Instagram पर दूसरी ID Account कैसे बनायें? : दोस्तों आज इस पोस्ट में हम इंस्टाग्राम के बारे में बात करने वाले है क्या आप भी इंस्टाग्राम पर दूसरी ID या Account Create चाहते है। अगर आप इंस्टाग्राम पर नया ID बनाते है तो कुछ लोगों का सवाल है की पहले वाली ID लॉग इन रहनी चाहिए, तो उन लोगों को बता दे की अगर आप दूसरी ID या Account बनाते है तो पहले वाली ID लॉग इन ही रहेगी।
क्या आप चाहते है की Google द्वारा Instagram की दूसरी ID बनाना चाहते है तो आपको एक नया User id, Mobile Number और Password अवश्य बनाना होगा और ये एक नया इंस्टाग्राम Account होगा इसमे हम आपको दो तरीका से ID बनाकर बताउगा और साथ मे इससे जुड़ी बहुत सारी जानकारी देने वाले है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर दूसरी ID Create करना चाहते है तो बड़ी ही आसानी से ID Create कर सकते है और उसे चला सकते है यदि हमारे द्वारा बताए गए। सबसे आसान स्टेप को फॉलो करते है तो आप बड़ी ही इज तरीका से इंस्टाग्राम पर दूसरी ID बना सकते है।

Instagram पर दूसरी ID Account कैसे बनायें?
अगर आप इंस्टाग्राम पर दूसरी अकाउंट बनाना चाहते है तो इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की प्रक्रिया एक ही होती है चाहे वह पहला अकाउंट हो या दूसरा दोनों अकाउंट बनाने के लिए एक ही प्रक्रिया प्रयोग होता है।
लेकिन क्या आप चाहते है की दो तरह से इंस्टाग्राम अकाउंट का दूसरा या Multipal इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है पहला आप अपने मोबाल में App के द्वारा बना सकते है और दूसरा आप अपने लेपटॉप में वेबसाइट के माध्यम से बना सकते है तो आइए जानते है इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनते है?
Instagram Reels Video Download Kaise Kare
इंस्टाग्राम App के माध्यम से इंस्टाग्राम पर दूसरा Account कैसे बनाये?
अब हम आपको मोबाइल में इंस्टाग्राम App के माध्यम से इंस्टाग्राम पर दूसरी Account बनाकर दिखने वाल हूँ और जो मेरा पहले वाला इंस्टाग्राम ID है उसके भीतर से जाकर दूसरी इंस्टाग्राम ID बनाकर दिखने वाला हूँ।
जिससे हमें यही फायदा होता है की जो मेरा पहले से इंस्टाग्राम ID है उसी के Personal Information से हमारा दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाता है
तो चलिए हम आपको App के माध्यम से दूसरा इंस्टाग्राम ID कैसे बनाते है उसको स्टेप बाई स्टेप जानते है
Step-1. सबसे पहले Instagram App को ओपन कर लेना है।
Step-2. इसके बाद Profile Icon पर क्लिक करे।

Step-3. अब आपको सबसे ऊपर बाए साइड Username पर क्लिक करना है।

Step-4. क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Add account का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।

Step-5. अब वही पर Create New Account का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर तभी दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनेगा।
Step-6. अब आप अपने अनुसार New Username Enter करे और Next पर क्लिक करे।
Step-7. अब आप अपने अनुसार Password डाले यानि नया कोई Password Enter करे और Next पर क्लिक करे।
Step-8. अब आप सामने Complete Sign-Up के ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपका दूसरा इंस्टाग्राम Account बन जाएगा।
Step-9. अब आप हमारे Screen Short के जरिए देख सकते है की हमारा दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरीका से बन चुका है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये
इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक कैसे करें?
क्या आपके पास पहले से ही दुसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए हुए है तो आपको दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का जरूरत नहीं है जो पहले से दूसरा अकाउंट है उसको आपका मेन इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक कर सकते है और यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप यह तरीका का प्रयोग करके पाँच इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक कर सकते है।
Step-1. सबसे पहले आप अपना Instagram ओपन कर लेना है।
Step-2. इसके बाद आप अपना मेन Account को ओपन करे।
Step-3. अब सबसे नीचे दाहिने तरफ अपने Profile Icon पर क्लिक करे।

Step-4. इसके बाद सबसे ऊपर दाहिने ओर 3 Line पर क्लिक करे।

Step-5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें Setting पर क्लिक करे।

Step-6. अब आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाना है जाने के बाद एक Add Account का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।

Step-7. अब आप पहला वाला ऑप्शन Log into exisiting account पर क्लिक करे।

Step-8. अब आप अपना दूसरा Instagram Account के Login Details को भरे और Login पर क्लिक करे।
दोस्तों अगर आप मेरे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आपका दोनों इंस्टाग्राम Account एक-दूसरे से Link हो जाएगा इससे आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा बल्कि आपको एक Account से दूसरे Account में Login या Switch करने में बहुत आसान हो जाएगा।
Instagram का Password कैसे पता करे
वेबसाईट द्वारा इंस्टाग्राम की दूसरी आइडी कैसे बनाये ?
अगर आप वेबसाईट द्वारा इंस्टाग्राम की दूसरी ID बनाना चाहते है तो आपको Chrome Browser पर जाना होगा और उस पर Instagram.com वेबसाईट पर जाकर अपना दूसरा ID बना सकते है और यह प्रक्रिया आप अपने Laptop, Computer, Smartphone, Iphone आदि से कर सकते है लेकिन इन सब में कोई Web Browser जरूर होना चाहिए।
यदि आप Web Browser के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो मेरे बताए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले आप अपने Phone या Laptop के Chrome या Google पर Instagram.com लिखकर सर्च करे और उसे ओपन करे।

Step-2. इसके बाद आप Sign up के ऑप्शन पर क्लिक कर।
Step-3. अब अपना Phone Number या Email ID में से किसी एक को वहाँ Enter करे और Next पर क्लिक करें।
Step-4. फिर आपके मोबाइल पर Six Digit का एक OTP आएगा उसको वहाँ पर Enter करे और Next पर क्लिक करे।
Step-5. अब आप अपना Full Name और Password को भरे और Next पर क्लिक करे।
Step-6. इसके बाद अपना Date Of Birth Select करे और Next पर क्लिक करे।
Step-7. अब आप अपने मन चाहे एक बढ़िया Username Type करे और Next पर क्लिक करे।
अगर आप इतना सब कुछ कर लेते है तो आपका दुसरा Instagram ID Chrome Browser खुल जाएगा।
इंस्टाग्राम की ID कैसे बदले?
अगर आपके पास एक से अधिक Instagram ID है इसका मतलब आपके पास Instagram की Multiple Account है और आप सभी Instagram ID को बारी-बारी से चलाना चाहते है तो आपको Instagram Account को Switch मलतब बदलना आना चाहीए इसके बाद ही सभी Instagram Account को आप बढ़िया से चला सकते है।
तो चलीए इसके बारे में भी हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है और आप इसे बढ़ियाँ से देखे और पढ़ें तब जाकर आपको समझ आएगा तो चलीए आपको एक से अधिक Multiple Instagram Account को Switch मतलब बदलने का तरीका बताते है।
Step-1. अगर आप अपने Instagram ID को Switch मतलब बदलना चाहते है तो Instagram App को ओपन करे।
Step-2. अब आप अपने Profile वाली Icon पर क्लिक करे।
Step-3. इसके बाद आपको बाए ओर सबसे ऊपर Username दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।
Step-4. क्लिक करने के बाद आपका जितने भी Instagram Account होगा सब दहकने को मिलेगा अगर आप जिस भी Instagram Account को चलाना चाहते है उस पर क्लिक करके चला सकते है।
इन्स्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाएँ
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे Remove करे?
अगर आपके पास एक से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट है लेकिन आप उसको चलाना नहीं चाहते है या उसमें आपका समय बर्बाद हो रहा है तो उसमे से किसी भी अकाउंट को Remove (हटाना) चाहते है तो बड़ी ही आसानी से Account Remove कर सकते है
इसके लिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे बताए है उसे ध्यान से देखे और पढे इसके बाद आपको आसानी से समझ आजाएगी तो छलीर आपको Instagram Account Remove कैसे करते है उसके बारे में बताते है।
Step-1. सबसे पहले आप अपना Instagram App को ओपन करे।
Step-2. उसके बाद Profile Icon पर क्लिक करे।
Step-3. इसके बाद सबसे ऊपर दाहिने ओर 3 line (☰) पर क्लिक करे।
Step-4. अब आपको बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिल जाएगा लेकिन आपको Settings पर क्लिक करे।
Step-4. अब आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे चले जाना है इसके बाद Log Out और अकाउंट Name लिखा होगा उसपर क्लिक करे।
Step-5. इतना करने के बाद आपका जो भी Instagram Account Remove करना चाहते है वो Remove हो जाएगा।
FAQ :-
Q : इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं ?
Ans : Instagram पर पैसे कमाने के लिए कोई भी Ads की सुविधा नही मिलती है इसीलिए लोग Brand Sponsorship से पैसे कमाते है हालाँकि लोग 10 हज़ार रुपए आसानी से कमा लेते है।
Q : इंस्टाग्राम पर Star कौन है ?
Ans : दोस्तो Instagram पर बहुत सारे लोग है जो अपने-अपने Category में Star है हालाँकि Cristiano Ronaldo के पास सबसे ज्यादा Followers है इसीलिए वह Star की श्रेणी में सबसे पहले स्थान पर है।
Q : इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है ?
Ans : Instagram एक दिन में 5 करोड़ US Dollar यानी 4 अरब भारीय रुपया में कमाता है।
Q : इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं ?
Ans : Instagram पर पैसे कमाने के लिए कोई भी Ads की सुविधा नही मिलती है इसीलिए लोग Brand Sponsorship से पैसे कमाते है हालाँकि लोग 10 हज़ार रुपए आसानी से कमा लेते है।
अब तो आप समझ गए होंगे कि Instagram पर दूसरी ID Account कैसे बनायें? इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
Related Posts :-
- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
- Instagram पर Password और Fingerprint Lock कैसे लगाए
- Instagram Account Delete कैसे करें
- व्हाट्सएप चालू कैसे करें
- WhatsApp पर Fingerprint Lock और Password कैसे लगाए
- Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe
- Jio Phone Me Whatsapp Update Kaise Kare