आइये जानते है की आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें? आधार कार्ड में नई अपडेट आने के बाद आप अपने घर बैठे अपने कंप्यूटर/स्मार्ट फोन द्वारा आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ सकते है। कभी कभी ऐसा होता हैं कि जिस नम्बर से हम आधार कार्ड लिंक हुआ रहता है और वह आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर गुम हो जाता है।
इससे हमें काफी दिक्हकत होती है हमारे कोई काम जैसे बैंक पासबुक, पैनकार्ड और पासपोर्ट जैसी जरूरी चीजों को अपडेट करवाने के आधार कार्ड द्वारा लिंक मोबाइल नंबर से OTP की जरूरत पढ़ती है। इसलिए नए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें आपको जानना जरुरी है।
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज़
अगर आप भी जानना चाहते है की Aadhar Card Se Mobile Number Kaise Link Kare तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें। इसमें हम आपको आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करवाने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ।
- सबसे पहले आपके पास एक लेपटॉप/कंप्यूटर या स्मार्ट फोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट चलता हो।
- फिर आपके पास जो भी मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक करना वो नंबर पास में होना चाहिए।
- अगर आपको अपना ईमेल आईडी भी आधार से लिंक करवानी हैं तो उसे भी कहिं लिखकर रख लीजिए।
Related Articles :-
- आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालें
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
- आधार कार्ड से ₹10,000 का लोन कैसे मिलेगा
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है
- आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?
आधार कार्ड के एक बड़ी उपडेट आने के अब आप अपने घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा अपना आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ सकते है इसके लिए निचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे आपको अपने स्मार्टफोन में इन्टरनेट ब्राउजर में जाना है और वहां गूगल ओपन करना है।
Step-2. अब आपको गूगल में आधार कार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना है ।
Step-3. इसमें आपको Get Aadhaar वाले सेक्सन में Book an Appointment पर क्लिक करना है।
Step-4. उसके बाद आप जिस भी शहर में रहते अपना लोकेसन चुनकर Proceed to Book Appointment क्लिक करना है अगर आपका लोकेसन इस लिस्ट में नहीं है तो आप निचे वाला ऑप्शन को चुन सकते है।
Step-5. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसके निचे केप्चर कोड डालना है। फिर Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-6. अब आप जिस मोबाइल नंबर को डाले थे उस पर OTP कोड जाएगा, उस कोड को डालकर Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-7. अब आपके सामने Aadhar कार्ड के उपडेट फॉर्म दिख जायेगा इसमें कुछ ऑप्आशन दिखेगे आइये सबके बारे में जानते है।
- Aadhaar Number :- इस सेक्सन में आपको अपने आधार कार्ड पर का 12 अंक वाला डिजिट डालना होगा।
- Name On Aadhaar :- आपके आधार कार्ड पर जो आपका नाम लिखा है उसे डाले।
- Application Verification Type :- यहाँ आपको Document रहने देना है।
- State :- इसमें आप जिस भी राज्य के है अपना राज्य का नाम चुने।
- City :- यहाँ आपको अपना शहर का नाम चुनना है।
- Aadhaar Seva Kendra :- यहाँ आपको अपना आधार केंद्र को चुनना है जहाँ से आप अपना वेरिफिकेसन करा सकते है।
Step-8. इतना करने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लीक कर देना है।
Step-9. इसके बाद आपके सामने एक सेलेक्सन पेज खुल जाएगा यहाँ से आप अपने आधार कार्ड में कौन कौन से इन्फार्मेशन को बदलना चाहते है उस पर टिक करना होगा। अगर आपको मोबाइल नंबर बदलना है तो New Mobile No वाले बॉक्स में टिक कर दें।
Step-10. अब आपके सामने आपके आधार से पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर दिख जाएगा। आपको उसके बगल में पेन्सिल के आइकॉन पर क्लीक करना है।
Step-11. इसके बाद New Mobile Number के सेक्सन में आप जो भी नया वाला मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है। यहाँ डाले फिर उसके बगल में केप्चर कोड डालकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-12. अब आपके नए मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसे दर्ज करके Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-13. इतना करने के बाद Success हो जायेगा आपको OK के बटन पर क्लिक करना है
Step-14. अब आपके सामने एक कलेंडर ओपन होगा इसमें आप किस दिन चुने गए। आधार सेंटर पर जा सकते है उस दिनांक को चुनना है और उसके सामने आपको खाली सफ़ेद रंग के टाइम को चुनने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step-15. आपके सामने आपने जो भी इन्फर्मेसन डाला है सभी को मिला लेना है। फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-16. अब Are you sure का ऑप्शन ऑप्शन दिखेगा आपको OK पर क्लीक कर देना है।
Step-17. सभी तरह के जानकारी फिल करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन आ जाता है। यहाँ आपको Online के ऑप्शन पर टिक करना है फिर PayU के ऑप्शन को चुनना है।
Step-18. अब आपके सामने पेमेंट मूड का ऑप्शन आ जाता है। आप जिस तरीके से पेमेंट करना चाहते है उसे चुनकर पेमेंट प्रोसेस को कम्प्लीट कर लेना है।
Step-19. पेमंट का प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके Appointment का स्लिप दिख जायेगा। आपको आपको उसे डाउनलोड कर लेना है।
Step-20. इसके बाद आपको Application Form के ऑप्शन पर क्लिक कर के आप देख सकते है। आपको किस दिन अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवानी है और इस रिसिप्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले।
इतना करने के बाद आपको चुने के समय पर आपको उसी आधार सेंटर जाना है जिसको आपके एप्लीकेशन में चुना था वहां आपको केवल अपना आधार कार्ड और नया वाला मोबाइल नंबर लेकर पहुचना है।