आइये आज आपको बतात्ते है की एक फोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये? वर्तमान समय में व्हाट्सएप्प दुनिया का नंबर 1 सोशल मैसेजिंग साईट बन चूका है इसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। जिस पर हर रोज करोडो शेयरिंग किये जाते है।
लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो अपना पर्सनल व्हाट्सएप्प नंबर और बिजनेस वाला व्हाट्सएप्प नंबर अलग अलग रखना चाहते है ताकि अपना पर्सनल नंबर अंजन लोगो के पास न पहुचें।
ऐसे भी इस तरह के लोग जानना चाहते है की Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye यानि Ek Mobile Me Do WhatsApp Chalane Ka Tarika क्या है इसके बारे में सभी व्हाट्सएप्प यूजर्स जानना चाहते है।
तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से आपको आसान स्टेप्स के साथ आपको बताते है की Ek Mobile Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye.
Ek Mobile Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye
ऐसे में एक फोन में दो व्हाट्सएप्प चलाने के तरीके इन्टरनेट पर बहुत सारे मिल जाएगा। लेकिन उनमे सायद ही कोई तरीका काम करता है। लेकिन आज इस पोस्ट में आपको 1 Mobile Me 2 Whatsapp चलाने का दो आसान तरीके बताऊंगा। जिसे फॉलो करने आप आसानी से एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प चला पाएंगे।
इसे भी जानिए - WhatsApp Chat Lock या Hide कैसे करें
#1. Setting करके एक फोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
आइये पहले बिना किसी एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल किये अपने स्मार्टफोन दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाते है। इसके लिए आपको अपने फोन सेटिंग में कुछ ऑप्शन को एक्टिव करना होगा। आइये ये सब कैसे किया जाता है जानते है।
Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Setting App को ओपन करें।
Step-2. इसके बाद Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आपको Dual apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4. अगर आपने पहली बार इस सेटिंग को खोला है तो आपको निचे Create का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करें।
Step-5. इसके बाद आपके समाने कई सारे Apps देखने को मिलेंगे Whatsapp वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब Dual apps के ऑप्शन पर क्लिक करके इनेबल कर दें।
Step-7. इसके बाद Dual app Create होने लगेगा आपको और कुछ सेकंड में आपके फोन में एक और व्हाट्सएप्प नजर आएगा।
दुसरे वाले व्हाट्सएप्प पर आप नया मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर सकते है इस तरह से बिना किसी एप्प को डाउनलोड किये एक फोन में दो व्हाट्सएप्प चला सकते है।
#2. Parallel Space App से एक फोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
इस तरीके को अजमाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप्प इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम Parallel Space है। इसके आप प्लेस्टोर से आसानी से अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है Parallel Space App काफी लोकप्रिय एप्प है। इसके प्लेस्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और इसका रेटिंग 3.8* का है।
Parallel Space App के माध्यम से अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प चलाने के लिए आपको पहले ऑफिसियल व्हात्सप्प का बैकअप बना लेना है। इसके बाद निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. Parallel Space App को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने के बाद सभी परमिसन Allow करने के बाद एप्प को ओपन करें।
Step-2. अब आपके सामने कई सारे आपके फोन में इनस्टॉल सोशल मिडिया Apps दिखाई देंगे आप Whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद Kindly Reminder का सेक्सन खुलेगा उसमे Still Open और Save का ऑप्शन होगा उसमे सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके फोन में दो व्हात्सप्प ओपन हो जाएगा।
#3. WhatsApp Business से एक फोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
अगर आप पहले से ऑफिसियल व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करते है और अब आप अपने बिजनेस या जॉब के लिए एक दूसरा ऑफिसियल यूज करना चाहते है तो आपके लिए बिजनेस व्हाट्सएप्प बिलकुल सही है। बिजनेस व्हाट्सएप्प के अनेको फीचर्स देखने को मिल जाते है जो आपको अन्य व्हाट्सएप्प में देखने को नहीं मिलते है।
Step-1. सबसे पहले बिजनेस व्हाट्सएप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे और फिर इसे ओपन करें।
Step-2. फिर Agree And Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको नया नंबर डालना है जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप्प चलाना चाहते है उसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपके सामने EDIT और OK का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-5. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसके “Enter 6 code” के सेक्सन में डालना है।
Step-6. यहाँ आपको OTP वेरीफाई के लिए दो ऑप्शन दिए जाते है Resend SMS या Call me इन दोनों में किसी भी एक विकल्प को चुन सकते है।
Note: और अगर रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके इसी फोन में मौजूद है तो आपको OTP डालने की जरूरत नहीं है यह व्हाट्सएप्प OTP ऑटोमैटिक डीडेक्ट कर लेता है।
Step-7. उसके बाद NOT NOW और CONTINUE का दो विकल्प देखने को मिलेगा आप CONTINUE का ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-8. फिर आपसे कुछ पर्मिसन ALLOW के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-9. अगर आपके सामने बैकअप का ऑप्शन खुल जाएगा अगर आपका पहले से नंबर पर व्हात्सप अकाउंट बनाई है तो GIVE PERMISSION का ऑप्शन चुने और अगर आप पहली बार अकाउंट बना रहे है तो SKIP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-10. अब आपको अपना प्रोफाइल नाम डालना है की आप किस नाम से व्ह्त्सप्प्प चालू करना चाहते है उसके बाद NEXT के बटन पर क्लिक करें।
बिजनेस व्हाट्सएप्प के बारे में
अगर आप किसी चीज का बिजनेस करते है तो इस व्हाट्सएप्प को आपको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। यहाँ पर आप अपने बिजनेस या शॉप का नाम डाल सकते है साथ ही अपना स्थाई लोकेशन में ऐड कर सकते है और अगर आपकी कोई वेबसाइट या जीमेल आईडी है।
तो उसे भी ऐड कर सकते है बिजनेस व्हाट्सएप्प में अपना एक अलग बिजनेस प्रोफाइल बनाकर अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते है।
इसे भी जानिए - व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कैसे करें
Conclusion
अधिकतर बिजनेस या जॉब करने वाले लोग Ek Phone Me Do Whatsapp चलाने के लिए बारे में जानना चाहते है। इसलिए इस लेख में एक फोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये इसके बारे में काफी आसान स्टेप्स के साथ इस पोस्ट में बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।