इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की Instagram पर Password और Fingerprint Lock कैसे लगाए? आज के समय में व्हाट्सएप्प और फेसबुक की तरह इन्स्टाग्राम का भी उपयोग बड़े जोड़-शोर से किया जा रहा है। इसलिए तो Instagram को प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
अधिक्तर Instagram इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जानना चाहते है की Instagram पर Fingerprint Lock और Password कैसे लगाए?, आप भी इन्ही सब के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट पर बने रहें। वर्तमान समय में इंस्टाग्राम टॉप 5 सोशल मीडिया प्लेफॉर्म में गिना जा रहा है इस पर लाखों लोग एक्टिंग करके फेमस होने के लिए शॉर्ट्स विडियो शूट करते है।
सोशल मीडिया एप्प से लेकर हमारे दिमाग में प्राइवेसी और सिक्युरिटी से लेकर चिंता बनी रहती है दिन प्रतिदिन इंस्टाग्राम पर अपडेट आने पर इंस्टाग्राम ने अपने ग्राहकों को कई सारे बेहतरीन फीचर लाया है। आज के समय में जब भी हम किसी को अपना स्मार्टफोन देते है तो डर बना रहता है की कही वह हमारा instagram ID खोलकर Chats, Photos, Status आदि देख न लें।
अगर आपके आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको अपने Instagram पर Fingerprint Lock या Password लगा लेना चाहिए इसके बाद आप बिलकुल सेफ हो जाएगा तो आइये इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड कैसे लगाए इसके बारे में जानते है।
Instagram पर Password और Fingerprint Lock कैसे लगाए?
आज के समय में सभी सोशल मीडिया एप्प पर पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड का नया ट्रेंड चला हुआ है अगर आप एक स्मार्टफोन फोन इस्तेमाल करते है उस फोन में फिंगरप्रिंट का सेंसर का ऑप्शन दिया है तो आप आसानी से Instagram पर Fingerprint Lock लगा सकते है।
अब रही बात पासवर्ड की तो कई सारे फोन में पहले से ही App Lock का फीचर्स दिया रहता है उसके माध्यम से आप Instagram पर Password लगा सकते है इस लेख में हम दोनों के बारे में जानेंगे।
Instagram पर Fingerprint Lock कैसे लगाएं?
अगर आप बिना थर्ड पार्टी एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल किये बिना इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड आप सेटिंग करके लगा सकते है अगर आपके फोन के स्क्रीन पर फिंगर प्रिंट लॉक लगा हुआ है तो निचे निचे कुछ आसान स्टेप्स बताया गया है उसे फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings App को ओपन करें।
Step-2. इसके बाद निचे स्क्रॉल करके Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-3. अब यहाँ आपको App Lock का ऑप्शन दिख जाएंगा उस पर क्लिक करना होगा। या, आप चाहे तो डायरेक्ट सेटिंग में App Lock सर्च कर के इस ऑप्शन ओपन कर सकते है।
Step-4. अब आपसे पासवर्ड मांगेगा आपको अपने स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डाल देना है।
Step-5. इसके बाद आपके सामने अपने फोन के सभी एप्लीकेशन दिख जाएगी आपको इसमें Instagram का ऑप्शन चुनना है या इनेबल कर दें।
Step-6. इतना करने के बाद लॉक blue रंग का हो जायेगा इसका मतलब की इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लग चूका है।
इसके बाद आप सब कुछ कट कर के इंस्टाग्राम ओपन करें वहां आपसे आपका फिंगरप्रिंट माँगा जायेगा इस तरह से आप बिना किसी एप्प के Instagram पर Fingerprint Lock लगा सकते है।
Instagram पर Fingerprint Lock कैसे हटाएं?
बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के बाद उसे हटाना चाहते है तो आइये इसमें बारे में सिख लेते है।
Step-1. आपको फिर से अपने फोन सेंटिंग में जाना है वहां पर Security वाला ऑप्शन चुनना है।
Step-2. फिर App Lock वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है अपना स्क्रीन लॉक वाला पासवर्ड डालना होगा।
Step-3. आपके सामने कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन दिख जाएगी इसमें आपको इंस्टाग्राम के ऑप्शन के सामने लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4. फिर पासवर्ड डालने के बाद इंस्टाग्राम से फिंगरप्रिंट लॉक हट जाएंगा।
Instagram पर Fingerprint Lock कैसे लगाएं? (App से)
अगर आपके स्मार्टफोन में डिफाल्ट सेटिंग में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन नहीं दिया है तो फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में App Lock नाम का एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा यह काफी फेमस एप्प है।
App Name | App Lock – Fingerprint |
Size | 2.7 MB |
Rating | 4.1* |
Category | App Locker, Fingerprint |
Supported | Android Version |
Downloading | 50 millon+ |
इसका प्लेस्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इस एप्प का प्लेस्टोर पर 4.4 का रेटिंग है आइये जानते है इस एप्प से Instagram पर Fingerprint Lock कैसे लगाया जाता है।
Step-1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Playstore एप्प को ओपन करें और वहां AppLock – Fingerprint सर्च करने अपने फोन में इनस्टॉल कर ले।
Step-2. अब इस एप्प का सभी परमिशन Allow करके ओपन करना है।
Step-3. आपको अपने मन से कोई Master PIN टाइप करना है और निचे सही के आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step-4. उसके बाद दुबारा उसी मास्टर पिन को टाइप करें और निचे सही के आइकॉन पर क्लिक करके पिन को कन्फर्म कर दें।
Step-5. अगर आप एप्प पर फिंगरप्रिंट वाला ऑप्शन चाहते है तो Yes पर क्लीक करें।
Step-6. अब इस एप्प का डेसबोर्ड खुल जायेगा आपको ऊपर दिया गया ताले(Lock) के आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step-7. अब इस एप्प की सभी सर्विस स्टार्ट जाएगी आपको निचे दिया गया प्लस(+) के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-8. आपके सबसे आपके फोन में चल रहे सभी Apps दिख जाएंगे यहाँ आप Instagram के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step-9. फिर इंस्टाग्राम के सामने इनेबल के आइकॉन पर क्लिक कर इसे इनेबल कर देना है उसके बाद निचे प्लस(+) के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
Step-10. अब आपसे Notifications परमिशन मांगेगा OK पर क्लिक कर दें।
Step-11. इतना करते है Usage data access का ऑप्शन खुल जायेगा आपको AppLock पर क्लिक कर के Allow usage tracking को इनेबल कर देना है।
Step-12. फिर Allow पर क्लिक कर दे और परमिशन शुरू कर दें।इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके इंस्टाग्राम एप्प में इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जायेगा आप उसे ओपन करके चेक कर सकते है।
Instagram पर Fingerprint Lock कैसे हटाएं? App से)
अगर आप एप्प के माध्यम से इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा चुके है और उसे लगाने के बाद हटाना चाहते है तो आपको उसी AppLock – Fingerprint को मास्टर पिन या फिंगरप्रिंट से एप्प को ओपन करना है।
उसके बाद ऊपर दिए गए ताले (Lock) के आइकॉन पर क्लिक कर देना है इतना करने के बाद इंस्टाग्राम से फिंगरप्रिंट लॉक हट जाएंगा।
Instagram पर Password कैसे लगाएं?
अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन नहीं दिया और आप अपने Instagram Par Password लगाना चाहते है तो आपको निचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step-1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से AppLock – Lock apps & Password एप्प को अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है फिर ओपन करना है
Step-2. उसके बाद आपको एक Pattern Lock बनाना है की आप किस तरह के लॉक रखना चाहते है आप अपने हिसाब से Draw करें फिर दुबारा उसी पैटर्न लॉक को डाले
Step-3. अब आपके सामने What is your lucky number? पूछा जायेगा आपको निचे लाइन पर क्लिक कर आपको कोई भी एक नंबर डालकर DONE के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step-4. इसके बाद आपके फोन के सभी Apps दिख जाएंगे आपको इसमें Instagram पर टिक करें
Step-5. इतना करने के बाद आपको Grant Permission खुलेगा जिसमे तीन ऑप्शन होंगे एक एक करके तीनो पर क्लीक करके Allow कर देना है
सभी परमिशन Allow करने के बाद इंस्टाग्राम पर Password लग जायेगा
Instagram से Password कैसे हटाएं?
इंस्टाग्राम से पासवर्ड को हटाने के लिए आपको AppLock – Lock apps & Password को पुनः खोलना है
- फिर App Lock के ऑप्शन में जाना है वहां आपको इंस्टाग्राम चुनना है।
- इंस्टाग्राम क सामने ताले(Lock) के आइकॉन पर क्लिक करके उसे Unlock कर देना है।
- इतना स्टेप करने के बाद इंस्टाग्राम से पासवर्ड हट जाएगा।
Instagram पर Fingerprint Lock और Password लगाने वाले Apps
अगर ऊपर बताया गया एप्प आपके फोन में काम नहीं कर रहा है या किसी भी तरह का App में Errar है तो आप निचे दिया Apps लिस्ट से किसी भी एप्प का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है इन सब का इस्तेमाल करने का प्रोसेस एक जैसे ही है
- App Locker
- App Lock – Lock Apps, Fingerprint & Password Lock
- Calculator Lock – Gallery Vault
- App Lock Fingerprint Password
- Applock Fingerprint Password, Pin & Pattern
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर Share करे।
Related Posts :-