दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की अपना Phone को Reset कैसे कैसे करें? अगर हां तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है यहाँ आपको Kisi Bhi Phone Ka Factory Reset Kaise Mare इसके बारे में जानकारी देने वाले है।
आज के समय में सभी नवजवान, बच्चे, बूढ़े स्मार्टफोन के अदि हो गए है मार्केट में कई पारकर के एंड्राइड फोन आ गए है जो कम दाम में ज्यादा काम कर रहे है हम जब भी एक नया एंड्राइड फोन लेते है तो उस फोन में डेटा नहीं होने के कारण काफी फ़ास्ट वर्क करता है।
लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है और हम उस फोन में फोटो, विडियो, Apps आदि डालने लगते है जब हम फोन में अनेक प्रकार के डेटा स्टोर करते है तो हमारा Phone Hang होने लगता है और स्लो वर्क करते है इसके अतिरिक्त अधिक डेटा स्टोर के वजह से हमारे मोबाइल में वायरस भी आ जाते है।
इस फोन को पुनः सही ढंग से नए फोन की तरह काम करने के लिए Mobile Reset करने की आवश्कता पड़ती है आज के समय में हर कोई थोडा सा मोबाइल में सॉफ्टवेयर प्रोब्लम आती है तो Phone Reset करने की सोचते है किसी भी फोन को रिसेट करने के बाद वह फोन अच्छी तरह से काम करने लगता है।
अगर आपका मोबाइल स्लो काम कर रहा है या हैंग हो रहा है और आप Apna Mobile Phone Reset Karna Hai लेकिन इसके लिए Mobile Reset करने का सही तरीका पता नहीं है तो आइये आपको हम आपको Phone Ko Reset Kaise Karte Hain इसके बारे में अच्छी जानकारी देने वाले है।
Mobile Phone Factory Reset क्या है?
मोबाइल फोन रिसीट फोन का एक ऐसा सेटिंग होता है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन के सभी डेटा डिलीट कर सकते है जिसके बाद आपका फोन बिलकुल नए फोन की तरह काम करने लगता है।
इसके अलावा फोन रिसेट करने के बाद आपके फोन में किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर समस्या, फोन हैंगिंग, फोन स्लो काम करना आदि चीजो से छुटकारा पा सकते है देखा जाये तो इसकी सबसे ज्यादा आवश्कयता जब फोन स्लो काम करने लगता है या फोन हैंग होंगे लगता है तब Phone Ko Reset करने की नौबत आती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Phone Factory Reset करने के बाद आपके फोन में पहले से मौजदू सभी Contacts, Apps, Photos, Videos आदि डेटा डिलीट डिलीट हो जाती है और फोन में पहले से पड़ा वायरस भी नष्ट हो जाते है।
आपको जानना जरुरी है की आपके फोन में कोई जरुरी डेटा है आप उन सभी डेटा का बैकअप लेना चाहते है जिससे फोन रिसेट करने के बाद आपके फोन का डेटा पुनः प्राप्त किया का सकें तो आइये पहले जानते है की अपने फोन का Backup कैसे लिया जाता है।
यह भी पढ़े - मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता करें
Phone को Reset कैसे करें?
अगर आप अपने फोन को रिसेट करने से पहले अपने फोन में पड़े पुराने डेटा का बैकअप ले लेता है तो आपका फोन रिसेट होने के बाद भी आप अपने डेटा को पुनः प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए आपको निचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. पहले आपको अपने फोन के Setting App को ओपन करना है।
Step-2. इसके आपको Account and backup का ऑप्शन चुनना है।
Step-3. फिर Backup and restore पर क्लिक करें।
Step-4. अब यह आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको अपना Backup एकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेल आईडी चुनना है।
Step-5. फिर Back up my data और Automatic restore के ऑप्शन को इनेबल कर देना है।
Step-6. उसके बाद बैकअप डेटा वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-7. अब यह आटोमेटिक आपके फोन का बैकअप लेता रहेंगा।
Step-8. अगर आपको मेनुवल बैकअप लेना है तो Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-9. अब यहां आपको Backup now का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब कुछ हो समय मे अपने गूगल ड्राइव में बैकअप ले पाएंगे।
Phone Ko Reset Kaise Kare
इस पोस्ट पोस्ट Phone को Reset करने का दो तरीका बताएँगे जिसमें पहला तरीका सेटिंग करके और हार्ड रिसेट करके दोनों तरीका काफी आसान है आपको जो तरीका आपको अच्छा लगे उसे फॉलो करके आप आसानी से किसी भी स्मार्टफोन को रिसेट कर सकते है।
Phone को Reset कैसे करें (Setting से)
आइये पहले सेटिंग के माध्यम से फोन का फक्ट्री रिसेट करना सीखते है जिसके आसान स्टेप्स निचे बताया गया है
Step-1. सबसे पहले आपको अपने फोन के Setting App को ओपन कर करना है।
Step-2. फिर General management के ऑप्शन में जाना है।
Step-3. अब आपको Reset का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपको कई सारें ऑप्शन दिखने को मिलेंगे आपको Factory data reset के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके फोन में जितने भी ईमेल एकाउंट लॉग इन होगा सब दिख जायेगा साथ ही फेसबुक, व्हात्सप्प, मसेंजर आदि एकाउंट देखने को मिलेंगे।
Step-6. अपने फोन को Reset करने के लिए निचे ब्लू रंग के Reset के बटन पर क्लिक करें।
Step-7. इसके बाद आपसे आपके फोन का लॉक पूछा जाएगा आपका अपना स्क्रीन लॉक डालना है।
इतना करने के बाद आपका फोन रिसेट यानि फार्मेट होने शुरू हो जाएगा इसके आपके मोबाइल फोन के डेटा के अनुसार समय लग सकता है।
अगर आपके फोन में ज्यादा डेटा है तो थोडा ज्यादा समय लग सकता है आपको इन्तेजार करना होगा कुछ समय बाद आपका फोन रिस्टार्ट हो जायेगा आपको इसके बाद फोन में ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर ओपन कर ले।
Phone Lock होने पर Hard Reset कैसे करें?
बहुत बार ऐसे होता है की हम अपने फोन के स्क्रीन लॉक का पासवर्ड भूल जाते है और जिससे फोन में किसी भी तरह के कार्य नहीं कर पाते है फिर घबडा जाते है और सोचते है की अब Mobile का Screen Lock कैसे तोड़े तो हम आपको बता दे की आपको घबड़ाने की जरूरत नहीं है।
किसी भी स्मार्टफोन का लॉक तोड़ने के लिए उस फोन को हार्ड रिसेट करना होगा जिसके बाद आटोमेटिक लॉक टूट जायेगा आइये हम आपको बताते की किसी भी Phone Ko Hard Reset Kaise Kiya Jata Hai इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने फोन को Switch off करें।
Step-2. फिर Volume up + Power बटन कम से कम 10 सेकण्ड तक एक साथ दबाये।
नोट:अगर आप सैमसंग का मोबाइल इस्तेमला करते है तो Volume Up + Home + Power एक साथ दबाये।
Step-3. अब अब आपके फोन के स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे।
Step-4. अब आपको Volume Down के माध्यम से Wipe Data/Factory Reset के ऑप्शन पर जाकर पॉवर बटन को प्रेस कर दें।
Step-5. अब आपको Yes delete all data के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-5. अब अंत में Reboot System Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इतना करने के बाद आपका फोन रिस्टार्ट हो जाएगा।
Mobile को Reset करने के बाद चालू कैसे करें?
बहुत सारे लोगो को अपने मोबाइल फोन रिसेट करने के बाद उसे चालू कैसे करना है इसके बारे में पता नहीं होता है अगर आप भी उसमे से एक है तो आइये इसके बारे में जानते है।
Step-1. अपने मोबाइल को रिसेट करने के बाद आपका फोन जब रीस्टार्ट होगा तब आपको सबसे पहले आपको अपना Country चुनना होगा और निचे Next के आइकॉन पर क्लीक करें।
Step-2. फिर आपको Term & Conditions को Accept करना होगा।
Step-3. उसके बाद बाकि सभी सेटिंग को Skip करते रहे है।
इतना करने के बाद आपका मोबाइल ओपन को जाएगा और एक नया मोबाइल की तरह दिखने लगेगा आपके फोन में जितने भी सॉफ्टवेयर से जुडी समस्या होगी बहुत कुछ आटोमेटिक ठीक हो जाएगी।
Mobile Reset करने के फायदे
अपने सिख लिए होगा की मोबाइल को रिसेट कैसे किया जाता है आइये अब जानते है की Mobile Phone को Reset करने के फायदे क्या है।
- पहले के अपेक्षा आपके मोबाइल की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है।
- आपके मोबाइल फोन का पुराने वियारस डिलीट हो जाते है
- अगर आपका मोबाइल हैंग करता है तो रिसेट करने के बाद आपका फोन काफी कम हैंग करेंगा।
- अगर आपने अपने फोन में कुछ गलत सेटिंग कर दिया है और आपको पता नहीं है की इसे कैसे ठीक किया जाये तो रिसेट करने के बाद सभी सेटिंग नए फोन की तरह हो जाती है।
Mobile Reset करने के नुकसान
अगर आप समझ रहे है की अपने Mobile को Reset करने से केवल फायदे है तो आप सायद गलत है इससे आपके पुराने डेटा डिलीट हो जाते है अगर आपने अपने फोन का बैकअप ले रखा है तो तब तो कोई बात है अगर नहीं लिया है तो आपके फोन के कई सारे डेटा डिलीट हो जाते है जिनका नाम निचे निम्नलिखित है।
- All Third Party Download Apps
- Save All Phone Contacts
- Your Google Accounts & Gmail id
- Photos, Videos and All Store Phone Data
Phone Factory Reset Kaise Mare
FAQ
Q : Redmi Phone को Reset कैसे करें?
Ans : अगर आप रेड्मी का मोबाइल यूज करते है और उसको रिसेट करना चाहते है तो आपको Settings>Additional settings>Factory reset के ऑप्शन में आने के बाद आपको निचे Erase all data का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपने रेड्मी मोबाइल को रिसेट कर सकते है।
Q : Oppo Phone को Reset कैसे करें?
Ans : ओप्पो फोन को रिसेट करने के लिए Settings>Additional settings>Back up and reset>Erase all data (factory reset) इतना स्टेप को फॉलो करके के बाद आपको फ़ोन रिसेट करने का कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप अपने हिसाब से चुन लें उसके बाद आपका फोन रिसेट हो जायेगा।
Q : सैमसंग फोन को रिसेट कैसे करें?
Ans : सैमसंग का का मोबाइल रिसेट करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा Settings>General management>Reset>Factory data reset>Reset>Screen Lock इसके बाद आपका सैमसंग का मोबाइल रिसेट हो जायेगा।
Conclusion
किसी भी स्मार्टफोन को Reset करने की एक न एक दिन नौबत आ ही जाती है अगर आप भी एक एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते है तो आपको पता होना चाहिए की Android Phone Ko Reset Kaise Kiya Jata Hai इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
अब तो आप समझ गए होंगे कि किसी भी Phone को Reset कैसे करें? इसके बारे में इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मिडिया पर जरुर Share करे।
यह भी पढ़े - मोबाइल में अपने सभी कॉन्टेक्ट्स Backup कैसे लें