Fastag Recharge Kaise Kare | फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करें? 7 आसान तरीके

Fastag Recharge Kaise Kare

Fastag Recharge Kaise Kare : आज हर वाहन में लोग फ़ास्टैग लगवाना पसंद करते हैं उसका कारण और फायदा Toll plaza में टैक्स कम लगना है। इसलिए आप सभी को Toll Tax के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए साथ ही फ़ास्टैग क्या होता है इसके बारे में भी पता होना चाहिए तो दोस्तों आज का यह लेख फ़ास्टैग के ऊपर है जिसमें हम फ़ास्टैग रिचार्ज से संबंधित संपूर्ण जानकारी को बताएंगे।

जी हां दोस्तों यदि आप सभी के पास किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन है और आपने उस पर फ़ास्टैग नहीं लगाया है। जब भी आप अपने वाहन से किसी भी Toll plaza से होकर गुजरेंगे तो fastag ना होने के कारण Toll plaza वाले आपसे इतना ज्यादा Tax चार्ज करेंगे जिसकी कोई सीमा नहीं, इसलिए सभी वाहन चालक या मालिक अपनी गाड़ी में फ़ास्टैग कार्ड जरूर लगवाते हैं।

जिसके चलते आप से Toll Tax भी कम लिए जाते हैं और आपको किसी भी Toll plaza में रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती यहां तक camera आपके गाड़ी में लगे फ़ास्टैग कार्ड को दूर से ही scane कर आपको बिना कोई रोके टोक के जाने देता है। ऐसे में सवाल यह आता है कि फ़ास्टैग होता क्या है?, और इसमें पैसे कहां से आते हैं?

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे fastag से संबंधित जानकारी को, साथ ही फ़ास्टैग कार्ड में रिचार्ज कैसे करें?, फ़ास्टैग में पैसे कहां से आते हैं?, यह card कैसे काम करता है?, फ़ास्टैग कार्ड कौन कौन से बैंक से Connected है?, क्या SBI अकाउंट से इस फ़ास्टैग कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं?, साथ ही VPN से संबंधित जानकारी को भी हम इस लेख में जानेंगे।

दोस्तों आज का यह लेख आप सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए आप सभी इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें जिससे आपको फ़ास्टैग कार्ड और fastag recharge से संबंधित संपूर्ण जानकारी हो सके और आप जान सके कि आखिर Fastag Recharge Kaise Kare, तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं।

Fastag क्या होता है?

यह एक प्रकार का card है जिसमें सिर्फ और सिर्फ एक चिप लगी हुई होती है यह चिप रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) पर कार्य करती है।

Toll plaza में यह फ़ास्टैग कार्ड अच्छे से scane हो सके इसलिए इस card को अपनी गाड़ी के स्क्रीन पर लगाते हैं जिससे Toll में लगा RFID रीडर इसकी Information को read करके आसानी से Toll tax chart के अनुसार tax काट ले और हमें बिना किसी समस्या के जाने दे यह कार्य fastag का होता है।

इसे भी जानिए - फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Fastag Recharge Kaise Kare

फ़ास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे आसान Method fastag appe का है। fastag IHMCL का एक ऑफिशियल एप्लीकेशन है जिससे आप किसी भी बैंक द्वारा issue fastag का रिचार्ज बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे हमने इस एप्लीकेशन से संबंधित सभी डिटेल्स साथ ही डाउनलोड करने की लिंक भी दे रखी है जिसके माध्यम से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के साथ अन्य कई सारे method है जिसके माध्यम से आप अपने fastag में रिचार्ज कर सकते हैं तथा सभी मेथड को हम इसी लेख में जानेंगे तो आइए जानते हैं उसे संबंधित जानकारी को,

  1. Fastag apps से recharge कैसे करें?
  2. HDFC Fastag recharge कैसे करें?
  3. AXIS BANK Fastag recharge कैसे करें?
  4. ICICI bank fastag recharge कैसे करें?
  5. SBI bank fastag recharge कैसे करें?
  6. Canara bank fastag recharge कैसे करें?
  7. Bank of Baroda (BOB) Fastag recharge कैसे करें?

इन सभी विधियों से आप अपने fastag में आराम से रिचार्ज कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने निश्चित प्रस्तुत की है तो आइए जानते हैं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को,

#1. Fastag apps से रिचार्ज कैसे करें?

कंपनी द्वारा fastag card के लिए खुद का एक एप्लीकेशन बनाया गया है जिसमें customer चाहे तो कंपनी के एप्लीकेशन को use कर, बड़े ही आसानी से अपने card में रिचार्ज कर सकता है जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

Step-1. Fastag application से recharge करने के लिए सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले, आपको कुछ पार्मिसन Allow करना होगा।

Fastag Recharge Kaise Kare

Step-2. इसके बाद अगर आप UPI से रिचार्ज करना चाहते है तो UPI Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Fastag Recharge Kaise Kare

Step-3. क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी यहां पर आपको अपने fastag प्रोवाइडर बैंक को सेलेक्ट करना है।

Fastag Recharge Kaise Kare

Step-4. सिलेक्ट करने के बाद अब आपको अपने गाड़ी का Vehical Number फील करना है और सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना है।

Fastag Recharge Kaise Kare

Step-5. क्लिक करने के बाद next step में आपको VPN नजर आएगा, जो कि आप ही गाड़ी नंबर तथा Issuer बैंक द्वारा बनाया गया है जिसे UPI ऐड्रेस कहते हैं।

Step-6. अब आपको वैलिड के ऑप्शन में क्लिक करना है जिसके बाद fastag बैंक आपके गाड़ी नंबर को वेरीफाई करके green tick देगा।

Step-7. ग्रीन टिक मिलने के बाद आपको अमाउंट राशि डालनी है और pay now के ऊपर क्लिक करना है।

Step-8. अब आपको यहां पास UPI एप नजर आएंगे जिसमें आप अपने मनपसंद app से पेमेंट कर सकते हैं।

इस प्रकार बड़े ही आसानी से आप अपने fastag card का recharge कर पाएंगे वह भी fastag application से।

#2. HDFC Fastag recharge कैसे करें?

यदि आपका अकाउंट HDFC बैंक में है और आप HDFC से रिचार्ज करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें, कि HDFC bank से recharge करने के लिए आपके पास HDFC बैंक का fastag होना जरूरी है तभी आप यहां से लॉगिन कर अपने फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  •  HDFC fastag कार्ड में रिचार्ज करने के लिए सर्वप्रथम आपको  HDFC fastag की वेबसाइट में जाना होगा।
  • यहां आने के बाद आपको अपने आईडी पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगइन करना है जिसके लिए आपको तीन तरीके मिलते हैं।
    • User I’d
    • Vehical registration number
    • Wallet I’d
  • अकाउंट लॉगिन हो जाने के बाद आपके होम स्क्रीन पर रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे wallet number दिखेंगे जिसमें आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Wallet ID में क्लिक करेंगे तुरंत आपके vehical की details show होने लग जाएगी।
  • जैसे ही आप नीचे देखेंगे आपको अमाउंट का बॉक्स दिखाई देगा उस पर जीतने का रिचार्ज करना है, उसका अमाउंट डाल दें और recharge now पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक pop up आएगा simple yes पर क्लिक करते ही पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर अपना recharge successfully कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप HDFC bank की सहायता से भी अपने fastag पर रिचार्ज कर सकते हैं जिसकी विधि भी बहुत ही आसान है।
इसे भी जानिए - गूगल में अपनी फोटो कैसे डाले 

#3. AXIS BANK Fastag recharge कैसे करें?

यदि आपका अकाउंट Axis bank में है और आप Axis bank से अपने fastag में रिचार्ज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Axis bank का ही fastag होना चाहिए। आप अपने फास्ट्रेक में रिचार्ज कई प्रकार से कर सकते हैं पर यहां पास हम Axis bank की वेबसाइट से fastag recharge करने की विधि को जानेंगे।

  • Axis bank fastag में रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले Axis bank पासबुक की वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपने आईडी पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगइन करना है जिसके 4 तरीके हैं।
    • User I’d
    • Vehical registration number
    • Wallet I’d
    • Phone number
  • अकाउंट लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने 5 ऑप्शन आएंगे आपको recharge के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपको next step में अपने fastag की wallet I’d पर क्लिक करना है और amount enter करने के ऑप्शन को क्लिक करके amount enter कर दें।
  • अमाउंट राशि डालने के बाद आपको रिचार्ज ना हो पर क्लिक करना है फिर यस के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने payment method को select करना है और select करने के बाद pay कर देना है इस प्रकार आप recharge कर पाएंगे।
  • इस प्रकार बड़े ही आसानी से आप Axis bank के माध्यम से अपने fastag card में रिचार्ज कर पाएंगे।

#4. ICICI Bank Fastag Recharge कैसे करें?

यदि आपका अकाउंट ICICI bank में है और आप ICICI bank के fastag में रिचार्ज करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपका अपना fastag card ICICI bank से ही बनवाना पड़ेगा, तभी आप इस bank के माध्यम से अपने कार्ड में रिचार्ज कर पाएंगे, तो आइए जानते हैं इस से संबंधित संपूर्ण जानकारी को और fastag card recharge करने की विधि को,

  • सर्वप्रथम ICICI bank के fastag कार्ड में रिचार्ज करने के लिए आपको ICICI fastag पेज पर जाना होगा।
  • इस पेज में आने के बाद आप अपना यूजरनेम आईडी पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगइन कर ले।
  • Login होने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको पेमेंट के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • Recharge account open होने के बाद आपको fastag id और vehical डिटेल्स दिखाई देंगे उसे एक बार चेक कर ले इसके बाद उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने recharge with amount option में एक box नजर आएगा वहां पर आपको रिचार्ज का amount enter करना है।
  • Amount enter करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आप ICICI नेट बैंकिंग या other डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड में से किसी को भी सेलेक्ट करके continue में क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आप अपने card से आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।
  • इस प्रकार अब बड़ी आसानी से अपने fastag card में रिचार्ज कर सकते हैं।

#5. SBI Bank Fastag Recharge कैसे करें?

यदि आपने अपनी गाड़ी में SBI bank का फास्ट कार्ड लगा रखा है तभी आप SBI bank की सहायता से अपने कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं अर्थात हम आपको बता दें कि यदि आपके पास SBI bank का ही fastag है तो आप हमारे द्वारा बताए गए विधि का उपयोग कर अपने fastag मे रिचार्ज कर सकते हैं, इसके साथ साथ हम आपको बता दें कि आप अपने fastag card में रिचार्ज तो बहुत प्रकार से कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको SBI की वेबसाइट से fastag का रिचार्ज करना बताएंगे।

  • यदि आप sbi fastag card मे recharge करना चाहते हो तो सर्वप्रथम आपको SBI fastag पेज में जाना होगा।
  • और वहां जाने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
  • पेज में लॉगिन होने के बाद आपको menu में fastag recharge का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप fastag id select करें और payment method के ऑप्शन में sbi bank holder जो है वह SBI epay select करें तथा other account holder billdesk पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब नीचे दिए गए text box में आप recharge amount enter कर देना और pay now के ऑप्शन में क्लिक कर दें।
  • ट्रेनों के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आप पेमेंट मेथड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग वॉलेट से अपने पेमेंट को कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से अपने sbi fastag card में रिचार्ज कर सकते हैं।

#6. Canara Bank Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तों यदि आपका अकाउंट केनरा बैंक का है तो हम आपको बता दें कि आप केनरा बैंक के माध्यम से भी अपने फास्टैग कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं जिस की विधि निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको केनरा बैंक के पास fastag page में जाकर अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • रिचार्ज के ऑप्शन में क्लिक करना है क्लिक करते ही amount enter करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब यहां पास आपका अपना amount enter करना है।
  • अब आपको payment mode मे आप को जिस method से payment करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर दें।
  • इस प्रकार आप बड़े आसानी से अपने fastag कार्ड में रिचार्ज कर पाएंगे।

#7. Bank of Baroda (BOB) Fastag Recharge कैसे करें?

यदि आपका fastag card बैंक ऑफ बड़ौदा का है तभी आप बैंक ऑफ बड़ौदा से अपने fastag card में रिचार्ज कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के fastag कार्ड में रिचार्ज करने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के fastag पेज में जाना होगा।
  • स्पेस में आने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने रिचार्ज का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके टैग आईडी सेलेक्ट कर ले।
  • अब आपको रिचार्ज अमाउंट डालना है और pay के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • पेमेंट मेथड में आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग में किसी का भी चयन कर अपने fastag में रिचार्ज कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने fastag card में रिचार्ज कर पाएंगे।
इसे भी जानिए - गूगल मैप पर अपना लोकेशन कैसे डाले

निष्कर्ष :-

आज हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को Fastag Card में रिचार्ज करने की सारी विधियों को बताया है आशा करते हैं कि आप अब अपने Fastag card में स्वयं ही रिचार्ज कर पाएंगे, साथ ही आप यह भी समझ गए होंगे कि आखिर Fastag card में रिचार्ज कैसे करते हैं।

आशा करते हैं यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा हो तथा आप का Fastag card किस बैंक का है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment