क्या आप Google Notification के परेशान है और आप जानना चाहते है की Chrome की Notification कैसे बंद करें? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर है। यहाँ आपको Google Chrome Notification Disable Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले है।
आज के समय इन्टरनेट पर युग है हर एक बुद्धिमान व्यक्ति क्रोम ब्राउजर से गूगल पर जाकर कुछ न कुछ जानकारी लेते रहते है लेकिन कभी कभी कुछ ऐसा होता है की हम क्रोम में किसी ऐसे वेबसाइट को ओपन करके उसे सब्सक्राइब कर लेते है और बाद मै जब भी अपना मोबाइल का डेटा डेटा चालू करते ही कई नोटिफिकेशन आने लगते है।
आपको बता दे की वैसे तो Chrome Browser की Notification हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होते है क्योकि जब भी कोई वेबसाइट एक नया पोस्ट पब्लिश करती है या उपडेट करती है तो आपको उसकी सुचना नोटिफिकेशन के माध्यम से मिलती है लेकिन यह सब शुरुआत ठीक लगता है लेकिन बाद में अच्छा नहीं लगता है क्योकि बार बार नोटिफिकेशन आता रहता है।
उसके बाद सोचने लगते है की Chrome की Notification कैसे बंद करें? अगर आप भी इस परेशानी से परेशान है तो आज इस पोस्ट में आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा क्योकि आज आपको बताएँगे की Google Chrome Ki Notification Kaise Band Kare बिलकुल सरल शब्दों में इसलिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।
Chrome Notification क्या है?
Chrome Notification इन्टरनेट के पर अनेको वेबसाइट ओनर द्वारा अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाया गया एक सब्सक्राइब बटन होता है। जब भी कोई व्यक्ति पहली बार उस वेबसाइट पर विजित करता है तो उससे पहले नोटिफिकेशन चालू करने के लिए पूछा जाता है। अगर आप उसे एग्री कर देते है।
तो जब उस ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई नया पोस्ट पब्लिश होगा उसी का आपको पास नोटिफिकेशन मिलता है गूगल पर अनेको ब्लॉग या वेबसाइट है। कुछ वेबसाइट जानकारी के लिए होती है तो कुछ गलत चीजो के लिए होती है। इस तरह के वेबसाइट पर अगर आप पहली बार आएंगे तो आपको Notification Allow करने को कहा जाता है।
अगर आपने जाने अन्जाने में नोटिफिकेशन चालू कर दिया तो कुछ समय बाद आपके फोन पर गलत तरह के नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाते है जिससे हम परेशान हो जाते है। अगर आपको इस समस्या से बचना है तो Chrome Notification Band Kaise Kare इसके बारे में पता होना चाहिए आइये इसके बारे में जानते है।
इसे भी पढ़े – गूगल मैप पर अपना लोकेशन कैसे डाले
Chrome की Notification कैसे बंद करें? (Single Website)
जैसा की हमने पहले ही बताया है गूगल पर अनेको ब्लॉग/वेबसाइट है जिसमे कुछ आपको अच्छी अच्छी जानकारियां देती है तो कुछ गलत चीजो के लिए बनाई जाती है। अगर आप अच्छी ब्लॉग वेबसाइट का नोटिफिकेशन पाना चाहते है और केवल ख़राब वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है।
तो यह संभव है आप निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करके किसी एक वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद कर सकते है।
Step-1. सभी स्मार्टफोन में पहले से ही डिफाल्ट क्रोम ब्राउजर दिया रहता है उसे ओपन करें।
Step-2. इसके बाद ऊपर दाये ओर दिया गया तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग के सेक्सन में जाएँ।
Step-3. अब थोडा निचे स्क्रॉल करने पर आपको Notifications का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-4. अब निचे Sites के सेक्सन में आपको कई सारी वेबसाइट देखने को मिलेगी।
Step-5. आपको इनमे जिस वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते उस पर क्लिक करें।
Step-6. किसी वेबसाइट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Show notifications का ऑप्शन पहले से ऑन होगा उसे ऑफ कर देना है यानि बंद कर देना है।
इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद उस वेबसाइट से नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएंगे इस तरह अगर किसी एक और वेबसाइट का भी नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है तो सेम उसी तरह से स्टेप को फॉलो करें।
सभी वेबसाइट का Chrome Notification कैसे बंद करें?
अगर आप सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है ताकि आपके फोन पर किसी भी तरह का क्रोम नोटिफिकेशन न आये तो आप निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. आपको फिर से अपने स्मार्टफोन में Chrome Browser App को ओपन करना होगा।
Step-2. इसके बाद ऊपर दिया गया तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग के सेक्सन में जाएँ।
Step-3. फिर आपको Notifications का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-4. अब निचे Sites के सेक्सन में Show notifications का इनेबल होगा इसे आपको उस पर क्लिक करके डिसेबल कर देना है।
इसके बाद आपके स्मार्टफोन में किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का नोटिफिकेशन नहीं आएगा आप निश्चिंत हो सकते है।
Computer या Laptop में Chrome Browser की Notification कैसे बंद करें?
अगर आपका काम अधिकांश लैपटॉप या कंप्यूटर से होता है और आप गूगल क्रोम के नोटिफिकेशन से परेशान है तो आइये आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाते है।
Step-1. सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
Step-2. उसके बाद दाये ओर ऊपर टीन डॉट पर क्लिक करें और सेटिंग के सेक्सन में जाएँ।
Step-3. अब बाएं ओर Privacy and Security के ऑप्शन में जाएँ और फिर Site Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद Permissions के सेक्सन में Notifications वाले ऑप्शन को चुनना है।
Step-5. अब आपके कंप्यूटर पर नोटीफिकेशन भेजने वाली वेबसाइट दिख जाएगी अगर आप सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है तो “Don’t allow sites to send notifications” वाले ऑप्शन पर टिक कर देना है।
Step-6. अगर आप किसी एक या चुने गये वेबसाइट का नोटीफिकेशन बंद करना चाहते है तो निचे आपको वेबसाइट लिस्ट से जिस वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना है। उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करके Remove के ऑप्शन पर क्लिक कर दें उसके बाद आपके कंप्यूटर में Google Chrome पर Notification आना बंद हो जाएंगे।
हमें उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आगे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और साथ ही और कोई प्रश्न अपने मन में है तो कमेन्ट में जरुर बताये हम आपको जवाब जरुर देंगे।
Related Posts :-