दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? [Top10 Latest Game]

आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे की दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? आज पूरी दुनिया में देखा जाए तो लाखों की संख्या से ज्यादा गेम मौजूद है जिसे लोग अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर खेल रहे हैं। लेकिन जब बात पूरी दुनिया में सबसे अच्छे गेम की आती है तो कुछ ऐसे गेम भी है जो सभी के मोबाइल फोन पर या सभी कंप्यूटर पर मिलते हैं जिसे लोग पसंद करते हैं और लोग इसे बड़े ही उत्साह के साथ इंजॉय करते हुए खेलते हैं। यदि आप भी “दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है” इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आप सभी के लिए ही है।

आज देखा जाए तो भारत में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है और यह भी सत्य है कि हर इंसान कभी ना कभी बोर जरूर होता है इस हालात में वह गेम खेल कर अपने बोरियत को दूर करता है, लेकिन सवाल इस बात का आता है कि आखिर कौन सा गेम खेला जाए या फिर कौन सा गेम डाउनलोड किया जाए?, तो दोस्तों इसी सब को देखते हुए हम आप सभी को दुनिया के कुछ ऐसे बेहतरीन और बड़े गेम के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आप बड़े ही आसानी से दुनिया का सबसे अच्छा गेम को डाउनलोड कर, इसका आनंद उठा पाएंगे।

आज का यह लेख इसलिए होने वाला है क्योंकि हमने दुनिया के सबसे अच्छे गेम की सूची इस प्रकार बनाया है जिसमें हमने ग्राफिकल साउंड फीचर्स क्वालिटी लेवल टाइम चीजों का मुआयना कर गेमो को छटा है और उनकी सूची बनाकर आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। जिससे आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही किसी से राय लेने की, कि आखिर मनोरंजन के लिए कौन सा गेम डाउनलोड करें? तो चलिए सबसे अच्छे गेम की सूची को जानते हैं।

इसी के साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? सभी गेमो में सबसे अच्छा गेम कौन सा है? Online वाले गेम, offline वाले गेम, दोनों माध्यम से खेले जाने वाले गेम, सभी जानकारी इसी लेख में देंगे, अतः लिए को अंत तक पढ़े।

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

दुनिया भर के सभी गेमो से हमने कुछ ऐसे चुनिंदा गेमो को निकाला है और उनकी एक सूची बनाई है जो कि इंडिया बेस्ट गेम में से एक है इसे आप खेल कर खूब इंजॉय कर सकते हैं तो आइए दुनिया के सबसे अच्छे गेमो की सूची को जानते हैं।

दुनिया के सबसे अच्छे Action गेमो की सूची

  1. Garena free fire।
  2. PUBG मोबाइल गेम।
  3. Grand Theft Auto ; San Andreas
  4. Grand Theft Auto ; Vice City
  5. Call of duty
  6. Temple run 2

दुनिया के सबसे अच्छे फ्री गेमो की सूची

  1. Ludo king
  2. Chess

दुनिया के सबसे Car Racing गेमो की सूची

  1.  Hill climb Racing
  2. Need for Speed, No limits

#1. Garena Free Fire

फ्री फायर एक प्रकार का एक्शन गेम है जिसे आप कुल 2GB रैम वाले एंड्राइड मोबाइल या फिर कंप्यूटर में खेल सकते हैं। फ्री फायर गेम का साइज फुल 500 एमबी के करीब है जिसे आप बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन में खेल सकते हैं।

भले ही फ्री फायर गेम ऑनलाइन माध्यम से खेले जाने वाला गेम है लेकिन इसे आप playstore में जाकर बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं।

Free fire game मे आपको 50 लोगों का मैच होता है जिसमे 10 लोगो की टीम रहती है, जिसके साथ आप को खेलना होता है यह गेम कुल 10 मिनट का बनाया गया है जिसे जीतने के बाद आपको booyah मिलता है, तथा इस गेम को डाउनलोड करने की लिंक हमें नीचे दी हुई है जिसके माध्यम से आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

#2. PUBG मोबाइल गेम

फ्री फायर के बाद यदि दूसरे नंबर में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम है तो वह है PUBG हालांकि अभी इसे भारत में बैन कर दिया गया था लेकिन कुछ समय पश्चात इसका बैन हटा दिया जाएगा और इसे पुनः खेलना शुरू कर दिया जाएगा यह भी एक एक्शन गेम है जोकि फ्री फायर से मिलता जुलता है।

इस गेम का साइज 1GB से भी अधिक है भलाई यह एक ऑनलाइन गेम है लेकिन इसे भी आप प्ले स्टोर में जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ यदि आप इसे अपने android phone में खेलना चाहते हैं तो android phone कम से कम 3gb ram का होना चाहिए।

इस गेम को खेलें पूरा कंपलीट करने में 30 मिनट का समय लगता है इसमें 100 मेंबर्स एक साथ game खेल सकते हैं जिसमें 20 लोगों की टीम शामिल होती है, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कभी हमने नीचे दी गई है जिसके माध्यम से आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

#3. Grand Theft Auto – San Andreas

यह गेम बहुत ही पॉपुलर और बेहतरीन गेम है क्योंकि यह एक एक्शन लेना है लेकिन दोस्तों यह ऑनलाइन गेम है जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको payout करना पड़ेगा। यदि आप इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो इसे डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर ₹180 जमा कर खरीदना होगा तभी आप इस गेम को खेल पाएंगे।

इस गेम की दिवस की बात करें तो अभी तक टोटल 10 लाख से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल किया हुआ है जिसे rockstar game नामक कंपनी ने बनाया है। आप इसके टोटल डाउनलोड को देखकर ही अनुमान लगा सकते हैं कि यह गेम कितना ज्यादा पॉपुलर है।

#4. Grand Theft Auto – Vice City

यह गेम जी बिल्कुल Grand Theft Auto ; San Andreas, के जैसे ही है कुछ अपडेट के साथ vice city के नाम से बनाया गया है, इस गेम को भी rockstar गेम कंपनी द्वारा बनाया गया है। जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से खेल सकते हैं।

इस game download करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर ₹121 का payout करना होगा तभी आप इस Action Game को डाउनलोड कर पाएंगे और खेल पाएंगे।

#5. Call of duty

दोस्तों यदि कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की बात की जाए तो यह गेम अभी तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल किया हुआ है जिसे activision publishing Inc, नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है।

इस गेम को भी आप ऑनलाइन माध्यम से खेल पाएंगे लेकिन इस गेम को डाउनलोड करने में आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा यह बिल्कुल मुफ्त है, कॉल ऑफ ड्यूटी गेम को यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी लिंक हमने नीचे प्रस्तुत किया जिससे आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

#6. Temple run 2

Temple run देखा जाए तो दुनिया का सबसे अच्छा गेम माना जाता है। यह एक action game के साथ-साथ, फ्री में खेले जाने वाले गेमो मे से एक है।

टेंपल रन गेम में कुछ अपडेट कर टेंपल रन गेम 2 को पब्लिश किया गया है जो कि 71mb का है इस गेम को imangi studios द्वारा प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया था। अब तक इस गेम को 50 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया हुआ है।

#7. Ludo King

आज यदि कहीं पास फ्री में टाइम पास करने के लिए किसी गेम को जाना जाता है तो वह है Ludo king क्योंकि आज इस गेम को दुनिया भर 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर इंस्टॉल किया हुआ है।

Ludo king गेम को Gametion Technologies Pvt Ltd नामक कंपनी द्वारा प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया था जो कि बिल्कुल मुफ्त है, इस गेम को खेलने के लिए आपके मोबाइल फोन में किसी ram, storage की आवश्यकता नहीं पड़ती, क्योंकि यह बहुत ही कम ram वाले मोबाइल फोन पर भी खेला जा सकता है।

इस गेम में 6 प्लेयर एक साथ खेले जा सकते हैं इसी के साथ ही साथ लूडो किंग में आपको सांप सीढ़ी गेम का भी ऑप्शन मिलता है जिसे आप खेल सकते हैं।

#8. Chess

यदि दिमाग को शार्क और तेज करने वाले गेम की बात की जाए तो सभी जानते हैं कि Chess एक ऐसा गेम है जोकि काफी दिमाग वाला गेम है। आज कई लोगों ने Chess गेम खेलकर अपना future design किया हुआ है यह गेम Free of cost है जिसे आप बेझिझक प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं।

हालांकि इस गेम को वही व्यक्ति पसंद करता है जो इस गेम के लिए interested है इसलिए ludo king की अपेक्षा इस गेम का क्रेज थोड़ा कम है।

#9. Hill climb Racing

अगर आप किसी Racing गेम की बात करें, जिसमें आपको गाड़ी चलाने को मिले, आप अपनी गाड़ी को कहीं भी ले जा सके, तो Hill climb Racing का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि यह एक ऐसा गेम है जिसमें आप अपनी fingure का उपयोग कर बड़े आसानी कार या बाइक ड्राइव कर सकते हैं।

इस गेम को fingersoft कंपनी द्वारा प्ले स्टोर में जारी किया गया है जो कि बिल्कुल मुफ्त है इस गेम का साइज 73mb का है जिसे आप बड़े ही आसानी से android phone में डाउनलोड कर सकते हैं।

#10. Need for Speed, No limits

यदि Hill climb Racing के बाद किसी रेसिंग गेम की बात करें तो Need for Speed, No limits गेम का नाम ही आता है दोस्तों यह गेम भी बिल्कुल मुफ्त है जो कि प्ले स्टोर में बड़े ही आसानी से आपको मिल जाएगा और आप इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी लिंक हमने नीचे दी हुई है।

दुनिया का सबसे अच्छा गेम डाउनलोड लिंक

दोस्तों आप इस लिंक के माध्यम से इन सभी गेमों को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह लिंक सीधे आपको प्लेस्टोर में ले कर जाएगी और वहां से आप इन सभी गेम को डाउनलोड करें इंस्टॉल कर सकते हैं सभी लिंक नीचे प्रस्तुत।

1.Garena free fire  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dts.freefiremax
2.PUBG मोबाइल गेम।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dts.freefiremax
3.Grand Theft Auto ; San Andreashttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.rockstargames.gtasa
4.Grand Theft Auto ; Vice Cityhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.rockstargames.gtavc
5.Call of dutyhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.activision.callofduty.shooter
6.Temple run 2https://play.google.com/store/apps/details?id=com.imangi.templerun2
7.Ludo kinghttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.ludo.king
8.Chesshttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.gamovation.chessclubpilot
9.Hill climb Racing  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fingersoft.hillclimb
10.Need for Speed, No limitshttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.ea.game.nfs14_row

निष्कर्ष :-

आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी को दुनिया का सबसे अच्छे गेम की लिस्ट को बताए हैं जिसे आप मोबाइल फोन में डाउनलोड कर बड़े ही आसानी से मजा ले सकते हैं।

क्योंकि दोस्तों हर गेम Free of cost नहीं है इसलिए आपको कुछ games को डाउनलोड करने के लिए पर आउट करना होगा जिसे आपको स्वयं करना है आज का यह लेख आपको कैसा लगा आशा करते हैं कि यह लकड़ी लाभदायक रहा होगा।

इन सभी गेमों में आपको सबसे अच्छा गेम कौन सा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं।

Related Articles :-

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment