IRCTC Account Kaise Banaye : अगर आप बिना कही जाये अपने मोबाइल फोन ने ट्रेन टिकट बुक करना चाहते है तो आपको IRCTC ID बना लेनी चाहिए IRCTC अकाउंट कैसे बनाए? इसका पूरा प्रोसेस इस लेख में बताने वाले है इसलिए पोस्ट पर अंत तक बने रहे
हम सभी लोग भी यातायात के लिए ट्रेन टिकट किसी के पास जाकर बुक करवाते है लेकिन अब ट्रेन टिकट बुक करना बिल्कुल आसान हो गया।
आप घर बैठे आसानी से ट्रेन टिकट ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन के जरिये बुक कर सकते है आज से कुछ वर्ष पहले ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए हमे रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के सामने घंटो लाइन लगाने के पश्चात सायद टिकट मिल पाता था।
लेकिन वही आज के समय मे ट्रेन टिकट बुक कारना बिल्कुल आसान हो चुका है अगर आपके पास एक स्मार्टफोन/एंड्राइड फोन है तो आप IRCTC पर एकाउंट बनाकर आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे उससे पहले आपको IRCTC पर Account कैसे बनाया जाता है आपको पता होनी चाहिए।
अगर आपको पता नहीं है की IRCTC अकाउंट कैसे बनाए? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है यहाँ आपको इसी के बारे बेहद सरल तरीके से IRCTC ID बनाना सिखाया जायेगा
IRCTC क्या है? – What is IRCTC in Hindi
IRCTC एक ऑनलाइन इंटेरनेट के जड़िये चलने वाला तकनीक है जिसके जड़िये आप ट्रेन टिकट बिना स्टेसन के सामने खड़े हुए आसानी से अपने मोबाइल में चल रहे इंटेरनेट के जड़िये कुछ ही मिनटों में ट्रेन का AC, Weating, Genral, Sleeper, Teservation इत्यादि किसी भी प्रकार के टिकट बुक कर सकते है।
आपको बता दे की IRCTC दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट सेवा है जो भारत सरकार के नेतित्व में है भारतीय रेल मंत्री के द्वारा यात्रीयो को परेशानी न हो यही सब ध्यान में रखते हुए IRCTC का निर्माण किया गया IRCTC से न केवल टिकट बुक कर सकते है बल्कि भारत में चलनी वाली रेलगाड़ी का पता भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े - घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाये
IRCTC का Full Form क्या है?
IRCTC का Full Form “Indian Railway Catering And Tourism Corporation” होता है जिसका हिंदी मतलब “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है।
- I = Indian – भारतीय
- R = Railway – रेलवे
- C = Catering – खानपान
- T= Tourism – पर्यटन
- C = Corporation – निगम
IRCTC अकाउंट कैसे बनाए?
IRCTC से टिकट बुक करने के लिए आपके पास IRCTC का एक एकाउंट होना जरूरी है अगर आपको एकाउंट बनाने नही आता है तो आपको परेशान होने की कोई बात नही इस पोस्ट में IRCTC पर Account कैसे बनाये इसका सारा प्रोसेस जानेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की IRCTC एक फ्री सेवा है इस पर एकाउंट बनाने या टिकट बुक करने में कोई भी अलग पैसा नही लगता है और ये काफी सेफ ओर सेक्यूर है इस पर आप बेहिचक एकाउंट बना सकते है एकाउंट बनाने के लिए हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Mobile Se IRCTC Par Account Kaise Banaye
सबसे पहले जानते है कि मोबाइल से IRCTC पर Account कैसे बनाये क्योंकि सभी लोगो के पास लेपटॉप/कंप्यूटर नही होता है इसलिए आप मोबाइल से IRCTC पर Account बनाकर एंड्राइड फ़ोन से ही टिकट बुक कर सकते है तो चलिए सीखते है।
Step-1. सबसे पहले आपको Playstore पर जाना है और IRCTC सर्च करके पहले ऐप्प को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है।
Step-2. फिर सभी पर्मिसन Allow करके ऐप्प को ओपन करना है ओपन होते ही आपके सामने कोई सारे ऑप्शन दिखने को मिलते है।
Step-3. आपको सबसे पहले IRCTC पर एकाउंट बनाने के लिए ऊपर दिया गया Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपके सामने SIGN IN का पेज ओपन होगा अगर आपके पास यूजर आईडी है तो डालकर लॉगिन हो सकते है ओर अगर आप नए है आपके पास यूजर आईडी नही है तो आपको Register User वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आपके सामने यूजर आईडी बनाने के लिए एक पोर्टल खुल जाता है इसमें आपको एक-एक करके फील करना होता है।
Step-6. पोर्टल में सबसे पहले आपको Mobile Number, E-mail Id, User Name, Password, Name, Date of birth, Gender इत्यादि चीजे डालनी है चलिए इसे कैसे फील करना है सीखते है।
1. Mobile Number
आपको अपना मोबाइल नम्बर वही देना है जो आपके फोन में मौजूद है जिसे आप जल्दी ओटीपी प्राप्त कर पाएं।
2. E-mail Id
आपके एंड्राइड फ़ोन में चल रहे ईमेल आईडी को डाल सकते है या एक नया ईमेल आईडो बनाकर डाल सकते है।
3. User Name
यूजर नेम आपको IRCTC लॉगिन करते समय जरूरत होती है यूजर नेम आपको 3 से 10 कैरेक्टर के बीच मे डालना है जैसे- babunishant121, rahul9525, vivekraj676 ऐसे अपने नाम के साथ डालकर आपको चेक करना होगा कि यूजर नेम अविलेबल है या नही है।
4. Password
पासवर्ड में आपको अपने मन से कोई भी करेक्टर चुन सकते है लेकिन ध्यान रहे पासवर्ड 8 से 15 कैरेक्टर के बीच होनी चाहिए जिसमे कम से कम 1 गणितीय नम्बर, 1 कैपिटल अल्फवेट ओर 1 स्माल अल्फवेट होना जरूरी है जैसे कि – Hindisikho123, Dkrahul6548 इत्यादि।
5. Conform Password
कंफर्म पासवर्ड में आपको जो पासवर्ड आपने सेट किया दुबारा उसी पासवर्ड को डालना होगा।
6. First/Middle/Last Name
अब फर्स्ट नेम डालना है जैसे- Rohit फिर मिडिल नेम डालना है जैसे- Kumar अंत मे लास्ट नेम जैसे- Singh डालना है।
7. Security Question
यह ऑप्शन काफी मजेदार है इसमें कई सारे प्रश्न दिए गये है जैसे, What is your pet name?, Who is your child hero? आदि आपको दिए गए प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर देना होगा इससे जब आप अपना एकाउंट का पासवर्ड भूल जाएंगे तो उस एकाउंट को लॉगिन करने में मदद करेगा।
8. Date of Birth
अब आपको अपना जन्म तिथि डालनी है Date of birth वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक कलेंडर जैसे ओपन होगा आपको अपना जन्म तिथि सलेक्ट करनी होगी।
9. Gender
अब आपको अपना लिंग चुनना है जैसे अगर आप पुरुष है तो Male ओर स्त्री है तो Female सेलेक्ट करनी है।
10. Nationality
इसके बाद आपको अपनी Nationality (राष्ट्रियता) चुननी होगी जिसमें आप अगर भारतीय है तो Indian को सेलेक्ट करनी है।
11. Security Question
यहाँ पर आपको कई सारे प्रश्न देखने को मिल जाते है जैसे-What is your Pet Name, Who Was Your Childhood Hero? और What Is Your Father Middle Name आपको को प्रश्न का जवाब देना है उसे चुने और उसका उत्तर लिख दें जैसे की What is Your Father Middle Name इसका मतलब है आपके पिता का नाम में मिडिल नेम क्या है अगर आपके पिता का नाम चन्द्र सिंह है तो आपको चन्द्र लिखना है।
12. Occupation
अब आपको अपना Occupation (पेशा) सलेक्ट करनी है जैसे अगर आप एक छात्र है तो Student Select करना होगा।
13. Marital Status
अगर आपकी शादी हो गयी है तो आपको Married चुनना ओर शादी नही हुई हैं तो Unmarried चुनना होगा फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-7. अब आपको अपना Address डालना होगा तो चलिए इसे भी हम अच्छी तरह से जानते है।
13. Residence Address
इसमे आपको अपना परमानेंट एड्रेस डालना है जैसे- Village, Raja pura, Siwan, Bihar 841236 ऐसे डालना है फिर नीचे Copy residence address… वाले ऑप्शन पर टिक करना होगा।
14. Select Country
अगर आप भारत मे रहते है तो India सलेक्ट करना है अगर दूसरे देश के है तो अपना Country सलेक्ट करना है।
15. Pin Code
अब आप इस वाले ऑप्शन में अपने एरिया का पिन कोड डाल दे जैसे- 841236 अपने एरिया के हिसाब से डालें।
16. Select City
अब आपको अपना शहर का नाम चुनना है कि आप किस शहर में रहते है जैसे- Siwan आप अपना City का नाम डालें।
17. Select State
आप किस राज्य में रहते है उसे डालना है जैसे मैं Bihar का हु तो बिहार ही डालूंगा आप अपने हिसाब से डाल सकते है।
18. Post Office
अब आपको अपना पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर कहा है वो डालना हैं जैसे मेरा Post Office Rajanpura यानी मेरे ही गांव में है तो मैं रजनपुरा चुनना है।
20. Mobile Number
अंत मे आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नम्बर डालना होगा फिर Register पर क्लिक करें।
Step-8. रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Congratulations का इम्तर्फेस दिख जाएगा इसका मतलब आपका Account Create हो चुका है लेकिन अभी आपको अपना मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी वेरोफाई करवानी होगी उसके लिए आपको Ok पर क्लिक कर देना है।
Step-9. अब आपको अपना User Name और Password डालना है नीचे दिया गया कैप्चर कोड को सही सही डालना है ओर Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-10. अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाता है उसे डालना है ऊपर वाले है में ओर नीचे वाले में अपने जो ईमेल आईडी डाला है उस पर भी एक ओटीपी जाता है उसे नीचे वाले में डालकर Verify User के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-11. इसके बाद Generate Pin का ऑप्शन आता है उसमें Enter Pin के ऑप्शन में अपने मन से कोई भी 4 अंक का पिन टाइप करने है जैसे-1417, 1222 आदि।
Step-12. उसके बाद Conform Pin के ऑप्शन में अपने जो पिन डाला है दुबारा वही पिन टाइप करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर Ok पर क्लिक करना है अब आपका IRCTC का एकाउंट बन चुका है इसे आप इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े - प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाए
IRCTC Account Fully Verify कैसे करें?
IRCTC एकाउंट बनाने के बाद उसे अच्छी तरह से वेरिफाई करना जरूरी है तभी अच्छी तरह से लंबे समय तक IRCTC पर टिकट बुक कर पाएंगे तो चलिए जानते है कि IRCTC एकाउंट में आधार कार्ड कैसे जोड़े ओर वेरिफाई कैसे करें।
Step-1. सबसे पहले IRCTC एकाउंट यूजर आईडी ओर पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है।
Step-2. फिर नीचे My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर My Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें ऊपर के Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस चीज को बदलना चाहते है बदल सकते है।
Step-3. अगर आपको अपना आधार कार्ड जोड़ना है तो My Account के ऑप्शन में Link Your Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. आपको Name के ऑप्शन में अपना नाम जो आधार कार्ड पट है वही डालना है फिर नीचे आधार कार्ड का Virtual ID Number डालना है जो आपको आधार कार्ड पर देखने को मिल जाएगा फिर नीचे बॉक्स में टिक करके ऊपर दिया गया Send OTP पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी कोड जाता है उस कॉड को डालकर वेरिफाई करवा लेना है अब आपका IRCTC Full Verify हो चुकी है।
IRCTC से Online टिकट बुक करने के फायदे
- IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने से आपके पैसे बचते है अगर किसी दुकान पर जाकर टिकट बुक करवाते है तो दुकानदार अपना कमिसन में जोड़कर पैसे लेता है लेकिन IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने से आपको केवल टिकट का पैसा देना होता है
- ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल फोन में IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने से आपका समय बचता है
- ऑनलाइन टिकट करने में आपको कई सारे पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जाता है जिसमे Paytm, Net Banking, PhonePe आदि से पेमेंट कर सकते हैं।
FAQ
Q : IRCTC का मालिक कौन है?
Ans : आईआरसीटीसी मलिक भारतीय रेल मंत्रालय ही है।
Q : क्या आईआरसीटीसी अकाउंट फ्री में बनता है?
Ans : जी हाँ, कोई भी IRCTC पर निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकता है।
Q : IRCTC का स्थापना कब हुआ?
Ans : 27 September 1999
Conclusion
अब तो आप समझ गए होंगे कि IRCTC अकाउंट कैसे बनाए? इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप आईपीएल के पूरा सीरीज देख पाएं।
उम्मीद करता हूँ की अब आप IRCTC का अकाउंट बना पाएंगे अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
यह भी पढ़े - ईमेल आईडी कैसे बनाते है