पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? : यदि आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड है और आप पिन बनाना चाहते हैं और आप इसे चालू करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे जानने के बाद आप घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं।
यदि आपके पास पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एटीएम कार्ड आया है और आप उससे एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं और अगर आपके पास पहले से ही कोई एटीएम कार्ड है और आप उसका एटीएम पिन भूल चुके हैं तो आप उसका भी पिन बना सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?
एटीएम पिन बनाने के लिए बहुत से तरीके होते हैं मगर जो घर बैठे कर सकते हैं। वह तरीका हम आज आपको बताएंगे जैसे की हम सभी को यह तो पता ही होगा कि आज के समय में कस्टमर होने के कारण बैंक में काफी भीड़ लग जाती है। और हमें खाता खुल आने के लिए बहुत ही समस्या पैदा होती है।
उन समस्या को लेकर आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे जिसके द्वारा आप घर बैठे ही बैंक का सभी कार्य कर सकते हैं।और आपको खाता खुलवाने का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा जो कि आप घर बैठे सभी कार्यों को देख सकते हैं और कर सकते हैं।
तो इस आर्टिकल के अंदर हम आपको 2 तरीके बताएंगे जिससे आप एटीएम पिन बना सकते हैं। पहला तरीका ऑनलाइन से आप पर एटीएम पिन निकाल सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप अपने तरीके से एटीएम चालू कर सकते हैं और इन तरीकों के बारे में आप को सब नीचे बहुत ही आसान तरीकों में बताया जाएगा।
इसे भी जानिए - एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे
एटीएम कार्ड का पिन जनरेट चेंज कैसे करें?
अगर आपके पास है अभी न्यू एटीएम कार्ड है। और उसका आपको पिन बनाना तो आप बहुत ही आसान तरीकों से बना सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आपके पास पहले से कोई एटीएम कार्ड है। और उसको आप पैन कार्ड भूल गए हैं। तो आप उस एटीएम कार्ड का भी पिन बना सकते हैं।पट तो यह आप हमारी बताई गई जानकारियों को देखें।
पीएनबी एटीएम कार्ड ग्रीन पिन कैसे बनाएं?
दोस्तों सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से अटैच होना चाहिए तभी जाकर आप घर बैठे अपना एटीएम पिन बना सकते हैं। और आपके मोबाइल के अंदर पैसे वाला रिचार्ज जरूर होना चाहिए और पैसे होने चाहिए।
कम से कम आप के खाते में 3 रुपये से ज्यादा होना चाहिए तभी जाकर आपके फोन में एक बार पासवर्ड आएगा जो कि 6 अंकों का होगा यह 6 अंकों का आप का ओटीपी होगा जिसके कारण आप नया पिन बना सकते हैं।
#1. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?
Step-1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम पर जाएं और साथ में आप 6 डिजिट ओटीपी ले जाएं। एटीएम पर जाने के बाद अब आप एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने और अपनी भाषा सेलेक्ट करें।
Step-2. एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद अब आपके सामने स्क्रीन पर generate या फिर चेंज पिन का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
Step-3. अब आपके सामने एटीएम मशीन के स्क्रीन पर दो ऑप्शन आ जाएंगे पहला ऑप्शन OTP Generate, दूसरा ऑप्शन OTP validation और उसके बाद OTP validation बटन पर क्लिक करना है। यदि आपको ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ है तो आप ओटीपी OTP Generate पर क्लिक करें और एटीएम कार्ड दोबारा डालें इसके बाद अब आप OTP validation पर क्लिक करना है।
Step-4. अब आप यहां पर 6 डिजिट पिन डालना है 6 डिजिट नंबर आपके मोबाइल नंबर पर आएगा 6 डिजिट ओटीपी डालने के बाद अब आपको yes करना है।
Step-5. अब आपको अपना मनपसंद पिन भरना है यानी कि आप जो नया पिन बनाना चाहते हैं। वह चार digit pin करना है।
Step-6. आपको अब फिर से वह 4 डिजिट वाला पेन डालना है यानी कि दोबारा।
Step-7. आपके सामने आप successfully pin का मैसेज आएगा मतलब है कि अपने अब नया एटीएम पिन बना लिया है।
#2. ऑनलाइन घर बैठे एटीएम पिन कैसे बनाएं?
Step-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल ओपन करना है। उसके बाद फिर लिखकर pnbindia.in सर्च करना है।
Step-2. आपके सामने अब internet banking मिल जाएगा। आप अगर इस साइट को मोबाइल में ओपन करेंगे तो आपको फर्स्ट में internet banking show होगा। लेकिन अगर आप कंप्यूटर में ओपन करेंगे तो राइट साइड में यह ऑप्शन आपको दिखेगा।
Step-3. आपके सामने अब दूसरा पेज ओपन हो जाएगा तो आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे तो आपको इनमें से Generate debit card Pin पर क्लिक करना होगा।
Step-4. आपको अब अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर डालना है। और continue पर क्लिक करना है।
Step-5. अब आपके मोबाइल का 6 नंबर का डिजिट ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके आपको continue पर क्लिक करना है।
Step-6. हम आपको 16 नंबर का digit ATM कार्ड नंबर डालना है और उसके ठीक नीचे 6 digit ओटीपी डालना है। और उसके बाद आपको captcha code डालना है फिर सबमिट कर देना है।
Step-7. आपको अब New 4 digit pin डालना है इसके बाद फिर वह 4 digit pin re-enter करके सबमिट करना है।
अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर your pin has been sent successfully का मैसेज दिखेगा।
Conclusion
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? इसके बारे में जानकारी दी है। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Related Articles :-