ATM Card Ka Pin Number Kaise Pata Kare : यहाँ इस पोस्ट में आपको ATM Card का PIN नंबर कैसे पता करे? इसके बारे में जानकारी देंगे। आप सभी जानते होंगे कि जब आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाने जाते हैं तो बैंक वाले आपका अकाउंट तो ओपन कर देते हैं पर एटीएम कार्ड आपको नहीं देते लेकिन आप बैंक कर्मचारियों से बोलकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई जरूर कर सकते हैं।
तब भी बैंक वाले आपको ATM नहीं देंगे क्योंकि आपका ATM स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाता है। लेकिन आप सभी के सामने एक सवाल जरूर आता होगा कि इस एटीएम कार्ड का पासवर्ड या PIN नंबर कैसे मिले।
आज से कुछ समय पहले बैंक वाले एटीएम कार्ड के साथ पिन नंबर भी अटैच करके भेजते थे। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के चलते वह अब PIN नंबर नहीं भेजते वह सिर्फ एटीएम कार्ड भेजते हैं। उस एटीएम कार्ड का PIN नंबर आपको स्वयं ही जनरेट करना पड़ता है। लेकिन सबसे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि आखिर PIN नंबर जनरेट कैसे करते हैं तभी आप इस प्रोसेस को पूरा कर पाएंगे।
इस प्रोसेस को पूरा करने की जानकारी हमने नीचे प्रस्तुत की है जिससे आप पढ़ सकते हैं और आसानी से PIN जनरेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में ATM card PIN नंबर कैसे जनरेट करें?, मोबाइल से ATM PIN कैसे बनाएं?, ATM PIN नंबर प्राप्त करें?,
SMS के माध्यम से ATM card का PIN नंबर जाने?, ATM मशीन से ATM card का PIN नंबर पता करें?, कस्टमर केयर से बात करके PIN नंबर पता करें?, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ATM PIN नंबर सर्च करें?, मोबाइल एप्लीकेशन से ATM card का PIN नंबर पता करें? इस सभी टॉपिक के अलावा आप सभी के मन में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर भी हम इसी लेख में प्रस्तुत करेंगे।
एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे?
आपको ATM card का PIN नंबर जनरेट करना है तो हम आपको बता दें कि यदि आपके बैंक खाते में नंबर लिंक नहीं है तो सर्वप्रथम आपको अपना फोन नंबर अपने अकाउंट में लिंक करवाना होगा। जिससे कि आपका नंबर ATM card में लिंक हो जाएगा क्योंकि आपका यह फोन नंबर आप पर ATM card का PIN नंबर जनरेट करने में मदद करेगा।
आपके अकाउंट में रजिस्टर फोन नंबर के द्वारा SMS भेज कर आप अपने ATM card का PIN नंबर जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके आस पास कोई ATM मशीन मौजूद है। जहां आप जा सकते हैं तो आप अपना ATM card को ले जाकर भी PIN नंबर बना सकते हैं। इसके साथ साथ आप नेट बैंकिंग की सहायता से भी ATM card का PIN नंबर जनरेट कर सकते हैं।
इसके अलावा भी कई अन्य प्रक्रियाएं हैं जो आपको ATM card का PIN नंबर जनरेट करने में मदद करेंगे। जिसकी जानकारी को हमने नीचे प्रस्तुत किया हुआ है।
इसे भी जानिए - बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नंबर
एटीएम कार्ड का PIN नंबर पता करने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें से कुछ तरीके निम्नलिखित हैं।
- SMS के माध्यम से ATM का PIN नंबर जनरेट करें।
- Customer care से बात करके ATM card का PIN नंबर जनरेट करें।
- मोबाइल एप्लीकेशन से ATM card का PIN नंबर जनरेट करें।
- ATM मशीन में जाकर ATM card का PIN नंबर जनरेट करें।
- इंटरनेट बैंकिंग से ATM card का PIN नंबर जनरेट करें।
#1. SMS के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे?
यदि आप भी SMS के माध्यम से अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर जनरेट करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया आपके लिए लाभदायक होगी क्योंकि हमने नीचे SMS के माध्यम से एटीएम कार्ड के PIN नंबर जनरेट करने की प्रक्रिया को क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया है इसे आप पढ़ कर आसानी से एटीएम कार्ड का PIN नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
- SMS के माध्यम से अपना एटीएम कार्ड का PIN नंबर जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का मैसेज बॉक्स ओपन करना होगा।
- अब आपको न्यू मैसेज क्रिएट के ऑप्शन में क्लिक करके न्यू मैसेज क्रिएट करना होगा।
- अब मैसेज बॉक्स में आने के बाद आपको PIN टाइप करके Space देना होगा।
- स्पेस देने के बाद आपको एटीएम कार्ड के आखिरी के जो 4 अंक हैं उसे टाइप करना होगा और पुनः स्पेस देना होगा।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी से 4 अंक को डालना होगा।
- उदाहरण के लिए आप इस प्रकार टाइप करें PIN 7415 1098
- अब आपको इस मैसेज को जिसे आपने अपने मैसेज बॉक्स में टाइप किया है उससे 567676 नंबर पर आपको भेज देना है।
- मैसेज सेंड करने के बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 4 अंक का PIN कोड भेजा जाएगा।
- इस PINकोड की सहायता से ही आपके नंबर जनरेट कर पाएंगे जिसकी वैलिडिटी 24 घंटे के लिए मान्य होती है।
- इस PIN कोड की सहायता से आप नजदीकी ATM मशीन में जाकर न्यू PIN के जनरेट ऑप्शन में क्लिक करके अपना मन चाहा PIN कोड बना सकते हैं।
- मतलब आपको इस PIN कोड का इस्तेमाल कर अपने कौशल अनुसार नया PIN कोड बनाना है।
#2. ATM मशीन से ATM card का PIN नंबर पता करें?
यदि आपके ATM card का PIN नंबर खो गया है और अब आप अपने ATM card का नया PIN कोड बनाना चाहते हैं तो आप ATM मशीन का इस्तेमाल कर अपने ATM card का नया PIN नंबर बना सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको ऊपर SMS के माध्यम से PIN जनरेट करने की विधि बताएं है। जिसमें आपको SMS प्राप्त हो गया लेकिन उस SMS को ATM में लाकर, किस प्रकार PIN कोड जनरेट करें उस विधि को हमने नीचे प्रस्तुत किया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
- ATM मशीन से नया PIN कोड बनाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी ATM मशीन में जाना होगा।
- वहां जाने के बाद आपको ATM मशीन पर अपना ATM card अंदर डालना होगा।
- अंदर डालने के बाद अब आपसे आपकी लैंग्वेज पूछी जाएगी जिसे आप सेलेक्ट कर दें।
- हमने यहां पास अंग्रेजी भाषा का चयन किया है अब।
- अब आपके सामने आपको ATM मशीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मैसेज में जो PIN आपको मिला था उसी PIN कोड को आपको यहां पर डालना है।
- मैसेज में प्राप्त PIN कोड को डालने के बाद आपको PIN चेंज वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको पुनः एक बार PIN कोड दर्ज करना है।
- जैसे ही आप दर्ज करते हैं अब आपको ATM मशीन पर Your pin has been changed successfully का मैसेज दिखाई देगा।
- इस मैसेज का मतलब यह है कि आपका नया ATM PIN card सेटअप हो चुका है।
इस प्रकार आपके मोबाइल पर प्राप्त SMS के माध्यम से आप नजदीकी ATM में जाकर आसानी से PIN जनरेट कर सकते हैं और अपने ATM का यूज कर सकते हैं।
#3. Customer care से बात करके ATM card का PIN नंबर जनरेट करें
यदि आप अपने मोबाइल फोन में SMS करने में सक्षम नहीं है या फिर आप को किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आपके सामने एक और ऑप्शन आता है। जोकि कस्टमर केयर से बात करना है आप कस्टमर केयर से बात करके भी एटीएम कार्ड का PIN नंबर जनरेट कर सकते हैं इससे आप सीधा कस्टमर केयर से कॉल में बात कर पाएंगे जिससे आपको ATM के PIN जनरेट करने का और अच्छा आईडिया हो जाएगा।
- कस्टमर केयर के द्वारा ATM card का PIN नंबर जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका नंबर आपके खाते में लिंक है या नहीं।
- आपके अकाउंट में नंबर लिंक होने के बाद आपके द्वारा कस्टमर केयर नंबर 18004253800 पर फोन लगाना होगा।
- कॉल करने के बाद आपसे भाषा का चयन करने की मांग की जाएगी जिसे आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपको PIN टाइप करने के लिए जिस भी बटन को दबाने के लिए कहा जाएगा आपको उस बटन को दबाना है।
- बटन दबाने के बाद आपको अपने ATM card का नंबर इंटर करना होगा कस्टमर केयर द्वारा पूछा जानें पर।
- ATM card number दर्ज करने के बाद आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपने ATM card की एक्सपायरी डेट को इंटर करना होगा।
- सब कुछ इंटर करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को भी दर्ज कर दें।
- OTP दर्ज करने के बाद आपसे आपका नया ATM PIN card नंबर पूछा जाएगा जिसे आप दर्ज कर दें।
- इस प्रकार आप आसानी से कस्टमर केयर को फोन कर अपना ATM card का PIN जान सकते हैं या नया PIN नंबर जनरेट कर सकते हैं।
सभी बैंकों के अलग-अलग कस्टमर केयर नंबर होते हैं अर्थात हर बैंक अपना अलग कस्टमर केयर नंबर और सर्विस नंबर जारी करता है। हमने जो आपको ऊपर कस्टमर केयर नंबर बताया है वह एसबीआई बैंक का है। यदि आप किसी अन्य बैंक के ATM का PIN जनरेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस बैंक के कस्टमर केयर का नंबर पता होना चाहिए या फिर आप उसे गूगल से निकालकर कस्टमर केयर को फोन लगा सकते हैं।
#4. इंटरनेट बैंकिंग से ATM card का PIN नंबर जनरेट करें
आप सभी के पास ATM card के PIN जनरेट करने के लिए एक नया ऑप्शन बैंक द्वारा जारी किया गया है जो कि इंटरनेट बैंकिंग है। इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से भी आप अपने ATM card का PIN नंबर जनरेट कर सकते हैं जो कि एक आसान प्रक्रिया है।
- सर्वप्रथम इंटरनेट बैंकिंग के सहायता से ATM card के PIN नंबर को जनरेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद अब आपको भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करना होगा।
- Login होने के बाद आपको e service का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- Click करने के बाद आपको ATM card सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार की ATM सर्विस दिखाई देगी जिसमें से आपको ATM PIN जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- PIN जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से एक ओटीपी के द्वारा PIN जनरेट करना है और दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा PIN जनरेट करना इसमें से आप अपने इच्छा अनुसार किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- यदि आप ओटीपी का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजी जाएगी जिसके पश्चात आप अपना नया PIN जनरेट कर सकते हैं।
- Dusra profile password के द्वारा भी आप अपना नया pin पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।
इस प्रकार आप इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से अपने ATM card के PIN नंबर को जनरेट कर सकते हैं और उसे यूज कर सकते हैं।
#.5 मोबाइल एप्लीकेशन से ATM card का PIN नंबर जनरेट करें
जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक द्वारा कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है तो आप उस एप्लीकेशन की सहायता से भी अपने ATM card का PIN नंबर जनरेट कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया को हमने नीचे प्रस्तुत किया है।
- सबसे पहले आपका अकाउंट जिसकी बैंक का है उसकी अधिकारिक एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें ले।
- डाउनलोड करने के बाद उस एप्लीकेशन में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन कर ले।
- लॉगिन हो जाने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- Click करने के बाद आपको सेट डेबिट card PIN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर भी आपको क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद डीपी डालना होगा जैसे ही आप ओटीपी डालते हैं।
- वैसे ही आपको ATM PIN सेट करने का ऑप्शन प्राप्त हो जाएगा।
- इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार ATM card का PIN नंबर बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी अपने ATM card के PIN नंबर को जनरेट कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन आपका अकाउंट जिस भी बैंक का है आपको उससे बैंक के ऑफिसियल एप्लीकेशन का यूज करना होगा तभी आप pin सेट कर पाएंगे।
FAQ
Q : एटीएम कार्ड पिन कितने नंबर का होता है?
Ans : 4 नंबर
Q : एटीएम कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
Ans : डेबिट कार्ड
निष्कर्ष :-
दोस्तों हमने आप सभी को एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे? इसके 5 तरीके बताए हैं इसमें से आप को सबसे ज्यादा कौन सा तरीका या विधि अच्छी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके अलावा यदि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा हो तो इसे अपने अन्य सभी मित्रों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें भी इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी अपने ATM card के PIN नंबर को आसान तरीके से रिसेट कर पाए।
Related Articles :-