Best Poster Banane Wala Apps 2024 | पोस्टर बनाने वाला ऐप

Best Poster Banane Wala Apps : दोस्तों अगर आपको भी किसी भी फेस्टिवल या प्रोग्राम के लिए पोस्टर बनाने में दिलचस्पी है और आप सबसे अच्छे पोस्टर बनाने वाला ऐप को ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

अगर हमारे घर में कोई प्रोग्राम हो और हम उस प्रोग्राम को हर्ष उल्लास से नए बनाए तो वह प्रोग्राम बिल्कुल अच्छा नहीं लगता और अगर हम कोई त्यौहार मना रहे हैं और उसके हार से रिलेटेड कोई अच्छा सा बैनर या पोस्टर बनाकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजते हैं तो यह उन्हें बहुत अच्छा लगता है।

हमने काफी सारे रिचार्ज करने के बाद कुछ ऐसे Poster Banane Wala Apps की खोज की है जो अधिक से अधिक फीचर्स देते हैं, जिनकी सहायता से आप किसी भी तरह के पोस्टर बड़े ही आसानी से बना सकते हैं।

अगर आपको भी पोस्टर बनाने में दिलचस्पी है तो हमारे नीचे दिए गए सभी पोस्टर मेकर ऐप में से आप किसी एक ऐप का प्रयोग करके पोस्टर बना सकते हैं।

Best Poster Banane Wala App 2024

Poster Banane Wala Apps 2024

दोस्तों हमने जिन ऐप का जिगर इस आर्टिकल में किया है और के फीचर्स तो बहुत ही कमाल के हैं, साथ ही साथ उनकी रेटिंग भी बहुत ही जबरदस्त है और साथ ही इनका यूज भी लाखों लोग करते हैं आप भी इन में से किसी एक ऐप का इस्तेमाल पोस्टर बनाने के लिए अवश्य करें तो चलिए हम बिना वक्त जाया किए बिना हम आपको पोस्टर बनाने वाले ऐप के बारे में बताते हैं।

 #1. Poster Maker 2024 Banner Maker

दोस्तों यह ऐप एक बहुत ही कमाल का और एक जबरदस्त ऐप है, जिसका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल फोन में बड़ी ही आसानी से पोस्टर बना सकते हैं 500 से अधिक टेंपलेट्स आपको इसके अंदर पोस्टर बनाने के लिए दिए जाते हैं, अंदर आपको वह सभी डिजाइन देखने को मिलते हैं जो कि एक बैनर या पोस्टर बनाने के लिए आवश्यक होते हैं।

टैक्स लिखने का भी ऑप्शन आपको इसके अंदर मिलता है जिसका प्रयोग करके आप अपने बैनर में खूबसूरत नाम लिख सकते हैं, काशी तरह Fonts  भी आपको इसके अंदर देखने को मिलते हैं, जिसकी सहायता से आप टैक्स में style, colour, size, effects और Curved text के फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इस ऐप की सहायता से आप फिल्टर और इफैक्ट्स पोस्ट की इमेज पर भी बड़ी ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, इसके अंदर आपको कई सारे टूल्स मिलते हैं से आप पोस्टर में यूज करके फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं, फोटो बैकग्राउंड रिमूव का पिक्चर भी आपको इसके अंदर दिया जाता है, जिसे आप बड़ी है, सानी से चंद ही पलों में अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।

App NamePoster Maker 2023 Banner Maker
Release Date19 May 2019
Size26 MB
Rating4.5 Star
Total Download10 Million +

#2. Banner Maker App

आप अगर सिर्फ बैनर बनाने वाला ऐप की खोज कर रहे हैं तो यह है आपके लिए सबसे बेस्ट ऐप है, जिसका प्रयोग करके आप बहुत ही सुंदर तरीके का बैनर तैयार कर सकते हैं किसी भी तरीके का बैनर आप इसकी सहायता से 2 मिनट में बना सकते हैं, इसके अंदर आपको ज्यादा डिजाइन बनाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि इसके अंदर आपको बहुत तरीके के डिजाइन बने बनाए मिल जाते हैं।

अगर आप एक digital marketing का काम करते हैं और आपको इसके अंदर ऐड्स बनाने होते हैं, तो इस ऐप की सहायता से आप बड़े ही आसानी से Instagram Ads, Facebook Ads, Google Ads और Leaderboard Ads भी तैयार कर सकते हैं, इस ऐप की सबसे खास बात यह है, कि अगर आपके पास बैनर बनाने की कोई भी स्किल आपने तैयार नहीं की है, तो भी आप इस ऐप का प्रयोग करके एक बहुत ही जबरदस्त बैनर तैयार कर सकते हैं।

इसके अंदर आपको बहुत सारे फ्री टूल्स मिलते हैं जिनकी सहायता से आप बैनर को डिजाइन और कस्टमाइज कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर आपको शायद ही इससे अच्छा कोई और बैनर बनाने वाला ऐप मिलेगा बैनर बनाने के लिए एक बार आप इस ऐप का प्रयोग अवश्य करें यह ऐप आपको बहुत पसंद आएगा।

App NameBanner Maker App
Release Date16 Aug 2019
Size19 MB
Rating4.5 Star
Total Download5 Million +

#3. Poster Maker Pics Editor Canvas

यह ऐप भी पोस्टर बनाने का एक बहुत ही अच्छा और जबरदस्त माध्यम है, हमने आपके साथ जितने भी एप्स का जिक्र किया है, उन सभी ऐप की तुलना में इस ऐप के अंदर आपको अधिकतम प्लेट्स देखने को मिलते हैं इस ऐप का टेंपलेट कलेक्शन बहुत ही जबरदस्त है, इसका प्रयोग करने से आपको बैनर बनाने में बहुत सहायता मिलती है।

इसमें टेंपलेट्स की कैटेगरी भी आपको अलग-अलग मिलती है, पोस्टर बनाने के लिए आप इन टेंपलेट्स में से किसी भी एक टेंपलेट्स का प्रयोग करके एक सुंदर सा पोस्ट तैयार कर सकते हैं, इस ऐप में बैनर और पोस्टर बनाना बहुत ही आसान है, भी इस ऐप का प्रयोग करके बड़े ही आसानी से बैनर और पोस्टर बना सकता है।

अगर आपको पोस्टर बनाते समय पोस्टर में बैनर में स्टीकर ऐड करने हो तो आप वह भी बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, और पोस्टर को सुंदर बना सकते हैं, स्टिकर का कलेक्शन भी आपको इसके अंदर जबरदस्त मिलता है, इस ऐप की रेटिंग 4.6 की एक बहुत ही जबरदस्त रेटिंग है, और इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर से बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

App NamePoster Maker Pics Editor Canvas
Release Date18 Oct 2018
Size25 MB
Rating4.5 Star
Total Download100 Million +

#4. Poster Maker Flyer Maker

अगर आपको जल्द से जल्द पोस्टर तैयार करने वाला ऐप चाहिए तो आप Poster Maker Flyer Maker का इस्तेमाल करके जल्द से जल्द पोस्टर तैयार कर सकते हैं, इस ऐप से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी तरीके का पोस्टर तैयार कर सकते हैं।

Ready Templates आपको इसके अंदर मिलते हैं जिस वजह से आपको किसी भी प्रकार के डिजाइन स्किल  की आवश्यकता नहीं होती इसके अंदर दिए गए टेंपलेट्स में से आप अपने मनपसंद टेंपलेट्स का प्रयोग कर सकते हैं, और उसे अपने बैनर में कस्टमाइज कर सकते हैं।

12000 से अधिक Ready Templates आपको इसके अंदर देखने को मिल जाते हैं, इसमें आपको हर तरीके के टेंप्लेट मिल जाते हैं, कई सारे फीचर्स आपको इन टेंपलेट्स को कस्टमाइज करने के लिए मिलते हैं।

पोस्टर बनाते वक्त अगर आपको पोस्टर में फोटो ऐड करने हे और उस फोटो का बैकग्राउंड आपको हटाना है तो आप यह काम इस ऐप की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, और पोस्टर बनाने के साथ-साथ आप इससे बैनर भी तैयार कर सकते हैं, आप एक बार इस ऐप का प्रयोग पोस्टर बनाने के लिए अवश्य करें मैं आशा करता हूं कि आपको यह ऐप पसंद आएगा।

App NamePoster Maker Flyer Maker App
Release Date17 Feb 2018
Size27 MB
Rating4.4 Star
Total Download1 Million +

#5. Adbanao Festival Poster Maker

 आप अगर एक बिजनेसमैन है, और अपने बिजनेस के लिए एक पोस्टर और ऐड तैयार करना चाहते हैं, तो यह काम आप Adbanao‌ की सहायता से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, बिजनेस ऐड तो आप इस ऐप से बना ही सकते हैं, और इसी के साथ आप इस ऐप की मदद से फेस्टिवल पोस्टर, Birthday/Anniversary पोस्टर, Branding Videos और Status भी बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं।

5 लाख से अधिक फोटो आपको इसके अंदर बैनर पोस्टर बनाने के लिए मिलती है, ट्रेंडिंग वीडियो स्टेटस बनाने के लिए एक लाख से अधिक वीडियो उपलब्ध है एक खास बात इस ऐप की यह है, कि आप इस ऐप का प्रयोग करके हर भारतीय फेस्टिवल का बैनर या पोस्टर बना सकते हैं।

Ready फेस्टिवल टेंपलेट्स में कुछ कस्टमाइज करने के इच्छुक है तो कस्टमाइज करने के लिए कई सारे टूल भी आपको इसके अंदर मिल जाते हैं,Ready एड्स आपको इसके अंदर मिलता है, जिसका प्रयोग करके आप बिजनेस ऐड बना सकते हैं।

App NameAdbanao Festival Poster Maker
Release Date7 July 2020
Size31 MB
Rating4.4 Star
Total Download1 Million +

#6. Hindi Poster Maker – Design Ads

अगर आप हिंदी में एक रंगीन पोस्टर बैनर बनाना चाहते हैं, तो हिंदी पोस्टर मेकर आपके लिए एक बेस्ट माध्यम है, हिंदी में पोस्टर बनाने के लिए आपको इसके अंदर हिंदी फीचर से दिए जाते हैं,Hindi Stylish Fonts वी आपका स्केनर मिलते हैं।

इसके अंदर आपको हिंदी में बहुत सारे स्टिकर उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनका प्रयोग आप कोई भी फेस्टिवल या फिर बिजनेस का बैनर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, बहुत सारे अलग-अलग कैटेगरी के स्टीकर आपको इसके अंदर मिल जाते हैं।

बहुत सारे बैकग्राउंड भी आपको इसके अंदर एक जबरदस्त बैनर तैयार करने के लिए मिल जाते हैं, अगर आप एक यूट्यूब पर है, आपको एक थंबनेल बनाना है, तो यह ऐप आपके बहुत ही काम आने वाला ऐप है, इसका प्रयोग करके आप बड़ी ही आसानी से थंबनेल बना सकते हैं, तो एक बार आप इस ऐप का प्रयोग पोस्टर बैनर बनाने के लिए अवश्य करें यह ऐप आपको बहुत पसंद आएगा।

App NameHindi Poster Maker – Design Ads
Release Date10 Oct 2019
Size18 MB
Rating50000 +
Total Download4.8 Star

FAQ

Q : सबसे बढ़िया पोस्टर बनाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans : हमारे तजुर्बा से सबसे बढ़िया पोस्टर बनाने वाला ऐप canva है जिसे आप प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion :-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा आज का यह आर्टिकल आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Best Poster Banane Wala Apps के बारे में बताया जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी फेस्टिवल या फिर कोई भी फंक्शन का बैनर बड़ी ही आसानी से तैयार कर सकते हैं, अगर आपको भी कोई बैनर तैयार करना है, तो आप ऊपर दिए गए किसी भी ऐप का प्रयोग करके एक बहुत ही सुंदर तरीके का बैनर तैयार कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें साथ ही साथ इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें और इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करना ना भूले ताकि आपके फ्रेंड्स को भी पोस्टर बनाने वाले एप्स के बारे में पता चल सके।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

मै विशाल सिंह इस ब्लॉग का Founder हूँ इस ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है की सभी लोगो को किसी भी तरह की जनकारी सही और विस्तार में मिले अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छे लगे तो ऐसे ही विजित करते रहिये.

Leave a Comment