PayPal Account Kaise Banaye : दोस्तों आज आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि Paypal अकाउंट कैसे बनाये और पर्पल के अंदर आप किस प्रकार पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। Paypal अकाउंट का इस्तेमाल अक्सर पंड लेन-देन में किया जाता है इसे वैसे लोग इस्तेमाल करते है जिनको किसी दुसरे देश से पैसे का लेन-देन करते है।
बहुत से लोग इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके पैसे कमा रहे हैं. PayPal का मुख्य रूप से प्रयोग इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है. आज के समय में जितने भी ब्लॉगर और यूट्यूबर होते हैं। वह सभी पेपल का ही प्रयोग करते हैं. जब भी आपको किसी बाहर देश से पैसा मंगवाना होता है, तो आप पेपल का प्रयोग कर सकते हैं।
जिस प्रकार आप गूगल पे फोन पे आदि का प्रयोग करते हैं. उसी प्रकार PayPal भी एक एप्लीकेशन होती है, पर गूगल पे और फोन पे से आप सिर्फ अपने Country के अंदर ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आप किसी भी बाहर देश के अंदर ट्रांजैक्शन नहीं कर पाते, इसीलिए बाहर देश की ट्रांजैक्शन को ऑन करने के लिए आपको पेपल की जरूरत होती है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप भी किसी भी देश के अंदर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
मान लीजिए, आपको किसी अपने विदेश के दोस्त को पैसे भेजने हैं, तो आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से PayPal का प्रयोग करके अपने दोस्त को पैसे भेज सकते हैं. तो चलिए, आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और हम आपको बताते हैं कि, PayPal क्या होता है (PayPal Account Kaise Banaye) और आप इसका प्रयोग किस प्रकार कर सकते हैं।
PayPal क्या है?
यदि हम आपको PayPal की परिभाषा समझाए, तो आप कह सकते हैं कि, पेपल का मतलब किसी भी देश में ट्रांजैक्शन करने से होता है। पेपल का प्रयोग करके आप किसी भी देश में बैठे व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं या फिर उससे पैसे मंगवा सकते हैं और जब भी व्यक्ति PayPal का प्रयोग करता है, तो उसे किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती है।
यदि आप PayPal का प्रयोग किए बिना पैसों का ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले बैंक में जाना होगा और यह एक बहुत लंबी प्रक्रिया हो जाती है. इसके विपरीत PayPal में आप कुछ ही Seconds के अंदर अपने पैसे को चाहे उस देश में भेज सकते हैं. PayPal एक प्रकार की फोन की एक Application होती है और आप इसका प्रयोग पेपल की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं. जोकि हम आपको आगे बताएंगे कि, आप पेपल में अकाउंट किस प्रकार बना सकते हैं।
PayPal Account Kaise Banaye – Paypal अकाउंट कैसे बनाये?
PayPal पर अकाउंट बनाने के लिए आपको बहुत से स्टेप्स का पालन करना होता है. यह कोई ज्यादा मुश्किल प्रक्रिया नहीं होती, इसके लिए हमने आपको कुछ Steps बताए हैं. उनका पालन करके आप बड़े ही आसानी से पेपल पर अकाउंट बना सकते हैं. जोकि इस प्रकार है।
Step-1. सबसे पहले आपको Chrome ब्राउजर पर जाना है।
Step-2. यहां पर आपको सबसे पहले PayPal सर्च करना है. उसके अंदर आपको दूसरी नंबर की वेबसाइट दिखेगी, जोकि आपको पेपल की ओरिजिनल वेबसाइट है जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है।
Step-3. आपको उस Website पर क्लिक कर देना है।
Step-4. अब आपके सामने एक Individuals अकाउंट्स का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step-5. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसके अंदर आपको अपनी कुछ Personal डिटेल्स देनी है, जैसे कि:- फोन नंबर और ईमेल आईडी।
Step-6. यह फॉर्म Fill करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
Step-7. इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा, आपको उसे यहां पर भर देना है।
Step-8. ओटीपी भरने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा, उसके अंदर आपको अपना Address और नाम वा कई चीजें भरनी है।
Step-9. सारा Form फिल करने के बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।
Step-10. उसके बाद आपके सामने एक नया Page ओपन होगा, जिसमें आपको ATM की सारी डिटेल भरनी है।
Step-11. अब आपका ATM कार्ड पेपल अकाउंट से लिंक हो चुका है, अब आपको अपने Bank Account को इस से लिंक करना है।
Step-12. इसके लिए आपको सबसे पहले इस सारी वेबसाइट को काट देना है, जोकि आपने काट रखी है।
Step-13. उसके बाद आपको फिर से Chrome ब्राउज़र पर जाकर पेपल को सर्च करना है।
Step-14. बाद में उसी वेबसाइट पर जाकर Log Out पर क्लिक कर देना है।
Step-15. अब यह आपसे वही पासवर्ड और आपकी यूजर आईडी मांगेगा, जोकि आपने पहले सेट की थी।
Step-16. यह सब करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने एक नया Page होगा, वहां पर आपको Link a card or bank Account पर क्लिक करना है।
Step-17. उसके बाद आपको सामने एक नया Page ओपन होगा, वहां पर आपको Link a Bank Account पर क्लिक करना है।
Step-18. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कि आपको IFSC Code, Bank Account नंबर डालना है।
Step-19. इसके बाद बाद आपको Link with Bank पर क्लिक करना है।
Step-20. अब आपका Bank Account and ATM दोनों पेपल अकाउंट से लिंक हो चुके हैं और आपका पेपल अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है।
हमने आपको ऊपर बहुत से Steps बताएं और अब आपको समझ में आ गया होगा कि, आप PayPal में अकाउंट किस प्रकार बना सकते हैं. यदि आप हमारे ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से पढ़ते हैं और उनका सही तरह से पालन करते हैं. तो आपको पेपल में अकाउंट बनाते समय कोई भी समस्या नहीं आएगी।
आप बड़ी ही आसानी से पेपर में अकाउंट बना पाएंगे, पर शर्त है कि, आपको हमारे ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से न केवल पढ़कर और उनका ध्यान पूर्वक पालन भी करना है. ताकि आपको पेपल में अकाउंट बनाते समय कोई भी समस्या न आए।
तो चलिए अब हम आपको अकाउंट में लेनदेन करने के कुछ तरीके बताते हैं. जोकि हमने आपको नीचे आर्टिकल में समझाएं हैं।
पेपल से पैसे कैसे भेजे और निकाले?
पेपल में मनी ट्रांसफर करना बहुत ही आसान होता है, आपको इसके लिए कुछ ज्यादा नहीं करना होता है. आप जब पेपल के अंदर Bank Account और ATM को अटैच कर लेते हैं. तो आप बड़ी ही आसानी से अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको पेपल के मेन Page के ऊपर, एक ट्रांसफर का ऑप्शन दिखाई देगा।
आप वहां पर जाकर अपने पैसे को क्रेडिट कर सकते हैं. आपने जिस भी Bank अकाउंट से पेपल को लॉगइन किया है. आपके पैसे उस बैंक अकाउंट में दो या 3 दिन के अंदर क्रेडिट हो जाएंगे. पेपल आपके बैंक अकाउंट के अंदर आपके देश की करेंसी के अनुसार पैसे को ट्रांसफर करता है. इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगता है, इसीलिए आपके पैसे 2 या 3 दिन के अंदर ट्रांसफर होते हैं।
इस समय आपको घबराने की जरूरत नहीं होती, आपके पैसे कहीं पर भी नहीं जाते,वह सिर्फ आपके बैंक अकाउंट में ही आएंगे, पर आपको ध्यान रखना है कि, आप अपने बैंक अकाउंट को प्रीमियर पर ही रखें. मान लीजिए कि, आपने पेपल अकाउंट में दो Bank को अटैच किया हुआ है।
तो आपको उन में से किसी एक बैंक को प्रीमियर बनाना होगा, यानी PayPal आपके किस एक बैंक में पैसे भेजेगा. आपको यह पेपल को बताना होगा. उसके लिए पेपल के अंदर एक प्रीमियर का ऑप्शन होता है. आप वहां पर जाकर यह सब कर सकते हैं. ताकि आपके पैसे कहीं और न जाए. आप चाहे वही पर पेपल आपके पैसे को ट्रांसफर करें।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाते हैं
पेपल अकाउंट के प्रकार
यदि हम पेपल अकाउंट की बात करते हैं, तो इसके तीन प्रकार होते हैं, जोकि आप को समझना बहुत ज्यादा जरूरी है, यह प्रकार निम्नलिखित है:-
Personal Account
Personal अकाउंट से आप समझ गए होंगे कि, इसमें जो भी यूजर सिगिन करता है, उसका यह पर्सनल अकाउंट होता है. इससे आप हर साल 5 डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स की पेमेंट कर सकते हैं. आपको हर पेमेंट के लिए एक ट्रांजैक्शन Fees देनी होती है, पर यह अकाउंट सिर्फ पर्सनल यूजर्स के लिए ही होता है।
जो व्यक्ति देश विदेश में अपनी सामान्य ट्रांजैक्शन करना चाहता है, वह इसका प्रयोग कर सकता है. इसके प्रयोग से सिर्फ एक यूजर पर्सनल पेमेंट कर सकता है. वह इस पर कोई बिजनेस की पेमेंट नहीं कर पाता, इसके लिए एक अलग अकाउंट होता है।
Premier Card
Premier से आप समझ गए होंगे कि, यह किसी एक व्यक्ति विशेष का अकाउंट होता है. इससे आप कोई भी बिजनेस की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यह आपको अनलिमिटेड क्रेडिट या डेबिट कार्ड की पेमेंट करने का ऑप्शन देता है. पर जब भी आप इससे पेमेंट को रिसीव करते हैं. तो आपको ट्रांजैक्शन Fees देनी पड़ती है।
इससे आप किसी बड़ी ट्रांजैक्शन को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इसका प्रयोग लोग सिर्फ बिजनेस के लिए ही करते हैं. क्योंकि यह अकाउंट किसी पर्सनल व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर होता है. तो आप इसका प्रयोग हर जगह नहीं कर पाते. आप सिर्फ बिजनेस की बड़ी ट्रांजैक्शन में ही इसका प्रयोग कर सकते हैं।
Business Account
इसके अंदर आप सिर्फ Business की बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन कर पाते हैं. यह अकाउंट किसी पर्सनल व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर नहीं होता. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी कंपनी का नाम या फिर कोई ऑर्गेनाइजेशन का नाम डालकर रजिस्ट्रेशन करना होता है और आप उसी के आधार पर ट्रांजैक्शन कर पाते हैं।
इसमें भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की पेमेंट की कोई Fees नहीं लगती, पर आपको पेमेंट को रिसीव करने के लिए इसके अंदर ट्रांजैक्शन फीस देनी पड़ती है. जब भी आप PayPal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाते हैं. तो आपको ज्यादातर प्रीमियर या बिजनेस अकाउंट का ऑप्शन मिलता है. क्योंकि, लोग इन्हीं दो अकाउंट का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं और इन्हें से देश-विदेश की ट्रांजैक्शन करते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज के आर्टिकल के अंदर हमने आपको PayPal से रिलेटेड सभी जानकारियां दी और आपको PayPal Account Kaise Banaye और ट्रांजैक्शन करना भी सिखाया। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करना ना भूले।
कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे और हमारे ऊपर दिए गए स्टेप्स निश्चित ही सही तरीके से काम करेंगे। यदि आप उनको सही तरह से पढ़कर अप्लाई करेंगे और इसके अंदर आपके सामने कोई भी समस्या नहीं आएगी।
Related Posts :-