Facebook Se Number Kaise Nikale | फेसबुक से नंबर कैसे निकालें? 5 आसान तरीके

Facebook Se Number Kaise Nikale

Facebook Se Number Kaise Nikale : दोस्तों, आज बढ़ती टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो आज भारत देश के हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जरूर करता है। देखा जाए तो लगभग सभी लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल तो करते ही हैं इसके साथ बहुत से ऐसे  प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल करते हैं उसी में से एक है फेसबुक, आज हर व्यक्ति गूगल और यूट्यूब पर एक ही चीज को कई प्रकार से सर्च कर रहा है कि आखिर फेसबुक से नंबर कैसे निकालें?

क्योंकि आपको पता ही होगा फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे चलाने के लिए पहले I’D बनानी पड़ती है और I’D बनाने में ईमेल या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना पड़ता है तो आज हम आपको किसी भी I’D से, किसी का भी मोबाइल नंबर निकालना सिखाएंगे, कभी-कभी क्या होता है लोग अपनी I’D ईमेल के माध्यम से बनाते हैं तब इस हालात में मोबाइल नंबर निकाल पाना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है लेकिन यदि I’D मोबाइल नंबर से बनी है तो बहुत ही आसानी से आप किसी भी I’D से मोबाइल नंबर निकाल पाएंगे सकते हैं।

कभी-कभी ऐसा भी होता है की इमरजेंसी में हमें किसी व्यक्ति का मोबाइल number चाहिए होता है जो कि हम से फेसबुक में तो जुड़ा है लेकिन तत्काल में वह online या active नहीं है तब उसका number हमे कहां से मिले ऐसी हालात में आपको एक छोटी सी जानकारी पता होगी, तब आप आसानी से किसी की भी I’D से कुछ ही मिनटों में मोबाइल नंबर निकाल पाएंगे।

facebook users में कुछ तो ऐसे होते हैं जो अपने अकाउंट को private या अपने नंबर को hide करके रखते हैं तब ऐसी situation मे आप क्या करेंगे तो आज हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे जिससे आप hide number को भी निकाल पाए, आज का यह लेख फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे निकाले? इसी टॉपिक के ऊपर है।

इसी के साथ हम आपको फेसबुक पर मोबाइल नंबर हाइड होने पर कैसे निकाले?, कंप्यूटर से फेसबुक का नंबर कैसे निकाले?, मोबाइल से नंबर कैसे निकाले?, किसी लड़की का नंबर कैसे निकाले?, और भी ऐसे कई टॉपिक के ऊपर बात करेंगे जिससे आपके मन में उठने वाले सभी प्रश्नों का उत्तर इसी लेख में मिल जाए और इस टॉपिक से संबंधित जानकारी को भी जानेंगे।

Facebook Se Number Kaise Nikale

यदि आप भी अपने Facebook से किसी भी I’D का नंबर निकालना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से आसानी से किसी भी I’D का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा तो आइए जानते हैं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को, जिसकी सहायता से आप आसानी से फेसबुक से मोबाइल नंबर निकाल पाएंगे जिसके लिए हमने क्रमबद्ध रूप से इसकी जानकारी प्रस्तुत की है।

हम आपको यह भी बता दें कि, फेसबुक से मोबाइल नंबर निकालने के लिए आपके पास android फोन होना अति आवश्यक है, इसी के साथ-साथ आपकी I’D भी फेसबुक पर बनी होनी चाहिए, जिसकी सहायता से आप किसी की भी I’D सर्च कर पाएंगे तभी आप उन user-id का नंबर निकाल पाएंगे।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं अपने मोबाइल फोन की सहायता से किसी भी यूजर I’D का मोबाइल नंबर कैसे पता करें और उसे निकाले जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

इसे भी जानिए - फेसबुक प्रोफाइल प्राइवेट कैसे करें

#1. मोबाइल फोन की सहायता से फेसबुक से नंबर कैसे निकालें?

Step-1. सर्वप्रथम यदि आप फेसबुक के यूजर हैं तो आप facebook एप्लीकेशन को ओपन कर ले।

Step-2. Facebook यूजर I’D पासवर्ड डालकर ओपन करें।

Step-3. इसे डालने के बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

Step-4. अकाउंट लॉगिन हो जाने के बाद आपको जिस भी व्यक्ति का नंबर चाहिए तो हम आपको बता दें आपको उस व्यक्ति का नाम अर्थात यूजर I’D पता होनी चाहिए।

Step-5. यदि आपको उसकी user-id पता है तो आप सर्च बार में क्लिक करें।

Step-6. सर्च बार में क्लिक करने के बाद यूजरनेम डालें और उसकी प्रोफाइल को ओपन कर ले।

Step-7. प्रोफाइल ओपन होने के बाद आपको यूजर के नाम के नीचे about information का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-8. उदाहरण के लिए being rhythmist नाम की ID है FACEBOOK में अपको उसका नंबर निकालना है तब आप क्या करेंगे।

Step-9. सर्वप्रथम आपको सर्च बारे में जाकर उसका नाम सर्च कर लेना है।

Facebook Se Number Kaise Nikale

Step-10. इसके बाद उसकी प्रोफाइल खोल जाएगी जो कुछ इस प्रकार होगी, प्रोफाइल खोलने के बाद आपको नीचे आना है जहां पर आपको about का ऑप्शन दिखाई देगा।

Facebook Se Number Kaise Nikale

Step-11. अब आउट में लिख क्लिक करते ही आपके सामने इस being rhythmist की I’D से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Facebook Se Number Kaise Nikale2

Step-12. जिसमें आपको मोबाइल नंबर ईमेल I’D और भी अन्य जानकारी मिल जाएगी जिससे आप उससे आसानी से कांटेक्ट कर पाएंगे।

Facebook Se Number Kaise Nikale2

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि यूज़र ने अपने नंबर को हाइड नहीं किया होगा तभी आप उसे देख सकते हैं और उसका ईमेल I’D और नंबर आपको दिखाई देगा अन्यथा को नहीं दिखाई देगा।

और कई लोगों का कांटेक्ट नंबर सिर्फ उनकी फ्रेंड को ही दिखाई देता है ऐसे में आप सर्वप्रथम उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें और फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद आप उसके नंबर को देख पाएंगे।

इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल फोन की सहायता से facebook से किसी भी I’D का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं लेकिन यदि आप कंप्यूटर की सहायता से निकालना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इससे संबंधित जानकारी को भी।

#2. कंप्यूटर की सहायता से फेसबुक से नंबर कैसे निकालें?

दोस्तों कई लोग तो ऐसे होते हैं जो facebook इंस्ट्रो व्हाट्सएप यह सभी चीजें अपने कंप्यूटर के माध्यम से या लैपटॉप के माध्यम से उपयोग करते हैं तब ऐसे में उनके सामने एक ही प्रश्न आता है कि आखिर कंप्यूटर की सहायता से facebook का नंबर कैसे निकाले तो आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी को इससे संबंधित जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं कंप्यूटर की सहायता से facebook का नंबर निकालने की प्रक्रिया को,

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
  • ओपन हो जाने के बाद फेसबुक ओपन कर लेना है।
  • इस फेसबुक में अपने यूजर I’D और पासवर्ड को इंटर कर आप अकाउंट में लॉगिन कर ले।
  • अब आप यदि किसी भी user का नंबर निकालना चाहते हैं।
  • सबसे पहले आपको उसकी प्रोफाइल को ओपन कर लेना है।
  • प्रोफाइल ओपन हो जाने के बाद आपको नीचे एक about का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद यहां आपको contact and basic information का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको उस यूजर I’D का मोबाइल नंबर, ईमेल I’D, पर्सनल इंफॉर्मेशन, वेबसाइट आदि सभी जानकारी दिख जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से किसी भी यूजर I’D का मोबाइल नंबर कंप्यूटर की सहायता से निकाल पाएंगे।

हम आपको बता दें कि मोबाइल नंबर और ईमेल I’D दोनों कि आपको ऊपर नीचे दिखाई देंगी अर्थात जो लोग यह सर्च करते हैं कि facebook से ईमेल I’D कैसे निकाले? तो उनकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आप इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद मोबाइल नंबर के साथ, ईमेल I’D भी निकाल सकते हैं।

इसे भी जानिए - Facebook पर Fingerprint Lock और Password कैसे लगाए

#3. Facebook lite से किसी भी आईडी का नंबर कैसे निकाले ?

बहुत से ऐसे यूजर होते हैं जो फेसबुक की वजह फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को use करते हैं हालांकि दोनों लगभग सेम ही है परंतु फेसबुक लाइट आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स देता है तो अब सवाल यह आता है कि आखिर फेसबुक लाइट की सहायता से किसी भी यूजर I’D का नंबर कैसे निकाले तो आइए जानते हैं इसकी भी विधि को,

  • यदि आप फेसबुक लाइट यूज़ करते हैं तो यह विधि आपके लिए है।
  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको जिस भी यूजर I’D का नंबर निकालना है उसका नाम ऊपर सर्च करें।
  • सर्च करते ही यह I’D ओपन हो जाएगी।
  • यदि यह आपको लोग दिखाई दे रही है तो आपको सर्वप्रथम फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज नहीं होगी और उसके द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने तक इंतजार करना होगा।
  • अब आप इसके about में जाएं जो कि आपको नीचे दिखाई देगा।
  • अब आउट में जाने के बाद आपको इस पेज में कांटेक्ट इनफार्मेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको यूजर I’D का मोबाइल नंबर और ईमेल I’D दोनों दिखने लग जाएगी इसी के साथ ही साथ आपको कुछ बेसिक इनफॉरमेशन भी दिखाई देगी।

#4. फेसबुक से हाईड मोबाइल नंबर कैसे निकले?

आज फेसबुक अपने सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सभी यूजर्स को प्राइवेसी का ऑप्शन देता है जिसमें आप अपनी I’D को प्राइवेट कर सकते हैं जिसे आपके फ्रेंड के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं देख पाएगा।

जब आप अपनी I’D को प्राइवेट कर देते हैं तब आपका मोबाइल नंबर के साथ साथ सारी जानकारी प्राइवेट हो जाती है और सभी कुछ हाइट हो जाता है जिसे अन्य व्यक्ति नहीं देख सकता ऐसे में सवाल यह आता है कि आखिर प्राइवेट I’D से हाइड मोबाइल नंबर कैसे निकाले।

हम आपको बता दें कि कई सारे VIDEOS और वेबसाइट आपको ऐसी मिलेंगी जो आपको यूजर I’D के हाइड या प्राइवेट होने के बावजूद आपको मोबाइल नंबर निकालने का तरीका बताएंगे।

लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं ऐसा कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है जो आपको FACEBOOK की हाइट या प्राइवेट I’D से मोबाइल नंबर निकाल कर दे सके, यदि आप उस I’D में जुड़े हुए हैं आप उनके फ्रेंड हैं तो ही आप उनकी I’D से नंबर निकाल सकते हैं।

आज facebook अपनी सिक्योरिटी को लेकर काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट है क्योंकि वह अपने यूजर्स को सिक्योरिटी का इतना खास फीचर ला कर दिए हैं जिसकी सहायता से कोई भी अन्य व्यक्ति जो आप की I’D में ऐड नहीं है वह आपकी कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं निकाल सकता, यदि वह व्यक्ति आपकी I’D में जुड़ा हुआ है तभी वह आप की जानकारी को निकाल सकेगा, इसलिए आप सभी गलत तरीकों का इस्तेमाल करके फेसबुक से नंबर निकालने से बचें और फर्जी जानकारी से भी बचें।

#5. फेसबुक आईडी से व्हाट्सएप्प नंबर कैसे निकाले?

यदि आप गूगल या यूट्यूब में यह सर्च कर रहे हैं कि आखिर हम किसी भी facebook यूजर की I’D से उसके व्हाट्सएप नंबर को कैसे निकाल सकते हैं या उसके नंबर को कैसे निकाल सकते हैं, तो हम आपको आज इस लेख के माध्यम से इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को प्रस्तुत करेंगे और यह भी बताएंगे कि आखिर आप किसी भी फेसबुक यूजर I’D से उसका whatsapp नंबर कैसे निकाल सकते हैं तो आइए जानते हैं इसकी पूरी विधि को।

  • Facebook कि किसी भी I’D से व्हाट्सएप नंबर निकालने के लिए आपको सर्वप्रथम उस यूजर I’D से जुड़ना होगा।
  • यदि आप use ID मे friend नही है तो उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर जब तक वह एक्सेप्ट करता है तब तक आप उस का वेट करें।
  • रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने के बाद आप आसानी से अब आउट में जाकर उसके व्हाट्सएप नंबर को निकाल सकते हैं।

NOTE : हम आप को साफ शब्दों में बता दें की यदि आप जिस यूजर I’D से उसका नंबर निकालना चाहते हैं तो यह तभी संभव है जब आप उसके I’D में जुड़े हुए होंगे, यदि उसके द्वारा अपनी I’D को प्राइवेट किया होगा तब आप किसी भी हालात में उसके नंबर को नहीं निकाल सकते हैं

आज गूगल और यूट्यूब में ऐसे कई फर्जी एप्लीकेशन और ऐप बताकर और उनका उपयोग कर यह बताया जा रहा कि आप किसी भी प्राइवेट या हाइड नंबर को निकाल सकते हैं तो इस गलत जानकारी से बचें क्योंकि ऑफीशियली ऐसी कोई भी जानकारी facebook द्वारा अपलोड नहीं की गई है और ना ही यह जानकारी सत्य है।

निष्कर्ष :-

आज हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को Facebook Se Number Kaise Nikale इससे संबंधित जानकारी को प्रस्तुत किया है, आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी, जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी I’D से मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर निकाल पाएंगे।

यदि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही हो तो इसे अपने अन्य सभी मित्रों तक जरूर पहुंचाएं साथ ही साथ इससे संबंधित अन्य जानकारी को जानने के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं तब तक के लिए, धन्यवाद

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment