My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं? 2024

My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं : हम जानते है कि दुनिया मे एक क्रिकेट ही ऐसा खेल है जिसका लोकप्रियता ज्यादा है अगर आप टीवी सीरियल देखते होंगे तो आपको My11Circle का विज्ञापन देखने को जरूर मिलता होगा लेकिन क्या आपको आपको मालूम है कि My11 Circle App क्या है? तथा My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं? अगर नही पता है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सब कुछ पता चल जाएगा।

आज के समय मे मार्केट में बहुत सारी ऍप्लिकेसन मौजूद हैं जिसपर आप अपना क्रिकेट टीम बनाकर लाखो रुपये जीत सकते है उसे हम Fantasy क्रिकेट कहते है My11Circle App भी Fantasy क्रिकेट ऍप्लिकेसन है जिससे आप हजारों-लाखों रुपये जीत सकते है।

आज के समय मे My11 Circle App बहुत ही मशहूर हो रहा है जिसका वजह है कि भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली My11 Circle App का प्रचार कर रहे है जिसकी वजह से My11Circle App Download दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है इस फैंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन का पॉपुलैरिटी इतना बढ़ रहा है कि अनुमान जा रहा हैं कि इस ऍप्लिकेसन का डाउनलोडिंग 1.5 करोड़ तक पहुच गया है।

अगर आपको क्रिकेट देखने या खेलने में रुचि है ओर आप My11Circle App द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट में हम जनेंगे की My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं? और इसके बारे में हम बहुत सरल शब्दों में जानने का प्रयास करेंगे तो चलिये बिना देरी किये शुरू करते है।

My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं?

My11Circle App क्या है?

My11Circle App एक Fantasy Cricket Sports वेबसाइट/ऍप्लिकेसन है दुनिया मे जो भी मैच होने वाला होता है उनमें जो प्लेयर होते है उन दोनों टीमों से आपको प्लेयर को चुनकर अपना एक टीम बनाना होता है।

आपके द्वारा चुने गए प्लेयर अगर हो रहे मैच में अच्छा Pofomence करते है तो Point दिए जाते है और उसी पॉइंट से आपको Rank मिलता है फिर अच्छा रैंक मिला तो आपको उसके अनुसान अच्छा खासा Prize के रूप में पैसे मिलते है।

App NameMy11Circle Apk
Versionv45.5.3
Size74.43 MB
DeveloperMy11Circle Team
LicenseFree
SupportedAndroid, IOS
CategoryEntertainment
Downloads2.9 Cr+

जैसे: मान लीजिये की मुम्बई और चेन्नई से IPL मैच होने वाला है तो ये मैच जब आपको My11Circle App के वेबसाइट/ऍप्लिकेसन के होम पेज ओर दिखने लगेगा आपको दोनों टीमों मुम्बई और चेन्नई यानी 22 प्लेयर्स में से 11 Players को चुनना है।

आप चाहे किसी भी खिलाड़ी को चुन सकते है उसके बाद आपको अपनी टीम में से Captain और Voice Captain को चुनना होता है इसके बाद आपको जितना रुपये लगाना है लगा सकते है और My11Circle खेल का मजा ले सकते है।

इसे भी पढ़े – फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

My11Circle App Download कैसे करें?

Thop TV और Dream11 की तरह गूगल का पॉलिसी के खिलाफ है लेकिन चिंता की कोई बात नही अगर आप My11Circle App Download करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है।

Step-2. इसके बाद गूगल के Search Box में “My11Circle” लिखकर सर्च करना है।

Step-3. अब गूगल सर्च रिजल्ट में आई सबसे पहली वेबसाइट “www.my11circle.com” को ओपन करें

Step-4. अब आप My11Circle App के ऑफिसियल वेबसाइट के पेज पर आ जाएंगे, होम पेज पर आपको निचे हरे रंग का Download Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step-5. डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

अगर आप डायरेक्याट My11Circle एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिया गया डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके My11Circle App डाउनलोड कर सकते है।

Note: अगर आपको एक मिस कॉल करके My11 Circle App डाउनलोड करना है तो इस 8010400200 पर अपने फोन से मिस कॉल दें, कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे My11Circle App Download लिंक सामिल होगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से My11 Circle App डाउनलोड कर पाएंगे

इसे भी पढ़े – गूगल से पैसे कैसे कमाए

My11Circle App Install कैसे करें?

प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया एप्प को इनस्टॉल करना काफी आसान होता हिया लेकिन जब बात गूगल से डाउनलोड किया हुआ एप्प को इनस्टॉल करने की बात आती है तो बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते है अगर आप इस My11Circle App को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. अगर आपने My11Circle App को क्रोम से डाउनलोड किया है तो इनस्टॉल करने के लिए फिर से क्रोम ब्राउजर को ओपन करें

Step2. उसके बाद दाए और तीन डॉट पर क्लिक करके “Downloads” के ऑप्शन में जाएँ

Step3. यहाँ आपको क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड किया गया सभी फाइल देखने को मिल जाएगी, आप My11Circle.apk के फाइल पर क्लिक करें

Step-4. अब अगर क्लिक करने पर Unknown Source करने को कहता है तो सेटिंग में जाकर उसे Enable कर दे।

Step5. फिर नीचे दिया गया Install के बटन पर क्लिक करके आसानी से अपने फोन में My11Circle App कर पाएंगे।

My11Circle App में Registration कैसे करें?

My11Circle में Registration करना बिल्कुल सरल है आप हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले आप My11Circle App ओपन करें और कुछ पर्मिसन Allow करने को कहा जायेगा सभी पर्मिसन Allow कर दें

Step2. अब कुछ सेकंड लोडिंग होने के बाद Login/Register के सेक्सन में आपको Enter Mobile Number का ऑप्शन दिखेगा, अपना मोबाइल नंबर डालें और CONTINUES के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Step3. अब आपके द्वारा दिया गया रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी कोड जाता है उस कोड को डालकर वेरीफाई कर लेना है।

Step4. उसके बाद ऑटोमैटिक आप My11Circle App के होम पेज पर आ जाएगे, यहाँ से आप अपनी टीम बना सकते है।

नोट: अगर आप वेबसाइट से My11Circle पर रजिस्टर करना चाहते है तो My11Circle के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करके, आप अपने मन से कोई Username, Gmail ID तथा Password डालकर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

आप चाहे तो फेसबुक के मदद से भी एक क्लिक में एकाउंट बना सकते है अब आपका एकाउंट तैयार है आप इसे इतेमाल कर सकते है।

 My11Circle पर टीम कैसे बनाये?

अगर आप My11Circle से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको टीम कैसे बनाया जाता है ये जानना जरूरी है जिसमे आपको रियाल मैच के दोनों टीमों के सभी यानी 22 प्लेयर्स में से आपको 11 प्लेयर्स चुनना होता है अपना टीम बनने के लिए आप जिसको चाहें उस प्लेयर को चुन सकते है जो अच्छा खेलें उसे ही चयन करना चाहिए आप किसी भी एक टीम से 7 प्लेयर्स चुन सकते है।

Step-1. सबसे पहले My11Circle App या वेबसाइट को ओपन करें और आप जिस मैच से खेलना चाहते है उस पर क्लिक करें।

Step-2. अब आपके सामने कई सारे CONTEST दिखने लगेगी जैसे की, से – Cash Contest, Practice Contest और Private Contest आदि आपको अपने बजट के अनुसार आपको कितने पैसे भाग लेने के लिए देने है यह सब देखकर समझकर इसके भाग लेने के लिए Join के बटन पर क्लिक करें।

  • Cash Contest :- इस तरह के कांटेस्ट में आप अपने पैसे लगा कर खेल सकते है।
  • Practice Contest :- प्रैक्टिस कांटेस्ट में आप बिना कोई पैसा लगायें फ्री में खेल सकते है।
  • Private Contest :- प्राइवेट कांटेस्ट जिसमे आप खुद का Contest बनाकर एक दूसरों के साथ शेयर करके खेल सकते है।

Step-3. अब आपको अपना टीम बनाने के लिए Players को चुनना है जिसमे जिसमे 1- 4 Wicket Keeper, 1- 6 Batsmen, 1- 6 All Rounders ओर 1- 6 Bowlers को अपने सोच-बुझ से चुनना है ओर Next पर क्लिक कर देना है।

Step-4. अब आपको अपनी टीम से Captain और Voice Captain को चुनना होता है इसका मतलब अगर Captain रन लेगा तो उसके दुगुना Point मिलते है और voice captain रन लेगा 1.5 गुना ज्यादा Points मिलता है आपको Save Team के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5. अब आपको CONTEST जॉइन करने के लिए Payment का ऑप्शन आता है इसमे बहुत सारे ऑप्शन मिलते है आप किसी को चुन सकते है ओर मैच में भाग ले सकते है। 

My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं?

My11Circle App से पैसे कमाने के मुख्यतः दो मार्ग है पहला पैसे लगाकर अपने क्रिकेट ज्ञान के द्वारा टीम बनायें बनाये गये टीम के अच्छा प्रदर्शन से आप आप लाखो रूपए कमा सकते है दूसरा तरीका में आप My11Circle App को रेफर प्रोग्राम से अच्छा पैसा कमा सकते है

इसमें आप अपने रेफर लिंक से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर 500 रूपए कमा सकते है और इन पैसो को मैच में लगाकर पैसे खर्च कर सकते है इससे आप बिना अपने जेब से पैसे खर्च किये My11Circle App में अपना टीम बना सकते है

My11Circle App से जीते हुए पैसे कैसे निकाले?

अब आती है सबसे अहम बात बहुत सारे लोग My11Circle से पैसे जितने के बाद My11Circle App पैसे कैसे निकाले तो आइये इसके बारे में जानते है

Step-1. सबसे पहले My11Circle App ओपन कर लें और निचे दाये और दिया गया More के ऑप्शन में जाएँ

स्टेप-2 इसके बाद Withdrawals के आप्शन पर क्लिक करके Request Withdrawals पर क्लिक करें

Step-3. फिर ऊपर Enter Amount to withdraw में आप जितना पैसा निकलना चाहते है उतना अमाउंट डालें, उसके निचे UPI और Bank Account दोनों में से किसी को भी चुन सकते है

  • UPI :- इस ऑप्शन अभी नया आया है इससे अगर आप Phone Pe, Google Pay, Paytm आदि यूज करते है तो उसका UPI ID डालकर पेमेंट ले सकते है
  • Bank Account :- इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर पेमेंट निकाल सकते है

Step-4. अगर आप UPI द्वारा पेमेंट लेना चाहते है तो UPI ID डालकर सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Step-5. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाता है उसे डालकर वेरीफाई कर लें

इसके बाद अपने मन पसंद अमाउंट डालकर Withdraw पर क्लिक कर के पैसे अपने अकाउंट में भेज सकते है

इसे भी पढ़े – पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें

Jio Phone में My11Circle App कैसे डाउनलोड करें?

अब बात आती है कि Jio के Phone में My11Circle App कैसे Download करें अगर आप Jio फोन का यूजर  है तो हम आपको आपकी जानकरी के लिए बता दे कि My11Circle का ऍप्लिकेसन जिओ फोन में काम नही करता है क्योंकि My11Circle ऍप्लिकेसन केवल Android डिवाइस के लिए बनाया गया है।

लेकिन आपको टेंसन लेने की कोई बात नही आप My11Circle के वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी टीम बना सकते है क्योंकि App ओर वेबसाइट दोनों का फँसन सामान ही है आप किसी भी इन्टरनेट ब्रॉउजर से वेबसाइट पर जा सकते है।

आज के समय में सभी क्रिकेट प्रेमी एक फैंटसी क्रिकेट ऐप की तलाश कर रहे है ताकि उस पर कुछ पैसे लगाकर लाखों रूपया जीता जा सकें तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए My11Circle App के बारे में बताया हूँ, My11Circle ऐप डाउनलोड करके अपना टीम बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है

Related Posts :-

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment