आज की पोस्ट में हम बात करेंगे CRN Number क्या होता है? आप जब किसी भी बैंक में खाता खोलते हैं तो बैंक की तरफ से आपको CRN नंबर दिया जाता है जो इस बात का प्रमाण होता है कि आप उस बैंक के कस्टमर हो गए हैं और प्रत्येक कस्टमर का CRN नंबर अलग-अलग होता है जो बैंक के प्रत्येक कस्टमर का एक यूनिक पहचान कोड होता है।
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता होगा कि आखिर में CRN नंबर होता क्या है और इसका हिंदी में क्या मतलब है? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े तभी जाकर आपको पूरी बात समझ में आएगी।
CRN Number Full Form
CRN का फुल फॉर्म Customer Reference Number होता है। यह एक प्रकार का यूनिक कोड होता है CRN हिंदी में ग्राहक निर्देश संख्या भी कह सकते हैं।
CRN Full Form – Customer Reference Number
इसे भी जानिए - एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालें
CRN Number क्या होता है?
जैसा कि इसका पूरा नाम क्या है हमने आपको पर में बताया है। जब आप किसी बैंक में खाता खोलते हैं तो बैंक की तरफ से आपको एक विशेष पहचान को दिया जाता है जिससे CRN नंबर कहा जाता है। बैंक में प्रत्येक कस्टमर का नंबर अलग अलग होता है जिससे बैंक अपने कस्टमर की पहचान आसानी से कर लेता है। कई बैंक इस नंबर को सीआईएफ नंबर कहते हैं लेकिन दोनों का मतलब एक ही जैसा होता है।
उदाहरण के लिए :- अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है और आपकी खाता संख्या-00076545***77 है। ऐसे में आप उस बैंक के सभी जरूरी सुविधाओं का लाभ लेंगे तो उसके लिए अलग-अलग अकाउंट आपको बैंक उपलब्ध करवाएगा। जैसे मान लीजिए कि आप ने बैंक से लोन लिया है तो लोन अकाउंट का नंबर आपको दिया जाएगा। लेकिन इससे हिंसा भी अकाउंट को एक जगह मैनेज करने के लिए बैंक अपने कस्टमर को CRN नंबर देता है।
CRN नम्बर का क्या उपयोग
- ऑनलाइन अगर आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास CRN नंबर होना चाहिए तभी जाकर आप उन सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते है।
- कई लोगों के एक बैंक के अंदर कई प्रकार के खाते होते हैं जैसे बचत खाता चालू खाता ओवरड्राफ्ट इत्यादि और इन सब के अकाउंट नंबर अलग-अलग होते हैं और इन सभी खातों को एक जगह मैनेज करने के लिए बैंक आपको CRN नंबर का उपयोग किया जाता है।
CRN Number कैसे पता करें?
- पासबुक के माध्यम से भी आप अपना CRN नंबर पता कर सकते हैं।
- अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर भी आप को CRN नंबर दिखाई पड़ेगा।
- इसके अलावा आपने बैंक में जाकर भी CRN नंबर पता कर सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करके भी अपना CRN नंबर पता कर सकते हैं।
- चेक बुक पर भी कस्टमर का CRN नंबर लिखा हुआ होता है।
CRN Number Activate कैसे करें?
इसे आप एक्टिवेट कैसे कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि जैसे ही आप बैंक में खाता खोलेंगे आपको या नंबर बैंक के माध्यम से एक्टिवेट करके दिया जाता है इसलिए इसे एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है इसे पहले से ही एक्टिवेट कर कस्टमर को दिया जाता है।
FAQ
Q : CRN Number कितनी डिजिट का होता है ?
Ans : CRN नम्बर नाइन (9) डिजिट का होता है।
आशा करते है की यह पोस्ट CRN Number क्या होता है? इसके बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो तो आगे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Related Articles :-