक्तर शौपिंग करते है वह क्रेडिट कार्ड चाहते है ताकि शौपिंग करते समय कुछ डिस्काउंट मिल जाए और समय में पैसे न रहने पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सके योनो एसबीआई से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना बहुत ही आसान है। अगर आपके पास Yono SBI App में अकाउंट बना है तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने आसानी से Yono SBI Se Credit Card Apply कर सकते है।
Step-1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Yono SBI ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल कर लें, फिर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर योनो एसबीआई ऐप में लॉगइन हो जाए।
Step-2. अब Yono SBI ओपन करें ऊपर दाई ओर तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद करके Cards वाले ऑप्शन को चुनना है।
Step-3. इसमें आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, लेकिन आपको इसमें ‘Apply for new SBI Credit Card’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4. इसके बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको Browse Cards वाले ऑप्शन को चुनना है।
Step-5. अब आपके सामने SBI द्वारा जारी किये गए सभी क्रेडिट कार्ड दिख जायेगा, आपको इसमें जिस कार्ड को अप्लाई करना चाहते है उसके निचे Apply के बटन पर क्लिक करदे।
Step-6. अब अपने जो कार्ड सेल्क्ट किया है जिसका डिटेल्स, फीचर्स और चार्ज फीस दिख जायेगा, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है।
Step-7. सभी डिटेल्स समझने के बाद निचे Apply के बटन पर क्लिक करें।
Step-8. इसके बाद आपके सामने Terms & Condition का पेज ओपन होगा आपको I hereby confirm.. टीक करके Next के बटन पर क्लिक करना है।
Step-9. अब आपकी पर्सनल डिटेल्स ऑटोमैटिक फील हो जाएगी आपको निचे Next के बटन पर क्लिक करना है।
Step-10. आपके सामने Residential Address ऑटोमैटिक सो होगा आप चाहे तो इसे बदल भी सकते हो, अब आपको Professional Details फील करना है जिसके बारे निचे एक एक करके बताया गया है।
- Occupation : अगर आप जॉब करते है तो यहाँ Salaried नहीं तो स्टूडेंट चुने।
- Company Name : इसमें आपको कम्पनी का नाम डालना है।
- Designation : आप कंपनी में कौन सा जॉब करते है उसे फील करना है।
Step-11. इसके बाद Terms & Condition एक्सेप्ट करके Submit के बटन पर क्लिक करना है।
Step-12. इतना करने के बाद Yono SBI से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसे फील करके Submit के बटन पर क्लीक करदे।
अब सबमिट के बटन पर क्लिक करते है आपका आपका अकाउंट पेंडिंग में चला जायेगा अब कुछ दिनों के बाद आपका क्रेडिट कार्ड Approved हुआ या नहीं इसका सुचना आपको मिल जायेगा अगर आपका क्रेडिट कार्ड approved हो जाता है तो आपको योनो ऐप पर सुचना मिल जायेगा।
इसे भी पढ़े – बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें
क्रेडिट कार्ड Approved हुआ या नहीं कैसे पता करें
क्रेडिट कार्ड अप्प्लाई करने कुछ दिनों बाद अगर आपका अकाउंट Approved हो गया है तो आपके पास स्टार्ट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरह से कॉल आता है जिसमे आपकी KYC से जुड़ी डिटेल्स पूछे जाते है अगर आप योनो से पता करना चाहते है की हमारा क्रेडिट का का स्टेट्स क्या है क्रेडिट कार्ड एप्रूव्ड हुआ या नहीं तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए आपको पहले योनो ऐप को ओपन करना होगा Credit Card वाले ऑप्शन में जाना है।
- यहाँ आपको My Credit Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब वहां आपको ‘You have pending application’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेट्स देख सकते है।
FAQ
Q : क्या Yono App से SBI क्रेडिट कार्ड के लिए के लिए अप्लाई कर कर सकते है?
Ans : जी बिलकुल, योनो ऐप से आप ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए ऊपर आसान स्टेप्स बताये है उसे आपको फॉलो करना होगा।
Q : SBI Credit Card Customer Care क्या है?
Ans : 1860-180-7777
Q : क्रेडिट कार्ड खो दिया है, तो क्या योनो ऐप पर कार्ड को ब्लॉक करना संभव है
Ans : जी हाँ, अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो गया है तो आप उसे ब्लॉक करा सकते है।
वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है इसलिए इस पोस्ट में Yono SBI Se Credit Card Apply Kaise Kare इसके बारे में बताये है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो आगे तो शेयर करें।
Related Posts :-