आज हम सब इस लेख में Online Train Ticket Booking Kaise Kare के बारे में जानेंगे। यदि आप भी ऑनलाइन Train Ticket करना सीखना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में अधिकतर लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं तथा रेल यातायात यहां के निवासियों के दैनिक जीवन का अभिन्न-अंग है। जैसे किसी काम से बाहर जाना हो या कहीं घूमने का प्लान हो या किसी एग्जाम को देने के लिए दूसरे शहर जाना पढ़े हो तो सभी को सबसे पहले यात्रा करने के लिए ट्रेन की याद आती है।
क्योंकि ट्रेन से यात्रा करना सरल तथा आरामदायक होता है साथ ही यात्रा के दौरान हम विभिन्न राज्यों के लोगों से मिलते हैं जिससे उनकी बोलचाल,खाना-पीना इत्यादि का पता चलता है। तथा ट्रेन का विभिन्न राज्यों से गुजरने के कारण हमें उस राज्य की मनोहारी दृश्य व उस राज्य का प्रसिद्ध भोजन का आनंद उठाने का मौका मिलता है।
लेकिन आज के इस आधुनिक युग में भी बड़ी संख्या में लोगों को मोबाइल से ऑनलाइन Train Ticket बुक करना नहीं आता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो काम हम घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में कर सकते है,उसके लिए हमें किराया लगाकर स्टेशन जाना पड़ता है फिर वहां फॉर्म भरना तथा घंटों लाइन में लगना पड़ता है तब जाकर कहीं हमारा नंबर आता है और टिकट बुक हो पाता है।
कभी-कभी तो घंटों लाइन में लगने के बाद पता चलता है कि Train Ticket खाली नहीं है जिसके कारण हमें वेटिंग टिकट करवाना पड़ता है, और हमें यह भी नहीं पता होता है कि टिकट कंफर्म होगा कि नहीं।
दोस्तों आज के डिजिटल युग में सभी चीजें ऑनलाइन हो गई अब घर बैठे ही मोबाइल से 2 मिनट में Train Ticket बुक करना, ट्रेन की स्थिति चेक करना,पीएनआर स्टेटस तथा सीट की उपलब्धता इत्यादि चेक कर सकते है।
साथ ही अब आप घर से भोजन लाना भूल गए हैं तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। अब आप मोबाइल से अपने सीट पर अपने टाइम के अनुसार भोजन ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं तथा भोजन आपके टाइम के अनुसार आपकी सीट पर पहुंच जाएगा तथा आप अपने भोजन का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए दोस्तों सीखते हैं कि हम घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में Train Ticket कैसे बुक करते हैं।
Train Ticket बुक करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- Government Document (Aadhar Card, Voter-id … etc)
- Mobile Number, Email-id
- IRCTC ID, Password
- Payment के लिए UPI, Debit Card, Net Banking या Credit card
इसे भी जानिए - IRCTC अकाउंट कैसे बनाए?
Online Train Ticket Booking Kaise Kare
वैसे तो दोस्तों ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको बहुत सारे ऐप व वेबसाइट मिल जाते हैं लेकिन आज हम आपको भारत के भरोसेमंद App व 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा यूज किए जाने वाले एप Ixigo rail app से घर बैठें ट्रेन टिकट बुक करना बताएंगे।
IXIGO या अन्य किसी भी एप्लीकेशन से ट्रेन टिकट Book करने के लिए सर्वप्रथम आपका IRCTC पर ACCOUNT का होना अनिवार्य है। यदि आपने आईआरसीटीसी पर अकाउंट नहीं बनाए हैं तो आप ट्रेन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।
हम आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से STEP BY STEP Online Train Ticket Booking Kaise Kare के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको समझने में आसानी होगी। नीचे बताए गए Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Step-1. सर्वप्रथम अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर के सर्च बार में Ixigo rail app सर्च करें तथा इंस्टॉल कर Open करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Step-2. App ओपन करने के पश्चात Ixigo rail app का होम पेज खुलेगा। जहां आपको ऊपर Train, Flights, Buses और Hotels लिखा ऑप्शन मिल जाएगा। क्योंकि आपको Train Ticket बुक करनी है इसलिए यहा आप Trains वाले ऑप्शन पर क्लिक रहने दे। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Step-3. अब आप अपना यात्रा स्थल तथा गंतव्य स्थान, दिनांक इत्यादि का चयन करें। जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है।
1. जहां से आप यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं उस स्थान का चयन करें।
2. जिस स्थान तक आपको जाना है उस स्थान का चयन करें।
3. उस तिथि का चयन करें जिस दिन आपको यात्रा करनी है।
4. यदि आप free cancellation चाहते हैं तो फ्री कैंसिलेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके अनुसार यदि आप अपनी यात्रा कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट का फुल रिफंड मिलता है। फ्री कैंसिलेशन के लिए आप से अतिरिक्त पैसे लिया जाता है।
(Note- फुल रिफंड,चार्ट प्रिपेयर होने के पहले ही मिलता है)
पूरा Details भरने के पश्चात Search Trains पर क्लिक करें।
Step-4. Search train पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा जहां आपके गंतव्य स्थल तक जाने वाली ट्रेनों का विवरण आ जाएगा तथा आप अपनी मनपसंद ट्रेन व क्लास का चयन कर Book पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Step-5. Book पर क्लिक करने के बाद Add Traveller का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें ट्रैवलर डिटेल्स भरने के बाद Add Traveller पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है।
Step-6. अब एक नया पेज खुलेगा जहां ऊपर आपको अपना Irctc account id भरना है। उसके बाद उसी पेज को नीचे की और स्क्रॉल करके और भी डीटेल भरनी होती है। जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है।
- Add new traveller पर क्लिक कर आप अन्य लोगो का डिटेल्स भर ले तथा ध्यान रखें एक बार में अधिकतम 6 व्यक्तियों का टिकट कर सकते हैं। 6 से अधिक व्यक्ति होने पर आपको उनका टिकट अलग से करना पड़ेगा।
- इसके पश्चात थोड़ा नीचे scroll करें तथा अपना मोबाइल नंबर व वैलिड ईमेल आईडी भरे।
- इसके पश्चात यदि आप travel insurance लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं जिसके लिए आपको 0.35 रुपए यानी लगभग 35 पैसे प्रति व्यक्ति देना होता है।
- यदि आप चाहते हैं कि आपको केवल कंफर्म बर्थ ही मिले वेटिंग बर्थ नहीं। तो आपको book only if confirmed berth are the allotted के ऑप्शन पर टिक करना होगा।
Note- अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और आपका टिकट चार्ट बनने के बाद कंफर्म नहीं होता है तो आप उस टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन टिकट कंफर्म नहीं होने पर ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है और आपका पैसा रिफंड हो जाता है।)
5. इसके अलावा आप चाहते हैं कि आपको आपकी मनपसंद कोच नंबर भी मिले तो आपको चित्र के अनुसार enter coach number में अपनी मनपसंद कोच नंबर का चयन करना होगा। कोच नंबर का चयन करने के पश्चात proceed to pay पर क्लिक करें।
Step-7. Proceed to pay पर क्लिक करने के पश्चात Review & Pay का एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप अपने द्वारा भरे गए डिटेल्स को चेक करें तथा अपनी सुविधानुसार पेमेंट ऑप्शन का चयन करें। इसके अनुसार आप UPI, Debit card, Credit card तथा net banking द्वारा पैसे का भुगतान कर सकते हैं। जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है।
पेमेंट सक्सेसफुल होने के पश्चात आपको Train Ticket की सूचना तथा 10 अंकों का पीएनआर नंबर आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर sms द्वारा आ जाएगा। इसप्रकार आपका Train Ticket Book हो गया है और अब आप यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।
इसे भी जानिए - Train Ticket Booking Kaise Kare