Bina ATM Card Paise Kaise Nikale | बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें?

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale : एटीएम मशीन से यदि आप पैसे निकालने जाएंगे तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है बिना डेबिट कार्ड या ATM Card के आप पैसा नहीं निकाल पाओगे।

ऐसे में कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि आप का डेबिट कार्ड expire हो गया हो या फिर आप इस डेबिट कार्ड को घर में भूल गए हो और अब आपको पैसे की सख्त जरूरत है। तब इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे कैसे ATM मशीन से पैसे निकालेंगे तब दोस्तों आप सभी के सामने एक ही रास्ता बचता है वह बिना ATM Card के पैसे निकालना?

बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए आज विज्ञान उस मुकाम पर पहुंच गया है जिसे सोच पाना बहुत ही असमंजस भरा है उसी में से एक यह है बिना ATM Card के पैसा निकालना, शायद आप भी इस प्रक्रिया या विधि को नहीं जानते होंगे तभी आपने इस आर्टिकल को चुना है

तो आप भरोसा करिए, इस बिना ATM कार्ड के पैसे निकालने वाली विधि को हम आप के सामने इस प्रकार प्रस्तुत करेंगे जिससे आप बड़ी ही आसानी से बिना ATM Card के पैसे निकाल पाओगे।

बिना ATM कार्ड या डेबिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना बहुत ही जरूरी है दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें कि इस विधि को कई सारे बैंकों ने पहले ही शुरू कर दिया था लेकिन RBI (Reserve Bank of India) ने नहीं किया था

लेकिन अभी कुछ समय पहले reserve Bank of India ने भी इस विधि को अपनाकर बिना ATM Card के पैसे देने शुरू कर दिए हैं इसलिए लोगों का भरोसा और भी अधिक बढ़ गया है लेकिन दोस्तों हम सभी के बीच मुद्दा इस बात का आता है कि आखिरकार आप पैसा निकालेंगे कैसे?

तो आज का यह लेख इसी टॉपिक, बिना ATM Card के पैसे कैसे निकाले?, इसी के ऊपर ही है जिसमें हम बिना ATM Card के पैसे निकालने की विधि?, बिना ATM Card के पैसे निकालने के फायदे?, बिना ATM Card के पैसे निकालने के कितने तरीके हैं? यही सब जानकारी को जानने वाले हैं।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale

बिना ATM Card से पैसे निकालने के लिए आपको QR – UPI pin की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आपको सबसे पहले बैंक से कार्डलेस लेनदेन की अनुरोध करना होगा। तभी आप बिना ATM Card के पैसे निकाल पाओगे इसके साथ-साथ ATM से पैसे निकालने की 3 संपूर्ण विधि को हमें नीचे क्रमबद्ध रूप से प्रस्तुत किया है।

#1. बिना डेबिट कार्ड के पैसे कैसे निकाले?

यदि आप एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं और किसी कारण बस आपका ATM Card खो जाता है या फिर एक्सपायर हो जाता है तब आप ऐसे हालात में क्या करेंगे ?

तो दोस्तों एसबीआई ATM से बिना ATM Card के पैसा निकालने के लिए आपको YONO SBI app को इंस्टॉल करना होगा यह एक SBI का एक ऑफिशियल ऐप है जिसकी मदद से आप बिना ATM Card के पैसे भी निकाल सकते हैं।

चलिए जानते हैं बिना ATM Card से yono sbi के माध्यम से पैसे निकालने की विधि को ;

Step-1. सबसे पहले आपको Google Playstore में जाना होगा और वहां से YONO SBI APP को इंस्टॉल करना होगा।

Step-2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको Yono App पर लॉगइन करना होगा।

Step-3. जब आप योनो ऐप के होम पेज पर आ जायेंगे तो आपको YONO Cash के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें

Step-4. इसमें बाद आपको ATM का विकल्प चुनना है।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें

Step-5. अमाउंट टाइप करने के बाद नेक्स्ट की ऑप्शन में क्लिक कर दें।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें

Step-6. अब आपसे पिन माँगा जाएगा आपको यहाँ कोई भी 6 अंको का पिन डालकर Next के बटन पर क्लिक करना है।

Note : कृपया इस 6 अंको वाला पिन को याद रखे पैसे निकलते वक्त इसकी जरूरत पड़ेगी।

Step-7. अब आपको अपने नजदीकी SBI एटीएम मशीन में जाना है सक्रीन पर आपको YONO SBI के ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step-8. इसके बाद आपको जितना पैसा निकलना है यहाँ फील करें और Correct के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-9. अब आपसे 6 अंक का पिन माँगा जायेगा आपने जो 6 जो 6 अंको वाला पिन YONO ऐप से बनाया था यहाँ डालना है और Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-10. अगर आपने सभी डिटेल्स सही सही फील किया है तो कुछ ही सेकेंडो में एटीएम से पैसे निकल जायेंगे।

#2. UPI द्वारा बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें ?

यदि आप बिना ATM Card के पैसे निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ जानकारियां होनी चाहिए इसके साथ-साथ इसकी पूरी प्रोसेस आपको पता होनी चाहिए। तभी आप बिना ATM Card के पैसे निकाल पाएंगे तो चलिए जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक में जाना होगा और बैंक कर्मचारियों से UPI PIN का अनुरोध करना होगा।
  • अनुरोध स्वीकार होने के बाद आपको पैसे निकालने के लिए ATMमें जाना होगा।
  • अब आपको ATM मशीन से कार्डलेस तरीके से पैसे निकालने के लिए “QR – UPI” विकल्प को चुनना होगा।
  • विकल्प चुनने के बाद आपको withdraw Amount लिखना होगा।
  • इसके बाद आपको मशीन की स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखाई देने लगेगा जिसमें आप अपने मोबाइल के google pay, Paytm, BHIM, जैसे ऐप से स्कैन करें।
  • स्कैन करने के बाद आपको UPI PIN दर्ज करनी होगी।
  • अंत में आपको CASH का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें क्लिक करने के बाद पैसे मशीन से बाहर निकलने लगेंगे।

NOTE ; ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप बिना ATM Card के पैसे निकालेंगे तब आपको वेरिफिकेशन के लिए 2 कोड प्राप्त होंगे जो बैंक द्वारा भेजे जाएंगे पहला कोड 6 अंक (OTP) का बैंक द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

और इसके अलावा दूसरा कोड 4 अंकों (OTP) का होगा यह दोनों कोड आपको ATM Card से पैसे निकालते समय मशीन में दर्ज करना होगा।

#3. अन्य बैंक से बिना ATM Card के पैसे कैसे निकाले?

आप SBI बैंक के अलावा भी अन्य बैंक के पैसे को बिना ATM Card यूज किए निकाल सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बैंक आपको एक्यूजर नेम और 4 अंक का मोबाइल पिन देती है यह पिन आपको ATM Card के पासवर्ड के समान काम करते हुए मोबाइल ऐप से पैसे निकालने में मदद करता है।

इसके बाद बैंक आपसे अपने बैंक का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहेगी जिसे आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप ATM में जाकर पैसे निकाल सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है जिस की विधि को हमने नीचे क्रमबद्ध रूप से बताया है।

  • सर्वप्रथम आपको अपने बैंक में जाकर रजिस्ट्रेशन कर मोबाइल पिन प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल में बैंक से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर उस बैंक का ऑफिशियल ऐप इंस्टॉल कर ले।
  • ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • अब लॉगिन हो जाने के बाद एप्लीकेशन में आपको मोबाइल पिन डालकर कार्डलेस विड्रोल पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको “ध्यान रहे” का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और जितना पैसा निकालना है वह amount डाल दें और सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के तुरंत बाद आप को बैंक से एक स्थाई OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • इस ओटीपी की मदद से आप चाहे तो दूसरा पासवर्ड भी जनरेट कर सकते हैं।
  • अब आप ATM मशीन में CARD LESS CASH WITHDRAW का विकल्प को क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक QR CODE प्राप्त होगा उस कोड को मोबाइल ऐप से स्कैन कर ले।
  • इसके बाद आपको CASH ON MOBILE के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया बैंक द्वारा 6 अंको का OTP और खुद से जनरेट किया गया 4 अंको का पासवर्ड मशीन में डालना है।
  • यह चारों जानकारी और ऐप में डाली गई जानकारी जब आपस में मैच करेंगी तब ATM से पैसे निकल जाएंगे।
  • यह एप्लीकेशन बहुत ही सरल और बेहतरीन एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी अन्य व्यक्ति को भी पैसे भेज सकते हैं जिसके लिए कोई चार्ज नहीं कटता।

बिना ATM Card के हम कितने पैसे निकाल सकते हैं?

दोस्तों जब आप ATM मशीन में जाकर पैसे निकालने का सोचते हैं तब आप सभी के सामने यह सवाल आता है कि आखिर हम बिना ATM Card के कितने पैसे ATM मशीन से निकाल सकते हैं अर्थात पैसे निकालने की कुछ लिमिट है जो बैंक द्वारा जारी की गई है चलिए जानते हैं इस से संबंधित जानकारी को।

  • M-pin के माध्यम से आप प्रतिदिन ₹5000 तक पैसे निकाल सकते हैं बैंक द्वारा ₹5000 तक की लिमिट फिक्स की गई है।
  • IMPS के माध्यम से आप प्रतिदिन ₹30000 तक पैसे निकाल सकते हैं।
  • SMS के माध्यम से आप प्रतिदिन ₹4000 तक पैसे निकाल सकते हैं।
  • इस तरह आप प्रतिदिन ATM से पैसे लिमिट अनुसार निकाल सकते हैं।

बिना ATM Card के पैसे निकालने के फायदे

यदि आप बिना ATM Card के माध्यम से पैसे निकालते हैं या इस विधि को अपनाने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यह बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि बिना ATM Card से पैसे निकालना बहुत ही आसान और सुरक्षित है तो आइए जानते हैं बिना ATM Card के पैसे निकालने के निम्न फायदे क्या क्या है।

  • सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप खुद के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बच सकेंगे।
  • खुद के साथ हमेशा ATM Card को carry करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिसमें आपको कार्ड खो जाने का रिस्क नहीं होगा।
  • इसके अलावा चाहे तो आप अपने ATM Card को घर पर रख सकते हैं और सारा काम स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं।
  • कार्ड स्कैनिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसे धोखाधड़ी से भी बच सकते हैं।
  • यदि आपका ATM Card एक्सपायर भी हो जाता है तो भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
  • इन सभी के अलावा भी कई अन्य फायदे हैं जो आपको card less सुविधा को अपनाने में सहायता करेंगे।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को बिना ATM Card का उपयोग किए बिना ATM मशीन से पैसे निकालने की सारी विधियों को बताया है इसके साथ साथ आपको यह भी बताया है कि बिना ATM Card के पैसे निकालने में कितने फायदे हैं, कितने की लिमिट तक आप प्रतिदिन ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, इसके साथ ही साथ और भी अन्य जानकारी को प्रस्तुत किया है।

आशा करते हैं की हमारे द्वारा प्रस्तुत यह सभी जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी जिसके माध्यम से आप आसानी से बिना ATM Card के पैसे निकालने में सामर्थ हुए होंगे। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो, आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो, आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Related Articles :-

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment