आज आपको हम बताएँगे की Instagram Account Delete कैसे करें? जैसा की आपको पता ही होगा की इंस्टाग्राम वर्तमान समय में काफी फेमस सोशल मिडिया प्लेटफोर्म है। इस पर लाखों लोग एक्टिंग करके फेमस होने के लिए शॉर्ट्स विडियो शूट करते है इस प्लेटफोर्म को फेसबुक द्वारा बनाया गया है।
इंस्टाग्राम दुनिया भर में करोडो लोग यूज करते है इसका उपयोग इस कदर हो रहे है की आज हर एक नवजवान के स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम एप्प देखने को मिल जाएगा। बहुत सारे ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम अधिक मात्रा में इसे इस्तेमाल करते है और अब उन्हें इसका आदत लग गयी है और वैसे लोग इंस्टाग्राम आदतों को को कम करना चाहते है।
इसे कम करने के लिए आप कुछ सामने के लिए Instagram Account Deactivate/Disable या Delete भी कर सकते है अगर आपको पता नहीं है की Instagram Account Delete Kaise Kare या Deactivate Kare तो इसके बारे जानने के लिए पोस्ट पोस्ट पर बने रहें।
दिन प्रतिदिन instagram इस्तेमाल करने वाले लोगो की सख्या बढती ही जा रही जिससे इंस्टाग्राम कम समय में ही काफी फेमस एप्प बन चूका है इस पर अपने फॉलोव
आपकी जानकारी के लिए बता दे Instagram Account Deactivate/Disable या Delete करने के लिए instagram ने 2 तरीका दिए है इन दोनों तरीका काफी आसान है इस पोस्ट में हम आपको Instagram Account Deactivate/Disable या Delete करने का सिंपल स्टेप बताएँगे।
Instagram Account Delete कैसे करें?
जैसे की आपको पहले ही बताया है तो इंस्टाग्राम अकाउंट मेथड है जिसमे एक मेथड से आप कुछ समय के लिए अपना अकाउंट Deactivate कर सकते है और मेथड से आप permanently के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है।
इन दोनों को करने के लिए आपको अगर आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में Instagram Account Delete करना चाहते है तो आपको एक वेब ब्राउजर की जरूरत पड़ेगी मै सजेस्ट करुगा की अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउजर इनस्टॉल कर लें।
आइये सबसे पहले समझ लेते है की instagram account permanently delete करें क्योकि बहुत सारे लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट करना चाहते है आपको बता दे की instagram account permanently delete करने का प्रोसेस वेब ब्राउजर होगा
इसलिए पहले से एक अच्छा वेब ब्राउजर अपने फोन में या लेपटॉप से तैयार रखें अगर आपको भी instagram account permanently delete करना है तो निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबे पहले आपको सभी स्मार्टफोन में डिफाल्ट दिया गया Chrome Browser को ओपन करें और गूगल सर्च में Delete Your Account Page ओपन करें इसलिंक पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप जिस इंस्टाग्राम एकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसका Username और Password डाले और Log In के बटन पर क्लिक कर दें।
Step-3. इसके बाद Save Your Login Info? का मैसेज सो होगा अगर आप ब्राउजर में हमेसा के सेव करके रखना चाहते है तो Save Info के ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर सेव नहीं रखता चाहते तो Not Now के आप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब Delete Your Account का पेज खुल जायेगा “Why are you deleting your account” के निचे टैब करके अपना रीजन चुनना की की आप किस वजह से एकाउंट डिलीट करना चाहते है।
Step-5. उसके बाद निचे आपको Re-enter your password का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का पासवर्ड डालना है और निचे Delete …. के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
नोट: अगर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गये है तो Forgot password के ऑप्शन पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते है।
Step-6. अब आपसे पूछा जाएगा की क्या आप सच में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है अगर हाँ तो OK के बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद कुछ दिनों में ही आपका Instagram account permanently delete हो जाएगा।
Instagram Account Deactivate कैसे करें?
बहुत सारे लोग है ऐसे है जो कुछ समय के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है लेकिन उसको सही तरह से मालूम नहीं होता है इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें आइये इसी के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानते है।
Step-1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में Instagram Account लॉग इन करें।
नोट: अगर आप कंप्यूटर या लेपटॉप में अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है तो क्रोम ब्राउजर में इंस्टाग्राम को लॉग इन कर लें।
Step-2. इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है जिस प्रकार निचे तस्वीर में दिखाया गया है।
Step-3. फिर Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करें।
Step-4. अब फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निचे temporarily disable my account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-5. जिसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगी इसमें आपसे “Why are you deleting your account” पूछा जाएगा की आप क्यों अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है इसमें आपको Reason Select करना है और उसके बाद Re-enter your password डालना है।
Step-6. फिर इसके बाद निचे “Temporarily Disable account” के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step-7. अब आपके सामने Yes और No दो आप्शन दिखेंगे आपको अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद कुछ ही घंटो में आपका Instagram Account Temporarily Disable हो जायेगा।
Instagram App से Account Deactivate या Delete कैसे करें?
Step-1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Instagram App को ओपन करना है।
Step-2. इसके बाद अपने प्रोफाइ फिक्चर के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-3. अब ऊपर दाये ओर दिया गया टीन लाइन पर क्लिक करें और सेटिंग के ऑप्शन में जाएँ।
Step-4. यहाँ आपको Help का आप्शन चुनना होगा।
Step-5. हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Help Centre वाले ऑप्शन में जाएँ।
Step-6. अब यह ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें और Manage Your Account के ऑप्शन में जाएँ।
Step-7. इतना स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको Delete your account का ऑप्शन दिखेंगा उस पर क्लिक करें।
Step-8. अब आपके सामने टीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे पहला “How do I temporarily disable my Instagram account” और दूसरा “How do Delete my Instagram account” अगर आपको कुछ समय के लिए अकाउंट डीएक्टिवेट करना है पहले पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर हमेसा के अकाउंट डिलीट करना है तो दुसरे वाले ओप्तिओंपर क्लिक करें।
Step-9. मुझे हमेसा के लिए अकाउंट डिलीट करना चाहता हु इसलिए दूसरा वाले को सलेक्ट करूँगा आप भी अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लें।
Step-10. अब आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और Delete your account के लिंक पर क्लिक करना है।
Step-11. अब आपके सामने अकाउंट डिलीट करने का पेज खुल जाएगा आपसे “Why are you deleting your account” पूछा जाएगा की आप क्यों अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है इसमें अपना Reason Select करें और फिर Re-enter your password डालना है और Delete के बटन पर क्लिक कर दें।
Step-12. आपके सामने Yes और No दो आप्शन दिखेंगे आपको अकाउंट डिलीट करने के लिए Yes के ऑप्शन पर क्लिक दें।
FAQ
Q : Instagram Account Delete कितने समय तक कर सकते है?
Ans : अगर आपको अपनी डेटा खोने की चिंता किए बिना जब तक चाहें अपने Instagram Account को Disable कर सकते है।
Q : क्या 1 साल बाद अपने Deactivate इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस ला सकते है?
Ans : जी हाँ, केवल Deactivate Instagram Account को ही पुनः वापस लिया जा सकता है।
Q : Instagram Account Deactivate करने के बाद क्या डाटा रिकवर कर सकते है?
Ans : जी हाँ, अगर आप Instagram Account को Temporary Disable करते है तो आप अपने डाटा को दुबारा प्राप्त कर सकते है।
Q : क्या 1 साल बाद डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस ला सकते है?
Ans : जी नहीं, अगर अपने एक बार अपना Instagram Account Permanently Delete कर दिया तो उसे दुबारा नहीं लाया जा सकता है।
हमें उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आगे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और साथ ही और कोई प्रश्न अपने मन में है तो कमेन्ट में जरुर बताये हम आपको जवाब जरुर देंगे।
Related Posts :-