Bank Me Khata Kaise Khole : आज आपको हम बताएँगे की बैंक में खाता कैसे खोलें? अगर आपका अभी तक किसी भी बैंक में खाता नहीं है तो आप बहुत बड़ा नुकसान कर रहे है भारत के हर एक नागरिक के पास बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है क्योकि किसी भी तरह से सरकार द्वारा या कही दूर से भेजे जाने वाला धन राशी आपके बैंक के खाते में ही जाता है।
इसके अलावा अगर आपके पास किसी भी बैंक का खाता है तो आप अपने पैसे को एक सही जगह पर एकत्रित कर के रख सकते है और अपने सुविधा के अनुसार बैंक द्वारा मिले एटीएम कार्ड से अपने मर्जी के हिसाब से पैसे भी निकाल सकते है। सबसे बड़ी बाद आज कल ऑनलाइन पेमेंट का दौड़ चल रहा है।
सभी लोग UPI के जरिये कही भी किसी भी व्यक्ति के पास एक ही झटके में पेमेंट कर दे रहे है। आपके देखा होगा की आज कल सभी दुकानदार वाले UPI से भी Payment ले रहे है आपने दुकान पर Online Paying प्लेटफोर्म जैसे, PhonePe, Google Pay, Paytm आदि का QR Code बनाकर चिपकाए हुए है।
जिसके माध्यम से ग्राहक अपने फोन से ही बैंक एकाउंट के जरिये UPI से एक दुसरे के एकाउंट में पैसे ट्रासफर कर सकें। अगर आप भी इस तरह का लाभ लाभ लेना चाहते है तो आपके पास पहले एक एकाउंट होना अनिवार्य है उसके बाद ही आप कोई भी बैंक से जुडी कार्य कर पाएंगे।
अब आप जानने के लिए उत्सुक होंगे की बैंक में खाता कैसे खोलें? तो इसके बारे जानते है इसके अलावा आपको बैंक एकाउंट से जुडी और भी बाते जानना होगा जो आगे इस पोस्ट में बताएँगे।
बैंक खाता क्या है?
सभी बैंक अपने ग्राहकों के होने वाले पैसे की लेन देंन का हिसाब के लिए अपने सभी बैंक के कस्टमर के लिए पासबुक देती है जिसमे ग्राहक द्वारा बैंक से होने वाले लेन देन का पूरा हिसाब ही पासबुक में लिखा रहता है।
पासबुक यानि बैंक खाता एक छोटा किताब की तरह होगा है जिसके कवर पर बैंक का नाम लिखा रहता है और खाते के पहले पेज पर बैंक से जुडी जानकारी दी गयी रहती है। जैसे की, ग्राहक का नाम, पता, एकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि जानकारी दी गयी रहती है।
अगर बैंक खाता के बारे में आसान भाषा में बताये तो सभी तरह के बैंक अपने ग्राहक को खाता प्रोवाइड करवाती है और इसी खाते जरिये आप बैंक से पैसे निकाल या जमा कर सकते है। आपके खाते से कितने पैसे कटे है कितने कितने आये है उस पर ऐड करवा सकते है।
इसे भी पढ़े – जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
बैंक में खाता कैसे खोलें?
किसी भी बैंक में खाता खुलवाना लगभग एक सामान ही होता है लेकिन हर बैंक में लगने वाले जरुरी दास्त्वेज और शर्ते अलग अलग हो सकते है। आज के समय में बैंक एकाउंट खोलने का प्रोसेस हो गया है। अब आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से बैंक में खाता खोलवा सकते है। आइये एक एक करके दोनों तरीको से Bank Mein Khata Kaise Khulta Hai इसके बारे में समझते है।
Offline Bank Mein Khata Kaise Khulta Hai
अगर आप ब्रांच में जाकर मेनुवाली ऑफलाइन अपने सभी बैंक से जरुरी दास्त्वेज सबमिट करके बैंक में खाता खोलवाना चाहते है तो आपको बैंक जाकर एक फॉर्म फिल करना होता है। साथ की कई सारे डाक्यूमेंट्स लगते है उसके बाद ही बैंक में आपका खाता खुल पता है आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप की ऑफलाइन बैंक में में खाता कैसे खोला जाता है।
Step-1. सबसे पहले आपको निर्णय लेना होगा की आप किस बैंक में अपना खाता खोलवाना चाहते है।
Step–2. उसके बाद अपने नजदीक में उस ब्रांच में जाना होगा।
Step-3. इसके बाद आपको निर्णय लेना होगा की आपको Saving Account या Current Account खोलवानी है
Step-4. इसके बाद सभी बैंक में मदद के लिए एक अलग डेस्क होता है वहां से आपको एकाउंट ओपन करने वाला फॉर्म लेकर उसे फील करना होगा।
Step-5. एकाउंट ओपनिंग वाला फॉर्म बैंक fफ्री में ग्राहकों को प्रोवाइड करता है।
Step-6. इस फॉर्म में आपको अच्छी तरह से कैपिटल अक्षर में मांगी गयी जरुरी जानकरी भरनी होगी जैसे, नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, नॉमिनी नाम आदि जानकारी फील करनी होगी।
Step–7. फॉर्म को सही तरह से भरने के बाद आपको इस फॉर्म पर तीन से चार बैंक कर्मचारी से हस्ताक्षर और वेरिफिकेसन करवाने होते है।
Step-8. इसके बाद आपको अपना जरुरी दास्त्वेज फॉर्म से अटैच करके बैंक में जमा करना होता है।
Step–9. आपका आपका भरे हुई फॉर्म का वेरिफिकेसन होगा सब कुछ सही रहा तो आपको बैंक आपके खाता का एकाउंट नंबर आदि दिया जाएगा।
Step-10. अगर आपको बैंक के खाते के साथ एटीएम कार्ड और चेक बुक भी बनवाना है साथ ही मोबाइल पर नेट बैंकिंग की सुविधा चालू करवाना है तो आपको फॉर्म फील करते समय इस तरह के दिए गए विकल्पों पर टीक कर सकते है।
Step–11. बहुत सारे बैंको में नया एकाउंट कुछ से समय में खोल दिए जाते है लेकिन कुछ सरकारी बैंको में खाता खोलवाने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है।
कई सारे बैंको में खाता खोलवाने के समय केवल एकाउंट नंबर दिए जाते है और 10 से 12 दिन बाद आपके घर के पाते पर बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक, चेकबुक और एटीएम भेज देये जाते है।
इसे भी पढ़े – मकान की रजिस्ट्री या जमीन पर लोन कैसे ले
बैंक में खाते के प्रकार – Types of Bank Account in Hindi
बैंक में खाता खोलवाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बैंक एकाउंट ओपन करने से पहले आपको निर्णय लेना होगा की आपको किस तरह के बैंक एकाउंट ओपन करवाना है बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग तरह के खोलने की सुविधा प्रदान करता है।
सभी बैंक में मुख्यतः तीन प्रकार के खाते (एकाउंट) होते है, जिसमे बचत खाता, चालू खाता सावधि जमा खाता, आवर्ती जमा खाता, बुनियादी बचत खाता आइये इस सभी बैंक एकाउंट के प्रकार के बारे में अच्छी तरह से समझ लेते है।
- बचत खाता (Saving Account)
- चालू खाता (Current Account)
- सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
- आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
- बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
1. बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता एक व्यतिगत एकाउंट होता है यह निजी या अपने कार्यो के लिए ओपन किये जाते है। इस एकाउंट से जमा किये गए पैसो का ब्यास बैंक द्वारा मिलता है जो कि 2% से 6% तक हो सकता है इस तथा इसमें पैसे अधिक सुरक्षित माने जाते है।
आप आपका जब में चाहे पैसे का लेन-देन कर सकते है इस एकाउंट से पैसे की बचत होती है इसी लिए तो इसे बचत खाता कहा जाता है।
2. चालू खाता (Current Account)
चालू खाता उन लोगो के लिए बनाया गया है जो रोज पैसे की लेन देन करते रहते है। इस एकाउंट को अधिक्तर व्यापार करने वाले लोग ओपन करवाते है जिन्हें रोज पैसे को इथर उधर ट्रासफर करते रहते है। इस खाता में ब्याज नहीं मिलता है आपको इस तरह के एकाउंट में निर्धारित राशी रखनी होती है।
यह राशि सेविंग एकाउंट की तुलना में बहुत ज्यादा होती है अलग अलग तरह के बैंक के नियम के अनुसार अलग अलग निर्धारित राशि रखना पड़ता है निर्धारिक सीमा पर पैसे न रखने से एकाउंट से पैसे की कटौती भी हो सकती है।
3. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
सावधि जमा खाता है जो किसी बैंक या जीवन बीमा कंपनी में जमा किया जाता है जो की एक निर्धारित समय के बाद ही प्रतिष्ठापित होता है इसमें एक निर्धारित ब्याज दर से ब्याज प्राप्त होता है जो निर्धारित समय के बाद ही बैंक या जीवन बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है। यह एक सुरक्षित और सुरक्षित जमा विकल्प है जो खाता धनराशि की सुरक्षा और सुरक्षित बचत की तरह से बनाई गई है।
4. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
आवर्ती जमा खाता को सिक्केबाजी खाता या डिपोजिट खाता भी कहा जाता है Recurring Deposit Account एक वर्तमान में खाते की तरह होता है, जिसमें आपको एक निश्चित राशि को स्थानांतरित करना होता है। इसे आप नियमित अंतराल में जैसे ही करते हैं, वे आपके खाते में बढ़ते हैं साथ ही, RDA में आपको बहुत अच्छी ब्याज राशि भी मिलती है।
RDA को बैंकों द्वारा बनाया गया होता है, जो आपको इसमें पैसे जमा करने के लिए एक स्वीकृति देते हैं आप इसमें जमा कर सकते हैं।
5. बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
बुनियादी बचत खाता को आमतौर पर “स्थाई बचत खाता” या “स्थाई अंधेरी खाता” के रूप में कहा जाता है। इसमें बैंक से एक निश्चित हिस्सा अंधेरी खाते में रखा जाता है जो किसी अनिश्चित समय पर निकासी करने के लिए उपलब्ध होता है।
बैंक में खाता खोलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Documents)
अब आप जानने के लिए उत्सुक होंगे को बैंक में खाता खोलवाने के लिए जरुरी कागजात क्या लगेगी। सभी बैंक लगभग सेम दास्त्वेज ग्राहक से लेती है आइये इन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में जानते है।
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो (Compulsory)
- आधार कार्ड (Compulsory)
- पैन कार्ड (Compulsory)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Optional)
- वोटर आई-डी कार्ड (Optional)
- बिजली बिल (Optional)
- 100 से लेकर 3000 रूपए जो आपके खाते में डाले जाते है।
- टेलीफोन बिल (Optional)
ऑनलाइन बैंक में खाता कैसे खोलें?
अगर आप चाहते है की घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन सेविंग एकाउंट खोलना चाहते है तो यह संभव है क्योकि आज के समय में लगभग सभी बैंक अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहे है और ऑनलाइन की एकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे है। आइये आसान स्टेप्स के साथ जानते है की बैंक में ऑनलाइन एकाउंट कैसे खोलें।
- आपको जिस भी बैंक में बचत खाता ऑनलाइन खोलना है उस बैंक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- यहाँ पर आपको Saving Account का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फील करना होगा।
- आवेदन में अपना नाम, पिता का नाम, एड्रेस, नॉमिनी नाम, मोबाइल नंबर आदि सही तरह से फील करना होगा
- उसके बाद आपसे कई तरह के डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे जिसमे, आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जरुरी दास्त्वेज है इन्हें स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।
- फॉर्म फील करने के बाद आवेदन को सबमिट करना होगा।
- इसके बाद अब आपके आवेदन का वेरिफिकेसन प्रोसेस शुरू होगा वेरिफिकेसन होने के बाद 3 से 5 दिन के अन्दर आपका एकाउंट चालू कर दिया जाएगा।
FAQ
Q : बैंक में खाता कैसे खोला जाता है?
Ans : किसी भी तरह के बैंक में खाते दो प्रकार से खोले जाते है, जिसमे पहला तरीका ऑनलाइन है और दूसरा ऑफलाइन है आप दोनों तरीको में किसी भी तरीके को खाते खुलवाने में अजमा सकते है।
Q : मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
Ans : मोबाइल के किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको उस बैंक का Official App Download करना होता है उसके बाद कुछ फॉर्म फील करने के बाद ऑनलाइन मोबाइल से खाता खोला जा सकता है।
Q : क्या ऑनलाइन खाता खोलने के लिए बैंक विजिट करना आवश्यक है?
Ans : जी नहीं, अब आप ऑनलाइन ही बैंक में बिना ब्रांच विजित किये खाता खोल सकते है।
इस लेख में बैंक में खाता कैसे खोलें? इसके बारें में काफी अच्छी तरह बताया गया है। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमारा ब्लॉग विजित करते रहिये।
Related Posts :-