Gmail Account Delete Kaise Kare : आज इस नए आर्टीकल में जानेंगे है कि हमेसा के लिए Gmail id Delete कैसे करें? यानि Gmail Account Delete Kaise Kare आप सभी लोग अगर स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते होंगे तो जानते होंगे कि हर एक एक चीज को एक्सेस करने के लिए हमे Gmail Account की जरूरत पड़ती है।
जैसे YouTube, Playstore, Amazon, Flipkart, PhonePe आदि मोबाइल एप्प को इस्तेमाल करने के लिए हमे जीमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती है।
कभी कभी ऐसा होता हैं कि हमारा फोन खो जाने के वजह से हमारा जीमेल आईडी और फ़ोन नंबर उसी फ़ोन मे रहता है। हम तो मोबाइल नम्बर को कस्टमर केयर से बंद तो करवा देते हैं लेकिन उस फ़ोन में अपना जीमेल आईडी उसी फोन में छोड़ देते है। उस पर कोई ध्यान नही देता हैं।
लेकिन सावधान ये करने से आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति उस जीमेल का गलत इस्तमाल करता है तो आप अच्छी तरह से फस सकते है लेकिन डरने की बात नही अगर आप सीखना चाहते है की Gmail Account Delete Kaise Kare तो इस पोस्ट को आपको अंत तक पढना होगा।
तभी आप अपना Gmail Account या Google Account को आसानी से Delete कर पाएंगे तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Gmail Account Delete Kaise Kare
Google/Gmail Account Delete करना काफी आसान है इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन या लेपटॉप/कंप्यूटर होना चाहिए ओर उसके इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए आप नीचे दिया गया आसान स्टेप को फॉलो करके आसानी से Gmail Account Parmanently Delete कर सकते है।
Step-1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल वाला एप्प पर जाना उसे ओपन करे।
Step-2. अब आपको जिस जीमेल एकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसे सलेक्ट करना है और Manage your Google Account पर क्लिक करना है।
Step-3. उसके बाद एक दूसरा टैब खुलेगा उसमे Privacy & personalisation के ऑप्पशन पर क्लिक कर देंना है।
Step-4. अब थोडा स्क्रॉल करके निचे आना है और Delete your Google Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-5. उसके बाद अब आपसे उस जीमेल एकाउंट का पासवर्ड डालना होगा और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Forgot password: अगर आपको इस जीमेल एकाउंट का पासवर्ड मालूम नहीं है तो Forgot password वाले ऑप्शन पर क्लिक कर जीमेल के रजिस्टर मोबाइल नंबर से OTP के माध्यम से पासवर्ड को फॉरगेट कर सकते है और एक नया पासवर्ड जनरेट कर सकते है।
Step-6. अब आपको YES, I acknowledge.. और Yes, I want to permanently delete.. इनदोनो के सामने टिक कर देना है और Delete Account वाले ऑप्शन पर क्लीक कर देना है।
Step-7. इसके बाद ब्राउजर में रिडायरेक्ट हो जायेगे, आपको ब्राउजर सेल्क्ट कर लेना है। इतना करने के बाद कुछ ही दिन में आपका एकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेगा।
लेकिन ध्यान रहे ये प्रोसेस लेकिन जीमेल आईडी डिलीट होंगे के 10 से 15 दिन के अंदर ही अप्लाई करे तभी अपना जीमेल एकाउंट वापिस ले सकते है।
Gmail Account Delete From Phone
Gmail Account को अपने फोन Remove करना काफी आसान है। अगर आपको Gmail id बनाना नही आता है तो आप लिंक पर क्लिक करके जीमेल आईडी बनाना सीख सकते है और अगर आप जानना चाहते कि जीमेल एकाउंट को अपने मोबाइल से कैसे Delete करें तो नीचे दिया गया सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए और Accounts and backup के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. फिर Account के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपको जिस जीमेल को Delete करना है उस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको Remove Account का ऑप्शन नजर आएगी उस पर क्लिक करें। फिर कन्फर्म करने के लिए एक बार और Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका जीमेल एकाउंट आपके फोन से डिलेट हो जाएगा।
Gmail id Delete क्यों करते है?
आपके दिमाग मे कई सवाल आ रहे होंगे लेकिन सबसे अहम प्रश्न यह है कि जीमेल आईडी क्यों डिलेट किया जाता है। इसका कोई एक वजह नही होता है बहुत सारे कारण हो सकते है उदारण के तौर पर नीचे देख सकते है।
- अगर जीमेल आईडो का यूजर आईडी ओर पासवर्ड भूल जाने के वजह से भी जीमेल एकाउंट डिलेट करना पड़ सकता है।
- अगर आपका जीमेल आईडी यानी गूगल एकाउंट हैक हो गया है तो भी डिलेट करने की नौबत आ सकती है।
- यदि आपके पास 1 से ज्यादा जीमेल आईडी है ओर आप चाहते है बाकी सभी एकाउंट डिलेट कर दे तो ये भी कर सकते है।
- आपकी जीमेल आईडी काफी पुरानी हो गयी है और आप एक नया जीमेल एकाउंट बनाना चाहते है तो पुराने एकाउंट को डिलीट कर सकते है।
- अगर आपका जीमेल एकाउंट किसी ओर के फोन में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बिना आपके रजामंदी के तो भी जीमेल आईडी डीलीट कर सकते है।
- यदि आपका स्मार्टफोन फोन खो जाए तो उस फोन में मौजूद जीमेल आईडी का दुर्पयोग होने से जीमेल आईडी को डीलीट करना पड़ता है।
अब तो आप समझ गए होंगे कि Gmail id Delete कैसे करें यानि Gmail Account Delete Kaise Kare इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अपना Gmail Account Delete डिलीट कर पायें।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।
Related Articles :-