जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले? : दोस्तों आज भारत के लगभग सभी बैंकों में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले जाते हैं लेकिन इसे सभी बैंकों में क्यों शुरू किया गया साथ ही जीरो बैलेंस को खुलवाने का क्या फायदा है। ऐसे प्रश्न आप सभी के मन में जरूर उठते होंगे, तो दोस्तों हम आपको सब कुछ इस लेख में बताएंगे।
पहले तो हम आपको बता दें की जीरो बैलेंस का मतलब यह होता है कि यदि आपके अकाउंट में पैसे नहीं है अर्थात आपका अकाउंट जीरो है ऐसे हालत में बैंक आपसे किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं लेता या पैसे नहीं काटता है।
जब जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं होता था तब सभी कस्टमरो का main account ओपन किया जाता था जिसमें कस्टमर को अकाउंट ओपन करने में 1000 तक की राशि जमा करनी पड़ती थी और यह राशि आपके अकाउंट में बैंक द्वारा फिक्स कर दी जाती थी लेकिन कुछ लोग इमरजेंसी में इसे भी अपने अकाउंट से withdraw कर लेते थे हैं।
ऐसे हालात में आपके अकाउंट से पैसे 1000 से कम हो जाने पर बैंक अकाउंट होल्डर के ऊपर पेनल्टी चार्ज करता है जिसे अकाउंट होल्डर को चुकाना होता है अन्यथा आपके अकाउंट में होल्डर लगा दिया जाता है।
आज सभी बैंकों में सबसे ज्यादा खुले जाने वाला account zero balance का है और बढ़ती technology को देते हुए बैंक संस्था ने इस account को ओपन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू कर दी है। आप चाहे तो ऑफलाइन भी बैंक जाकर account ओपन करवा सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन भी खोल सकते हैं।
जिसकी सारी प्रोसेस को हम इस लेख में प्रस्तुत कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं दोस्तों जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले? साथ ही इससे संबंधित और भी अन्य जानकारी को तो आइए जानते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट क्या है?
zero balance account का मतलब यह होता है कि यदि आपके अकाउंट में ₹1 भी नहीं है तो बैंक द्वारा आप से किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं ली जाएगी, यानी आपके अकाउंट में ₹0 है तो भी आपके अकाउंट में होल्ड नहीं लगेगा आपका अकाउंट चलता रहेगा।
जीरो बैलेंस अकाउंट को no minimum balance saving account या small account भी बोलते हैं zero balance account एक प्रकार का saving account ही होता है जिसमें balance ना रखने की छूट के कारण इसे zero balance account खोला जाता है वैसे तो यह एक प्रकार का basic saving bank deposit account होता है
जिसमें बिना कोई पैसे जमा किए ही account खुल जाता है आप चाहे तो इस account में ₹1 भी ना रखें तब भी आपको किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं देनी होगी जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी जिसकी सहायता से आप फुल kyc करवा कर अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
यदि आप भी zero balance account ओपन करवाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि zero balance account ओपन करवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज और साथ ही कुछ मानदंड की आवश्यकता होती है जिसे पूरा करने के बाद ही आप इसे अकाउंट को ओपन कर सकते हैं तो आइए जानते हैं zero balance account को कैसे खोलें।
- सबसे पहले SBI BANK में अपना zero account का खाता खोलने के लिए नजदीकी स्टेट बैंक की ब्रांच में जाएं।
- वहां जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी या कर्मचारियों से मिलना होगा और उन्हें zero saving account खुलवाने के लिए बोलना होगा।
- फिर बैंक अधिकारी आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी पूछेंगे जिसमें आपका नाम, पता, व्यवसाय, साथ ही वार्षिक आय, निवास, उम्र शामिल है।
- यह सभी जानकारी एक फॉर्म में शामिल होगी जिससे आपको भरकर बैंक में देना होगा।
- अब I proof मे आपको अपना आधार कार्ड या लाइसेंस या फिर वोटर आईडी या पैन कार्ड देना होगा।
- ऐड्रेस प्रूफ के लिए आपको Aadhar card, voter ID या driving licence देना होगा।
- अब आपको अपनी तीन पासपोर्ट साइज की फोटो देनी होगी जो कि वर्तमान की होनी चाहिए।
- सब कुछ सम्मिट करने के बाद बैंक अधिकारी से zero balance account ओपन करने का फॉर्म प्राप्त करें।
- इस फोरम में मौजूदा सभी जानकारी को ध्यान से भरे साथ ही सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी इस फॉर्म के साथ जोड़ दें।
- इस फॉर्म को बैंक में सबमिट कर दें।
- बैंक द्वारा निर्धारित समय में account ओपनिंग की प्रोसेस को पूरा कर आपका account खोल दिया जाएगा जिसमें आप आसानी से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
- इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से एसबीआई में zero balance account खुलवा सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक मानदंड या शर्तें
यदि आप एसबीआई में अपना zero balance account खुलवाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको बैंक द्वारा जारी मानदंड और account ओपनिंग के लिए जारी शर्तों का पालन करना होगा तभी जाकर आप एसबीआई में zero balance का account ओपन करवा सकते हैं तो आइए zero balance account खुलवाने के लिए आवश्यक मानदंड और शर्तों को जानते हैं।
- यदि आप एसबीआई में अपना account खुलवाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपके पास कोई अन्य बचत बैंक खाता नहीं होना चाहिए, यदि ग्राहक के पास पहले से बचत बैंक खाता है तो उसे मूल बचत बैंक जमा खाता खोलने के लिए 30 दिन के पहले अपने बचत खाता को बंद करवाना होगा तभी आप zero balance account ओपन कर सकते हैं।
- Zero balance account खुलवाने के लिए व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- साथ ही साथ खाताधारक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आपका उस बैंक में पहले से कोई भी saving account या बेसिक saving account नहीं होना चाहिए तभी आप इस account को ओपन करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज
जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग के समय बैंक द्वारा आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं जिसे देने पर आप का अकाउंट ओपन किया जाता है वह सभी दस्तावेज निम्नलिखित है।
- आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी या फिर पैन कार्ड।
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो।
- पता या निवास संबंधित पहचान पत्र जैसे मतदान पहचान पत्र, बिजली का बिल, आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र
- घोषणा पत्र जैसे किसी दूसरे बैंक account में या फिर उसी बैंक में आपका कोई बेसिक saving account नहीं है इससे संबंधित घोषणा पत्र भरकर हस्ताक्षर करके आपको बैंक में जमा करना है।
जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग में ब्याज पर टैक्स छूट
भारत सरकार द्वारा अपने सभी नागरिकों को saving account के ब्याज पर टैक्स की छूट दी जाती है जिसमें आप हर साल अपने saving account में 10000 तक की ब्याज पर टैक्स की छूट ले सकते हैं, Zero Balance Account के ब्याज पर भी यह टेक्स्ट छूट लागू होता है साथ ही साथ 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को यह टेक्स्ट सूट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 TTA के तहत मिलती है।
वैसे तो हम आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा बुजुर्गों को यानी 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों लोगों को हर वर्ष ₹50000 तक में टैक्स की छूट दी जाती है यदि वह चाहे तो Saving Account के अलावा बैंक डिपॉजिट account और रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट के ब्याज को भी शामिल कर सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट से मिलने वाली सुविधाएं
यदि आप Zero Balance Account ओपन करवाते हैं तो आपको कई प्रकार की सुविधाएं बैंक द्वारा दी जाती हैं जो निम्नलिखित है।
#1. बिना पैसे के अकाउंट खुलना
हम आपको बता दें कि यदि आप zero balance का account ओपन करवाते हैं तो account ओपनिंग के समय आपको किसी भी प्रकार का पैसा जमा नहीं करना होता।
यदि आप अपने सुविधानुसार अपने अकाउंट में पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं लेकिन अकाउंट ओपन करवाने में आपको किसी भी प्रकार की राशि नहीं देनी होती।
#2. मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक नहीं
अकाउंट ओपन हो जाने के बाद बैंक द्वारा ऐसा कोई भी मानदंड नहीं है कि आपको अपने अकाउंट में मिनिमम balance रखना है आप चाहे तो अपने अकाउंट को zero भी कर सकते हैं और आप चाहें तो अपने अकाउंट में पैसे भी जमा कर सकते हैं साथ ही यदि आप इसमें zero balance कर देते हैं तो बैंक द्वारा आपसे किसी प्रकार की पेनल्टी नहीं ली जाती।
#3. कम डॉक्यूमेंट में खुलेगा अकाउंट
अभी आप zero balance account ओपन करवाना चाहते हैं तो बैंक द्वारा यह प्रावधान है कि आप सिर्फ और सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से यह अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं यदि आपके पास कोई अन्य डाक्यूमेंट्स नहीं है तो भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं जाएगी आप बेझिझक अपने अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।
#4. अपने खाते मे जमा पैसे पर बैंक द्वारा ब्याज मिलता है
कई लोग ऐसा सोचते हैं कि zero balance account में किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं लगती तो इसमें ब्याज भी नहीं मिलता होगा लेकिन हम आप सभी को बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक अपने zero balance account पर 2.70% ब्याज देती है।
सरकारी बैंक के अलावा कुछ प्राइवेट बैंक भी हैं जो zero balance account पर 6% सालाना ब्याज अपने सभी कस्टमरो को देती है।
#5. पासबुक और एटीएम कार्ड
जब आप किसी भी ब्रांच में zero balance account ओपन करवाते हैं तो बैंक द्वारा आपको पासबुक और एटीएम कार्ड भी मिलता है जो कि बिल्कुल मुफ्त में कस्टमर को दिया जाता है इसे प्राप्त करने में किसी प्रकार का पैसा नहीं देना होता।
#6. Internet Banking और Mobile Banking
यदि आपने zero balance का account ओपन करवा लिया है और आपको अकाउंट नंबर प्राप्त हो चुका है तो बैंक द्वारा आपको यह भी सुविधा दी जाती है कि आप चाहे तो अपने अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को भी जुड़वा सकते हैं।
खाता खोलते समय भी या फिर खाता खोलने के बाद भी इस सुविधा को आप उपयोग में ले सकते हैं जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
#7. Aadhar Card banking की सुविधा
जिस प्रकार आप अन्य अकाउंट में अपने का आधार कार्ड की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं साथ ही ट्रांसफर कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप zero balance account से भी अपने आधार कार्ड की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं यूपीआई ऐप की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
#8. Online shopping, recharge और bill भुगतान –
आप चाहे तो अपने zero balance account को उपयोग कर ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं इसकी सहायता से आप चाहे तो अपने मोबाइल रिचार्ज पानी का बिल बिजली का बिल जैसा रिचार्ज भी कर सकते हैं अपने कॉलेज स्कूल की फीस भी इसकी सहायता से जमा किया जा सकता है।
#9. जीरो बैलेंस अकाउंट लिमिटेशंस
क्योंकि zero balance account एक saving account है इसलिए इसके कुछ लिमिटेशंस भी हैं जो कि बैंक द्वारा जारी किए गए हैं जो कुछ इस प्रकार है।
- आप zero balance account से 1 महीने में ₹10000 से ज्यादा नहीं निकाल सकते यदि आप इससे ज्यादा निकलवाना चाहते हैं तो आपको बैंक जाकर अपने अकाउंट को सामान्य saving account में बदलवाना होगा।
- आप अपने account में 50,000 से ज्यादा रुपए नहीं रख सकते यदि आपको इससे ज्यादा balance रखना है तो आपको अपने account को सामान्य saving account में बदलवाना होगा।
- zero balance account में आप 1 साल में एक लाख से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते, यदि आपको इससे ज्यादा balance अपने अकाउंट में रखना है तो बैंक द्वारा पूर्ण केवाईसी कराई जाएगी और आपके zero balance खाते को सामान्य saving account में बदल दिया जाएगा तभी आप एक लाख से ज्यादा पैसे रख सकते हैं।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को बताया है साथ ही साथ आपको इससे संबंधित यह जानकारी भी दी है कि आप zero balance account को किस प्रकार खोल सकते हैं।
Zero balance account से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं साथ ही साथ यह लेख यदि आपके लिए महत्वपूर्ण और लाभदायक रहा हो तो आप इसे अपने अन्य सभी मित्रों तथा परिवार के सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें भी zero balance account से संबंधित संपूर्ण जानकारी हो सके।
Related Articles :-